70+ गम शायरी हिंदी | Gam Shayari In Hindi

Gam Shayari In Hindi दोस्तों दुनिया में ऐसा कोई भी इन्सान नहीं होगा जिसे कभी गम न हुआ हो, अक्सर लोग प्यार में धोखा खाने के बाद गम में चले जाते है उस वक्त लोग बस  Gam Shayari In Hindi पढ़ना पसंद करते है ,

दोस्त अगर आप भी गम में है तो हम आपके लिए लाए है कुछ ऐसे गम शायरी हिंदी जिसे पढ़ कर आपको थोड़ा सकून मिलेगा और जिंदगी भी कुछ बदल जायेगी , दोस्तों इन गम भरी शायरी को आप अपनी गर्लफ्रेंड को भी भेज सकते है और अपने दर्द का  ऐसास दिला सकते है ,

गम शायरी हिंदी – Gam Shayari In Hindi

❝ लोग कहते है हम  मुस्कुराते बहुत है
और हम थक गए दर्द छुपाते
छुपाते ❜❜
❝ दर्द बनकर समा गया कोई
दिल में काँटे चुभा गया
कोई ❜❜❝ जो इलजाम रह गया हो
वो मेरे कफन पर
लिख देना ❜❜

❝ लग गयी आग उस आशियाने
में जिसमें तू कभी
रहती थी ❜❜

❝ कौन कहता है नफ़रतों में दर्द है मोहसिन
कुछ मोहब्बतें भी बड़ी
दर्दनाक होती है ❜❜

Gam Shayari In Hindi

  ❝ नसीहत अच्छी देती है दुनिया
अगर दर्द किसी ग़ैर
का हो ❜❜

❝ ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते
चमन होती अगर दुनिया तो वीराने
कहाँ जाते  ❜❜

❝ किसी ने जैसे कसम खाई हो सताने की
हमीं पे खत्म हैं सब गर्दिशे
जमाने की ❜❜

❝ जब तक अपने दिल मे उनका गम
रहा हसरतो का रात दिन
मातम रहा  ❜❜

❝ कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल
की होती है ❜❜

❝ मैं तो बस ज़िंदगी से डरता हूं
मौत तो एक बार
मारेगी ❜❜

❝ गम खुद ही ख़ुशी में बदल जाएगा
सिर्फ मुश्कुराने की आदत
डालो ❜❜

गम शायरी दो लाइन

❝ लूट लेते है अपने ही वरना गैरो को क्या पता
इस दिल की दीवार कमज़ोर
कहाँ है ❜❜

❝ यह गम के दिन भी गुजर जायेंगे यूं ही
जैसे वह राहतों के जमाने
गुजर गए ❜❜

❝ दिल मेंगम होंठोपर हँसीरखते है
खुद सेही खुदको अजनबी
रखते है ❜❜

Gam Ki Shayari

❝ पासजब तकवो रहेदर्द थमारहता है
फैलताजाता हैफिर आँखके
काजल की तरह ❜❜

❝ ज़हर देता है कोई, कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द
बढ़ा देता है ❜❜

❝ दिल के दर्द को चेहरे से ज़ाहिर न होने दिया
यही मेरे जीने का अंदाज़
बन गया ❜❜

❝ नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना
समझ कर ❜❜

❝ नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना
समझ कर ❜❜

Gam Bhari Shayari

❝ इंसान की खामोशी ही काफ़ी है
ये बताने के लिये की वो अंदर
से टूट चुका है ❜❜

Gam Shayari In Hindi

  ❝ इंसान की खामोशी ही काफ़ी है
ये बताने के लिये की वो अंदर
से टूट चुका है ❜❜

❝ हर दफा दफ़न करता हू खुद में तुझे
हर दफा ज़िंदा होकर सताती
है तू मुझे ❜❜

Gam Wali Shayari

❝ आज कल मेरी कमी भी उसे सताती नहीं
लगता है किसी और ने पूरी
करदी है ❜❜

❝ मेरे गम ने होश उनके भी खो दिए
वो समझाते समझाते खुद
ही रो दिए ❜❜

❝ वो किसी की याद कर मुस्कुराया था उधर
मैं नादान ये समझा कि वो
मेरा हुआ ❜❜

❝ चाहा था मुक़म्मल हो मेरे गम की कहानी
मैं लिख न सका कुछ भी तेरे
नाम से आगे ❜❜

❝ मेरी हर शायरी मेरे दर्द को करेगी बंया ए गम
तुम्हारी आँख ना भर जाएँ, कहीं
पढ़ते पढ़ते ❜❜

