60+रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी | Love Shayari In Hindi For Girlfriend

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए है ऐसे कुछ बेहतरीन Love Shayari In Hindi For Girlfriend जिसे आप अपनी Girlfriend को भेज कर अपने प्यार का एहसास दिला सकते है, अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते है तो ज़रूर उन्हें समय-समय पर रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी  भेजते रहिये ताकि उन्हें लगे की आप उन्हें बहुत चाहते है,

प्यार एक बहुत ही अनमोल ऐहसास है, आज कल बहुत ही नसीब वालो को ही सच्चा प्यार और उस प्यार के feeling को समझने वाला मिलते है, अगर आपका प्यार सच्चा है तो आप बहुत नसीब वाले है जो ऐसा प्यार पाए है,

दोस्तों अगर आप भी अपनी गर्लफ्रैंड के लिए रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड खोज रहे है तो आपके लिए हम लाए है कुछ बेहतरीन शायरी जिसे आप अपनी गर्लफ्रैंड को भेज सकते है

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

 ❝ नहीं चाहिए आपसे कोई तोहफा हमे
बस हर बार गिफ्ट में अपनी एक
मुस्कुराहट दे देना ❜❜

❝ आपका चेहरा इतना प्यारा लगता है
की आपके आगे चाँद भी
पुराना लगता है ❜❜

❝ ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं इन
पलों को में समेट लूं ❜❜

❝ बस एक दुआ है खुदा से
तुम हमेशा मेरी ज़िन्दगी
में रहो ❜❜

❝ इज़हार से नहीं इंतज़ार से पता
चलता है मोहब्बत कितनी
गहरी है ❜❜

❝ लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आँखों ने तो कुछ और
कहा है मुझ से ❜❜

 ❝ लबों को लबों से तू टकरा जाने दे
दो तन्हा जिस्मो को सनम आज
एक हो जाने दे ❜❜

❝ अगले जन्म में भी इश्क हो
तो सिर्फ तुमसे
ही हो ❜❜

Love Shayari in Hindi For Girlfriend With image

❝ जिंदगी में नए लोग तुम्हे हर दम मिलेंगे, ऐतबार जरा
सोच के करना जरुरी नहीं हर मोड़
पर हम ही मिलेंगे ❜❜

❝ आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता
आपके बिन अपना ख्याल
रखा करो जान ❜❜

❝ तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान
क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही
तोह मेरीजान बस्ती है ❜❜

❝ कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर
हुकूमत है तुम्हारी ❜❜

❝ अभी से ही मुझे तुमसे इतना इश्क़ है,
ना जाने आगे चलकर
कितना होगा ❜❜

 ❝ हमेशा पूछते तो आखिर इतनी मोहब्बत क्यों करते हो
लो आज बता देता हुक्योकि हमे कभी
इतनी मोहब्बत मिली ही नहीं ❜❜

❝ आंखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूं
आज तुझ बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूं
तोड़ कर हदे में आज सारीअपना
तुझ को बनाना चाहता हूं ❜❜

❝ नींद चुराकर पूछते है सोते क्यों नहीं
अगर इतनी ही फिक्र है तो आप
हमारे होते क्यों नहीं ❜❜

❝ खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज
अच्छी लगती है ❜❜

❝ गुस्सा करने के बाद भी Care करना
यही तो होता है सच्चा प्यार ❜❜

❝ हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो
भटके हुए मुसाफिर को चांदनी रात की
तरह मिला करो ❜❜

❝ ज्यादा दिमाग पर जोर मत डाल पगली
क्योकि मै दिल मै आता हु
दिमाग में नहीं ❜❜

❝ पता नहीं कितना प्यार हो गया है
तुमसे नाराज होने पर भी तुम्हारी
बहुत याद आती है ❜❜

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

❝ उसने पुछा के सबसे ज्यादा क्या पसन्द है तुम्हे
हम बहुत देर तक उसे देखते रहे के
शायद वो समझ जाये ❜❜

❝ शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी
होंठो की हंसी में कभी आँखों
के पानी में ❜❜

