जिंदगी पर कविताएँ : Poetry On Zindagi In Hindi

दोस्तों आज की इस पोस्ट Poetry On Zindagi In Hindi में आपको जिंदगी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण लाइन पढ़ने को मिलेगा जिसे Rashi Garg Ji ने नॉएडा से भेजी है जो की बहुत ही खुबसूरत website चलाती है जिस पर वे जिंदगी से जुड़ी अच्छी अच्छी thought शेयर करती है आप चाहे तो उनकी वेबसाइट sheroshayari73.in के पोस्ट देख सकते है उनकी वेबसाइट पर जाकर.

जिंदगी पर कविताएँ : Poetry On Zindagi In Hindi n  

 
Poetry On Zindagi In Hindi
सबकी जिन्दगी बहुत ही मूल्यवान है और अपना जीवन ऐसे जीयो की एकदम सार्थक बन जाये ।
यह कहा जाता है कि हमारे अच्छे कर्म होंगे तो हमे स्वर्ग मिलेगा, और हमारे अगले जन्म का
स्वरुप हमारे पिछले वाले के कर्मो के हिसाब से होता है। जिसको मनुष्य के रूप में जीवन मिला है,
यह माना जाता है कि उसके पिछले जन्म के कर्म काफी उम्दा होंगे।
 
हलांकि बहुत से लोग यह भी मानते है कि एक जन्म के कर्मो का फल उसी जन्म में मिल जाता है।
चाहे जो कुछ भी हो जीवन बहुत ही कीमती है। अगर ऐसा न होता तो कोई भी कई कई साल
जिंदगी जीने की कामना नहीं करता। ज़िन्दगी लम्बी होने के साथ साथ बड़ी भी होनी चाहिये,
क्यूँकि इसको अच्छे से जीना होता है, ऐसे ही काटना नहीं होता ।
 
जीवन के बारे जो उससे अलग नहीं की जा सकती वो है अस्तित्व। इसके बिना तो जीवन किसी
भी हाल में नहीं हो सकता। किसी को यह अस्तित्व जुटाना बहुत ही आसान होता हे, किसी के लिए
थोड़ा मुश्किल तो किसी के लिए काफी कठिन। लेकिन कुछ भी हो प्रयास और मेहनत सबको
करनी चाहिए।
 
और उससे ही हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते है। साथ में अपना दिमाग भी लगाना होता
है । ऐसे कई लोग जिन्हे अच्छी तालीम नहीं मिल पाती, लेकिन फिर भी वो अपने अथक प्रयास
से आगे बढ़ सकते है। यहाँ पर हम उदहारण देना चाहेंगे लता मंगेशकर जी, भारत की स्वर
कोकिला होने के साथ साथ, उनके पास छह डॉक्टरेट डिग्रियां थी। वो विद्यालय नही जा पायी
फिर भी। उन्हें हिंदी के अलावा मराठी, संस्कृत, बांग्ला और उर्दु भाषा का भी ज्ञान था। तो इंसान
चाहे तो क्या नहीं कर सकता, बस इच्छाशक्ति होनी चाहिए।
 
अस्तित्व के अलावा हम कह सकते हे जो दूसरी चीज आवयश्क वो है आशावादी रहना। जैसे रात
के अन्धकार के बाद दिन का प्रकाश देखने को मिलेगा, वैसे ही अगर आज अगर हम असफल हो
गये, तो इसका मतलब यह नहीं की जीवन में कभी सफल नहीं हो पायेंगे। असफलता भी सफलता
की और ले जाती है अगर हम अपनी कमियों को सुधार ले। अस्तित्व और आशा दोनों ही काफी
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हे एक इंसान के जीवन में। और अस्तित्व के लिए तो रोटी, कपड़ा
और मकान यह बहुत ही आवयश्क है। इनके बिना तो जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
अपने जीवन के स्तर को बेहतर करने के लिए जो भी हम करे उसमे हमे हमेशा आशावादी रहने
की कोशिश करनी चाहिए।
 
सबके जीवन का उद्देश्य अलग अलग हो सकता है और वह ज़िन्दगी की किस अवस्था पर है इस पर
भी निर्भर करता है। एक बच्चे के लिए अपनी क्लास में अच्छी रैंक लाना या बढ़िया मार्क्स लाके
अपने माता पिता और शिक्षक का दिल जीतना हो सकता है। एक युवती या युवक के लिए अच्छी
तन्खाव वाली नौकरी या बिज़नेस को ऊंचाइयों तक ले जाना की कामना हो सकती हे।
 
एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के लिए प्रमोशन मिलना या अपने बिज़नेस को टॉप टेन तक ले जाने
की खावईश हो सकती है। एक बूढ़े व्यक्ति के लिए अपने परिवार के साथ अच्छे से समय बिताने
की इच्छा जागृत होती हे।
 