❝ दुआ करना दम भी उसी तरह निकले
जिस तरह तेरे दिल से
हम निकले ❜❜

Gam Shayari In Hindi

  ❝ जा और कोई दुनिया तलाश कर
ऐ इश्क़ में तो अब तेरे
क़ाबिल नहीं रहे ❜❜

❝ खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए
ये सोचकर की कोई अपना
होता तो रोने ना देता ❜❜

❝ मस्लहत के धागों ने होंठ सी दिए मेरे
वर्ना अपने टूटने का किस को
ग़म नहीं होता ❜❜

❝ मैंने सहा है गले मिल कर बिछड़ने का ग़म
ऐ मेरे खुदा किसी को ऐसा
ग़म न देना ❜❜

❝ पत्थर के जिगर वालो ग़म में वो रवानी है
खुद राह बना लेगा बहता
हुआ पानी है ❜❜

❝ फकीर महलों के ख़्वाब नहीं देखा करते
उनके नसीब में तो बस खैरात
लिखी होती हैं ❜❜

❝ अपनी मोहब्बत को हम कभी रुसवा ना करेंगे
महफिलों में हम कभी उसकी
चर्चा ना करेंगे ❜❜

Gam Bhari Shayari in Hindi

❝ बिछड़ा वो मुझसे इश्क़ में कुछ इस अंदाज़
सेसारी उम्र हम अपना क़ुसूर
ढूंढते रहे गए ❜❜

Gam Shayari In Hindi

  ❝ सुन कर तमाम रात मेरी दस्ताने ग़म
वो मुस्कुरा के बोली बहुत
बोलते हो तुम ❜❜

❝ तुम्हें पा लेते तो किस्सा कब का खत्म हो जाता
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी
लम्बी चलेगी ❜❜

Gam Shayari In Hindi

❝ अब तू ही कोई मेरे ग़म का इलाज कर दे
तेरा ग़म है तेरे कहने से
चला जायेगा ❜❜

❝ हम तो हद से गुजर गए थे तुम्हे चाहने में
तुम्ही उलझे रहे हमे
आजमाने में ❜❜

❝ मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या
आँखों का पानी ❜❜

❝ जब उसे भी कोई ठुकरायेगा
फिर ये बन्दा बहुत याद
आएगा ❜❜

❝ हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना
बस अकेले रोते हैं और सो
जाते हैं ❜❜
गम वाली शायरी
❝ चलो दिल की अदला बदली कर लें
तड़प क्या होती है समझ
जाओगे ❜❜

Gam Shayari In Hindi

  ❝ तेरे नफरत से भी मैंने रिश्ता निभाया है
तूने बार बार मुझे फालतू होने का
अहसास दिलाया है ❜❜

❝ वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको
मिलते नहीं ❜❜

प्यार वाली गम भरी शायरी

❝  दर्द की ज़ुबान होती तो शायद बता देते
वो ज़ख्म कैसे दिखाए
जो दिखते नहीं ❜❜

❝ लूट लेते है अपने ही, वरना गैरो को क्या पता
इस दिल की दीवार कमज़ोर
कहाँ है ❜❜

❝ शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना
ग़मों की महफिल भी कमाल
जमती है ❜❜

❝ दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता
रोता है दिल जब वो
पास नहीं होता ❜❜

❝  बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में
और वो कहते हैं इस तरह
प्यार नहीं होता ❜❜

गम की शायरी

❝ शिकायत क्या करूँ दोनों तरफ ग़म का फसाना है,
मेरे आगे मोहब्बत है तेरे आगे
ज़माना है ❜❜