Love shayari in Hindi for girlfriend

❝ कागज पे तो अदालत चलती है
हमने तो तेरी आँखों के फैसले
मंजूर किये ❜❜

❝ ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे
मगर सुकून भी उसी की बाहों
में मिलता है ❜❜

❝ तू दूर सही मजबूर सही, पर याद तुम्हारी आती है
तुम नाम यहाँ पर लेते हो आवाज
यहाँ तक आती है ❜❜

❝ मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान से
हमें मालूम ही नही ❜❜

❝ तेरे इश्क में मैं इस तरह नीलाम हो जोऊ
आखरी हो मेरी बोली और मैं तेरे
नाम हो जाऊ ❜❜

❝ चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो ❜❜

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

 ❝ तुझसे ही हर सुबह हो मेरी तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे की हर
सांस में सिर्फ तेरा ही नाम ❜❜

❝ प्यार तो बड़ा छोटा सा शब्द हैं
मेरी तो धड़कन बस्ती
हैं आप में ❜❜

❝ कैसे बताए उन्हें कि उनसे प्यार तो
बहुत होता है बस इकरार
नहीं होता है ❜❜

❝ ए ऊपर वाले अब तो बना दे मुझे उसका
या ले ले, ये सासे मेरी मैं दूर रहू उससे
अब न रही इतनी हिम्मत मेरी ❜❜

❝ मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो
मोहब्बत बनकर ❜❜

❝ सुना है की रेत पर चलने से तुम बहक जाते हो,
कहो तो अबके ज़मीन की
धूल ही बन जाऊं ❜❜

❝ ज़िन्दगी बहुत खुबसूरत हैं मुझे कभी यकीन ही नहीं हुआ
आज तुम्हे पाकर लगता हैं जैसे आज ही
इस दुनिया को समझा ❜❜

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

❝ चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब
साथ में ठीक करते है ❜❜

❝ अहसास की जमीं को अपनी जगह पे रखना
अपना भी ख्याल रखना मेरा
भी ख्याल रखना ❜❜

Love Shayari In Hindi For Girlfriend 

❝ एक दिन हम दोनों भी बदल जायेंगे
आज GF BF  हैं कल husband
wife बन जायेंगे ❜❜

❝ मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने
ख़ुदा के सामने ❜❜

❝ में तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हूँ
बस इसी तरह ज़िंदगी को
जीने चाहता हूँ ❜❜

❝ कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर
भी हमीं पे थी ❜❜

❝ हमे नही था मालूम कि मोहब्बत भी क्या चीज है
एक दिन तुम हमे मिल गए मोहब्बत ही
जिंदगी बन गई ❜❜

❝ पगली तू बात करने का मौका तो दे,
कसम से कहता हूँ, रूला देंगे तुझें
तेरे ही सितम गिनाते गिनाते ❜❜

❝ सुबह शाम तुझें याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम ❜❜

❝ पहली बार चाहा है हमने किसी को,
चाह कर भी कभी हमसे दूर
मत होना ❜❜

❝ बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तूझे
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी
दुनिया है ❜❜

❝ तुमसे प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं चला
पर हमेशा तुमसे ही रहेगा ये
तुमसे वादा है ❜❜

❝ मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर,
वो मुस्कुरा कर बोले, और तुम्हें
आता ही क्या है ❜❜

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

❝ क्या बताऊँ तुम्हें मेरा प्यार कैसा है
चाँद जैसा नही वो चाँद
उसके जैसा है ❜❜

❝ छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहीं ये कैसी
मोहब्बत है उनकी गैर भी नहीं कहते हमें और
अपना मानते भी नहीं ❜❜

❝ हजारों चेहरों में एक तुम ही दिल को अच्छे लगे
वरना ना तो चाहत की कमी थीऔर ना
ही चाहने वालो की ❜❜

❝ किसी को नजरों में न बसाओ क्योंकि नज़रो में सिर्फ
सपने बसते हैं बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं ❜❜