सब अपने अपने नजरिए या दृष्टिकोण से इस जीवन को देखते है। कोई थोड़े में भी खुश रहना
जानता हे तो कोई बाहुल्य में भी प्रसन्न नहीं होता। एक दूसरे के प्रकरण या प्रसंग में सही या गलत
ठहराना काफी मुश्किल है और यह व्यक्तिगत भी होता है।
 
मनुष्य एक समाजिक प्राणी है और वह उसे नजरअंदाज़ नहीं कर सकता। इसलिए यह काफी
अच्छा है की हम दूसरे के नजरिए का भी ध्यान रखे और अगर समर्थ हे तो सहायता भी करे।
अच्छे कर्म का फल जरूर मिलता है।
 
अनुभव भी हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा हैं और यह हमे इस लम्बी ज़िन्दगी की हर स्टेज पर
मिलता है । हरेक तरह का एक्सपीरियंस या अनुभव लेना बहुत जरुरी होता हे , अगर इसमें हमे
व्यावहारिक ज्ञान लेना है।
 
सब कुछ किताबों से पढ़कर नहीं सीखा जा सकता । असलियत में यह हमारे पुरे जीवन का
मार्गदर्शक बन सकता है और हमे कोशिश करनी चाहिए कि अपनी पिछली गलतियों को न
दोहराये। अनुभव लेने का असली तत्व तो जभी हे जब हम उससे कुछ सीखे अन्यथा नहीं।
 
तजुर्बा बेहद ही महत्वपूर्ण होता हे और जो किसी के लिए अपने जीवन का अर्थ और उद्देश्य की
तरफ बढ़ने में मदद कर सकता है । यह वैसे होते कई तरह के है। और हर तरह का अनुभव व्यक्ति
के जीवन को देखने के नजरिए को भी बदल सकता हे । इस प्रकार, ऐसा कोई एक तरीका नहीं हो
सकता जिससे इन्सान का ज़िन्दगी जीने का अंदाज़ हमेशा एक जैसा ही रहे।
 
हमे जीवन में हर तरह का अनुभव होना चाहिए सुख को महसूस वो ही कर सकता है जिसने दुःख
सहा हो। अगर आसानी से मंज़िल तक पहुँच जाओ बिना चुनौतियों से लड़े, तो कुछ मजा नहीं
 
आता, नाही उसका मोल हमे पता लगता हैं। हमे अपने हुनर या क्षमता का भी पता लगता है, जब
हम मुश्किलों से लड़ते हे।
 
अनुभव से भी हम काफी कुछ सीख सकते है, और एक बात सीखने की कोई उम्र नहीं होती। बस
इंसान में जज्बा होना चाहिए सीखने का।
 
जीवन एक काफी लम्बी यात्रा या सफर हे , यह तो निरंतर चलता ही रहेगा जब तक हम है।
हमे अगर प्रेरित होना हे तो हम महान लोगो की आत्मकथा और जीवनी भी पढ़ सकते हे।
उदहारण अगर आप ढूंढेंगे तो आपको काफी इंटरनेट पर भी मिल जायेंगे।
 
तो हम यह कह सकते है कि –
बिना अस्तित्व के जीवन नहीं हो सकता
जीवन अविरल है जो कभी रुकता नहीं यह तो निरंतर बहता ही रहता है
जीवन में अगर आप आशावादी रहे तो आपका काम में मन लगेगा
जीवन में सुख दुःख लगा रहता है
 
अनुभव अक्सर व्यक्ति की ज़िन्दगी का प्रारूप होते हे
समय बीतने के साथ साथ ही जीवन के अर्थ और उद्देश्य बदल जाते हैं।
जीवन अमूल्य हे और वक़्त बड़ा बलवान होता हे
कोई अगर चाहे और प्रयास करे तो अपना वक़्त बदल सकता हे
जिंदगी हर किसी के लिए और हमेशा एक जैसी नहीं होता, पर हमे खुशमिज़ाज़ रहना चाहिए
 
जिंदगी नयाब तो हे और इससे बढ़कर कुछ नहीं होता , लेकिन इसे बेहतर और एक अच्छा जीवन
स्तर देने के लिए मेहनत भी करनी पड़ती हे । इसमें बहुत सारी कठनाईयो से भी गुजरना होता
है आये दिन । लेकिन अगर हमे साहस है तो हम इनका मुकाबला कर सकते है डटकर। इसमें
हमारी परख भी होती हे कि हम ये सभी समस्याएं और ज्यादा मजबूत बना के रखती है।
 
कोई भी इंसान ऐसा नहीं हे जिसने आगे बढ़ने के लिए समस्याओं का सामना न किया हो।
जीवन में ख़ुशी का मौका आता है तो दुःख भी है। आराम हे तो कष्ट भी है। यह जिन्दगी है इसमें
 