Gam Shayari In Hindi

  ❝ गम खुद ही ख़ुशी में बदल जाएगा
सिर्फ मुश्कुराने की आदत
डालो ❜❜

❝ यकीन न आये तो एक बार पूछ कर देखो
जो हँस रहा है वो ग़मों से चूर
निकलेगा ❜❜

Gam Shayari In Hindi

❝ जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट
जाया करते हैं ❜❜

❝  कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर
जाया करते हैं ❜❜

❝ नज़र और नसीब में भी क्या इत्तफ़ाक़ है
नज़र उसे ही पसंद करती है जो
नसीब में नही होता ❜❜

❝ हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊं की कुछ ख़्वाब अधूरे हैं
वरना जीना मुझे भी आता है ❜❜

❝ शायरी में कुछ तो ख़ास लिखा है
आप लफ्ज पढ़ रहे है जनाब
हमने जज्बात लिखा है ❜❜

Gam Shayari

❝ जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता ही रखना,
क्योकि बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से
लगाने वाले ❜❜

Gam Shayari In Hindi

 ❝ खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता
तो रोने ना देता ❜❜

❝ तुमसे बिछड़ के, मैं जी नहीं पाऊँगी,
कितना खूबसूरत वो झूठ बोला
करती थी ❜❜

गम शायरी दो लाइन

❝ टूटे पत्तों की तरह है ये ज़िन्दगी जिसके रहने न रहने से कोई
फ़र्क़ नहीं पड़तावो तन्हा इंसान हो गया हूँ मैं अब
जिसके आंसुओं का भी कोई मोल पता
नहीं चलता ❜❜

❝ ज़िन्दगी उस मुकाम पर आ रुकी है के अगर
मैं रोना भी चाहू तो हँसना
पड़ता हैं ❜❜

❝ दो कदम तो सभी चल लेते हैं पर
ज़िन्दगी भर साथ कोई
नहीं निभाता ❜❜

❝  अगर रो कर भुला सकते यादें,
तो हँस कर कोई अपने गम
न छुपाता ❜❜

❝ एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया
कल फिर वो मेरे शहर में
आकर चला गया ❜❜

❝  जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा
कर चला गया ❜❜

Gam Shayari In Hindi

  ❝ हमारा प्यार अधूरा रह गया लेकिन
तेरा टाईम पास पूरा हो
गया ❜❜

❝ तू तो वादा करके भी मुकर जाती है
तेरी याद बड़ी भोली है चली आती है
दिन तो जैसे तैसे गुजर ही जाता है ❜❜

Gam Bhari Shayari

❝  रात बेरहम है सितम ढाती है
एक आईने सा आसमान में टंगा चाँद
तस्वीर इसमें भी तेरी ही नजर आती है ❜❜

❝ किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे
किसी पर मर मिटने वाले
हम ना थे ❜❜

❝  आदत सी पड़ गयी तुम्हेँ याद करने की
वरना किसी को याद करने
वाले हम ना थे ❜❜

❝ बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत में
कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई
वफ़ा कर के रोया ❜❜

❝ तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या ग़म है जिस को
छुपा रहे हो ❜❜

❝ ऊंची दीवारों में जिनकी मोहब्बत हैं
वो आशिक दिल को रखें
संभाल कर ❜❜

Gam Shayari In Hindi

 ❝  अकसर ऐसी मोहब्बत का सिलसीला
खत्म हो जाता है महबूब
की चौखट पर ❜❜

❝ रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि
आँसू तभी आते हैं जब कोई अपना
दर्द देता ❜❜

Gam Shayari

❝ एक दिन जब हम दुनिया से चले जायेंगे
मत सोचना हम आपको
भूल जायेंगे ❜❜

❝  बस एक बार आसमान के तरफ देखना
मेरे पैगाम सितारों पर लिखे
नज़र आएंगे ❜❜

❝ जख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे
आँसू भी मोती बन के
बिखर जाएंगे ❜❜