❝ दिल में दस्तक़ देती हैं तेरी यादें हर रोज़,
एक वही हैं जो हमसे क़भी खफ़ा
नही होती ❜❜

❝ कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की,
हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की
नही होती ❜❜

❝ मुझे देख कर आसमान के तारे भी मेरी तरफ गुस्से से
देख रहे है और पूछ रहे है “हमारा एक तारा
तुम्हारे पास कैसे ❜❜

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

 ❝ Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए।
सच्चा हो तो जिंदगी बन जाती है और,
झूठा हो तो Experience मिल
जाता है ❜❜

❝ ना जाने इतना प्यार कहां से आया है तुम्हारे लिए कि
मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे
रूठ जाता है ❜❜

Shayari for gf in Hindi

❝ साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर प्यार अगर
दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर कितने भी
काँटे क्यों ना हों राहों में आवाज़ अगर दिल
से दोगे तो आएंगे ज़रूर ❜❜

❝ हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे आपकी हर बात पर
ऐतबार कर लेंगे बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे ❜❜

❝ अगर जिंदगी दोबारा मिली तो अगली बार तूझे
अपने नसीब में लिखवा कर
आयेंगे ❜❜

❝ बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे ये माना हमने पर,
कोई तुम्हारीं नफ़रत से भी मोहब्बत
करे तो कहना हमे ❜❜

❝ अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी
हशीन शाम के साथ ❜❜

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

 ❝ कभी Time  मिले तो सोचना
एक लापरवाह लड़का क्यों
तेरी परवाह करता था ❜❜

❝ रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी,
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में
चुप करवाने वाला हो ❜❜

Love shayari in Hindi for girlfriend

❝ तुम्हारीं हर अदा का आईना आपसे है
हमारी हर मंज़िल का रास्ता आपसे है
कभी ना दूर होना हमारी जिंदगी से
हमारी हर ख़ुशी का वास्ता आपसे है ❜❜

❝ जो वक़्त तेरे साथ में बिताते थे आज तेरी याद में बिताते है,
ये मत समझना हम भूल गये तुम्हें फर्क सिर्फ इतना है
जो वक़्त हँस के बिताते थे आज रोके बिताते है ❜❜

❝ आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझें बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर आज मैं सारी हदे तुझें अपना
बना लेना चाहता हूँ ❜❜

❝ तुम मेरी ज़िन्दगी की वो कमी हो
जो तुम्हे न पाने पर ज़िन्दगी
भर रहेगी ❜❜

❝ तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी
बताओ यार इश्क करते हो या
इलाज करते हो ❜❜

❝ आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी ❜❜

❝ प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई दो दिलों
की धड़कन में एक बात नज़र आई दिल तो
उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई ❜❜

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

 ❝ दिल में है जो बात होंठों पे आने दे
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे ❜❜

❝ एक तो तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाक़ात याद आएगी ❜❜

❝ आँखों से सवाल पूछना किसने सिखाया तुमको
मुस्कुरा कर मार देना किसने सिखाया तुमको
मन तो करता है तुम्हें सामने बिठा कर रखूँ,
उसने इतना प्यारा क्यों बनाया तुमको ❜❜

❝ मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता।
वैसे तो लोग मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आपकी तरह अनमोल
नहीं होता ❜❜

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

❝ कितना अधूरा लगता है तब
जब बादल हो पर बारिश ना हो जब
जिंदगी हो पर प्यार ना हो जब आँखें
हो पर ख़्वाब ना हो और जब कोई
अपना हो पर साथ ना हो ❜❜

❝ इस दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदो को पार कर जाएंगे,
वादा है दिल बनकर तुम मेरे सीने में धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आपके दिल में उतर जाएंगे ❜❜

दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी – Love Shayari In Hindi For Girlfriend ज़रूर पसंद आया होगा, अगर आपके दिल में भी अपने  Girlfriend के लिए कोई शायरी है तो उसे Comment में ज़रूर लिखे हमे भी बहुत ख़ुशी होगी, और इस पोस्ट को भी अपने Girlfriend को भेज सकते है .

Leave a Comment