हर रंग देखने को मिलता है। जिंदगी में कई तरह के रास्ते होते हे , पर हमे किस समय पर
कौनसा रास्ता चुनना चाहिए यह पता होना चाहिए और सही का ही चुनाव करे । जीवन
अनिशिचताओं से भरा हुआ हे और हमे खुद को इसके लिए तैयार करना होता हे। विपरीत
हालातो में हिम्मत रखे वो वक़्त भी गुजर ही जायेगा
 
इसमें कोई शक नहीं है कि जीवन बहुत ही सूंदर हे और इसे हर्षोउल्लास के साथ जिए तो बहुत
अच्छा रहता है हालाँकि आपको विपरीत परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करने के लिए
हमेशा तैयार रहना चाहिए ज़िन्दगी पर कभी कभी ऐसे मोड़ आते जब हमे समझ नहीं आता की
आगे अब आगे क्या करे । ऐसे में हमारे विवेक और कौशल का परीक्षण होता हे कि सही को
चुने और काम भी बन जाए ।यह भी हमारी ज़िन्दगी का एक हिस्सा है।
 
दुनिया में हर तरह के लोग होते हे और अगर जीना हे तो उनका सामना भी करना पड़ता है।
कुछ लोग दिल के साफ़ होते हे और वो आपकी कमियां आपको बताएंगे न कि किसी और के
सामने उसका मज़ाक बनायेंगे। वैसे उनका व्यवहार अच्छा होता हे। लोगो के साथ आप भी
अच्छा व्यवहार करे जब तक कि वो आपका नुक्सान न करे। हो सकता हे इससे कोई बदल जाए।
 
इस ज़िन्दगी में कई रंग देखने को मिलते हे। गम हे तो ख़ुशी भी हे, उत्साह हे तो डर भी हे, क्रोध
हे तो सुख, शांति भी हे। यह सब भावनाये है। और यह हमारा मार्गदर्शन भी करती है, अगर हम
उसे इसके रूप में देखे।
 
यह कहकर मत बैठो कि मुझसे यह नहीं होगा या लोग क्या कहेंगे। लोगो के कहने की परवाह
मत करो। और अगर वो सही कह रह हे तो उस पर अमल भी करो। हो सकता हे आप उससे
मशहूर भी हो जाओ। यह जिंदगी कभी भी स्थिर नहीं रहती वैसे ही लोग आते हे और चले जाते
हे।
 
और अपनी ज़िन्दगी से प्यार करो, याद रखो कि मनुष्य जीवन ही काफी भाग्यशाली को ही
मिलता हे। अपनी अतीत की परछाई अपने वर्तमान पर मत पड़ने दो, उससे सीखो जरूर।
वर्तमान में कर लो अच्छे से मेहनत ताकि भविष्य आपका संवर जाए। अगर आप काबिल हे तो
दूसरे की मदद जरूर करे इसका आपको एक दिन पुण्य जरूर मिलता है।
 
प्रयास करते रहो, कदम कदम पर कुछ नया सीखने की कोशिश करो। खुद को तरोताज़ा महसूस
करने के लिए थोड़े समय के लिए अपने शौक को भी पूरा करे और उसमे जैसे चाहें अपना जीवन
जियें। इसमें आप एंटरटेनमेंट के लिए जो आपका दिल करे वो करे, जैसे कोई कॉमेडी मूवी देखे,
 
डांस करे, ताश खेले इत्यादि। बहुत सारी मस्ती करे खेले, कूदे चाहे तो बच्चे भी बन जाए। जो भी
आपका शौक हो उसको पूरा करने में भी थोड़ा वक़्त दे। इससे आपका मन काम में भी लगा
रहेगा ।
 
ज़िन्दगी सिर्फ एक ही बार मिलती है, इसलिए इसे जिये जी भर, जीने के अंदाज़ को सीखिए तो
इससे आप हमेशा खुशमिज़ाज़ रह सकते है। और एक बात ध्यान रखिए कि सबको सबकुछ नहीं
मिलता, यानी कि परिपूर्ण जहाँ नसीब नहीं होता। हो सकता है जो आपके पास हो, वो और
किसी की तमन्ना हो सकती है। उससे खुश रहिए जो आपके पास है। हां आगे बढ़ने के लिए इससे
बेहतर बनाने की कोशिश जरूर करिये।
 
अपने लक्ष्य पर डटे रहो, हार मत मानो, और खुद पर भरोसा रखो कि एक दिन अपने सपने को
जरूर सच करोगे। ज़िन्दगी चाहे आपको कैसे भी रंग दिखाये, हमेशा मुस्कराते रहिये । इससे
आपकी चाहे जो भी परिस्थिति हो आप हमेशा खुश रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top