❝  ये मत पूछना किसने दर्द दिया
वरना कुछ अपनों के चेहरे
उतर जाएंगे ❜❜

❝ अब ना किसी को देखना है ना किसी की सुननी हैं
अब जो जाती हैं मेरी मंजिल को मुझे
राहें वही चुननी हैं ❜❜

❝ कुछ पल के लिए मुझे अपनी बाहों में सुला दे,
अगर आँख खुली तो उठा देना
और अगर न खुली तो दफना देना ❜❜

Gam Shayari In Hindi

❝ शीशा और रिश्ता दोनों नाज़ुक होते है
शीशा गलती से टूट जाता है
और रिश्ता ग़लतफ़हमियो से ❜❜

❝ बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके
ख्यालों में किसी और को
हम ला न सके ❜❜

Gam Bhari Shayari in Hindi

❝  उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए
लेकिन किसी और को देखकर
हम मुस्कुरा न सके ❜❜

❝ उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो
जो ना हो अपना उसे अपनाने
की ज़िद न करो ❜❜

❝  इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है
इसके साहिल पर घर बनाने
की ज़िद न करो ❜❜

❝ कुछ ग़मों का होना भी जरूरी है ज़िंदगी में
ज़िंदा होने का अहसास बना
रहता हैं ❜❜

❝ हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,बहुत मुश्किल होता है
दिल को समझाना,यार ज़िन्दगी तो बीत जायेगी बस
मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना ❜❜

❝ समेटकर ले जाओ अपने झुठे वादो के अधुरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हेँ फिर इनकी
जरूरत पड़ेगी ❜❜

Gam Shayari In Hindi

  ❝ ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम हैं, मोहब्बत के
लिएरूठ कर वक्त गवाने की
ज़रूरत क्या हैं ❜❜

❝ जीने के लिए जान जरूरी है
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है
चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में
तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है ❜❜

प्यार वाली गम भरी शायरी

❝ कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में
हर किस्से तो शायर भी नहीं
सुनाता है ❜❜

❝ गहरी रात भी थी हम डर भी सकते थे
हम जो कहे ना सके वो कर
भी सकते थे ❜❜

❝ तुम ने साथ छोड़ दिया हमारा ये भी ना सोचा
हम पागल थे तेरे लिए मर
भी सकते थे ❜❜

❝ नशा मोहब्बत का हो या शराब का
होश दोनों में खो
जाता है ❜❜

❝  फर्क सिर्फ इतना है शराब सुला देती है
और मोहबत रुला
देती है ❜❜

❝मोहब्बत अब नहीं रही ज़माने में
अब लोग इश्क़ नहीं मजाक
किया करते हैं ❜❜

❝मैं आँखें बिछाए बैठा हूँ उन्हीं राहों पर
मगर शायद वो लौटकर न
आना चाहते हैं ❜❜

❝  ना दो सलाह मुझे खुश रहने की
शायद वो मुझे अभी और
रूलाना चाहते हैं ❜❜

❝ प्यार भी हम करे और इंतजार भी हम करे
जताए भी हम और रोये
भी हम ❜❜

❝ कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी
हस्ती मिटा दे ❜❜

❝  यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी
नींद सुला दे ❜❜

Gam Shayari In Hindi

❝ सोचा था बताएँगे सब दर्द तुमको
पर तुमने तो इतना भी न पूछा
की खामोश क्यों हो ❜❜

❝ तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता
तुम्हें खोया है तो यकीनन
कहानी लंबी चलेगी ❜❜

दिल टूटने की शायरी इन हिंदी

❝ ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ
हम खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल
में दाखिल हुए ❜❜

❝ बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का
अधूरी हो सकती है मगर
खत्म नहीं ❜❜

दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको गम शायरी हिंदी – Gam Shayari In Hindi ज़रूर पसंद आयी होगी आपको सबसे अच्छा शायरी कौन सा लगा हमे ज़रूर बताए अगर आपके दिल में भी कोई Gam Shayari In Hindi है तो हमारे साथ शेयर ज़रूर करे, आप हमारी पोस्ट कहा से पढ़ रहे है हमे ज़रूर बताए अपने राज्य और जिले का नाम ज़रूर लिखे

Leave a Comment