माँ पर शायरी हिंदी में इमेज – Maa Par Shayari in Hindi माँ हमारे जिंदगी की सबसे अहम हिस्सा होती है , इस जिंदगी में माँ के प्यार जैसा किसी और का प्यार नहीं होता है क्योंकि हमारी माँ हमसे बिना किसी निस्वार्थ के प्रेम करती है ,
हमारी माँ कितनी भी गरीब क्यों न हो फ़िर भी हमें राजकुमार की तरह रखती है इसलिए हमें भी अपनी माँ को रानी के तरह रखना फ़र्ज़ बनता है। दोस्तों आज मैं आप लोगो के साथ शेयर करने जा रहा हूँ Maa Ki Shayari जो आपको अपनी माँ के प्रति और भी प्यार बढ़ा देगा
प्यारी माँ पर शायरी | Maa Par Shayari in Hindi
❝ मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा
हो जाऊँ ❜❜
❝ रोटी वो आधी खाती है बच्चो को पूरी देती है
मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों माँ सबकी
माँ ही होती है ❜❜
❝ पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी
दुनिया हो ❜❜
❝ मेरी एक कहानी है, जो
मेरी माँ की एक निशानी है ❜❜
❝ किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने
माँ-बाप को अपने पास रखा ❜❜
❝ तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का तरीका,
मैने माँ के एक हाथ सें थप्पड़ तो
दूसरें हाथ से रोटी खायी हैं ❜❜
❝ आज भी नींद न आये तो वो लोरियां सुनाती है,
बस फर्क इतना है कि वो अब यादों
में ही आती है ❜❜
❝ माँ से जीवन अच्छा है, माँ के बिन सब कच्चा है,
मै बड़ा कितना भी हूँ, पर माँ के
लिए तो बच्चा हूँ ❜❜
❝ हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद
आती है मां ❜❜
❝ मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद फिर वही
माँ मिले ❜❜
Maa Ke Liye Shayari
❝ होंगे ऐसे भी बहुत जिन्हे सारा जहां चाहिए,
पर मुझे तो बस मेरी
माँ चाहिए ❜❜
❝ सोया रहता हूँ मैं जब मैं माँ के पैरों में,
खोया रहता उस पल मैं जन्नत
की सैरों में ❜❜
❝ कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में,
हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े
सुहाने से मिले ❜❜
❝ तुझपे क्या शायरी लिखूं मेरी मां
लिखने के लिए कम
पड़ेगा आसमा ❜❜
❝ जन्नत माँ के पैरो में है स्पर्श कर सको तो कर लो,
मंदिरों में भटकने से क्या फायदा पूजा
या भी कर लो ❜❜
❝ जन्नत के हर एक लम्हे का हमने दीदार किया था,
जब माँ ने हमे बड़े ही प्यार से गोद
में लिया था ❜❜
❝ साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं
बदलती है ❜❜
Maa Shayari In Hindi
❝ मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो
मां याद आई ❜❜
❝ दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा
करते है ❜❜
❝ तेरे दिए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया है,
सिर पर मेरे तेरी ही दुवाओं का
साया है ❜❜
❝ मेरी दुनिया में जो सुख और शौहरत है,
वो मेरी माँ की दुआओं की
बदौलत है ❜❜
❝ भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो एक रोटी तेरे
हाथ की होती ❜❜
❝ जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है,
माँ होती है घर में तो भगवान का
वास होता है ❜❜
❝ उनके लिए हर मौसम बहार होता है,
जिनके हिस्से में माँ का प्यार
होता है ❜❜
❝ मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये,
पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता
नहीं मिला ❜❜
Maa Shayari
❝ दुनिया में हर किरदार को निभाया जा सकता है,
मगर माँ के किरदार को निभाया
नहीं जा सकता ❜❜
❝ मखमल के गद्दों में भी वो सुकून कहाँ,
जो सुकून माँ की गोद में
मिलता है ❜❜
❝ शहर के रस्ते हों चाहे गांव की पगडंडियां,
मां की उंगली थाम कर चलना
मुझे अच्छा लगा ❜❜
❝ गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़
है मेरी ❜❜
❝ सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो घर मे
अकेला अकेला लगता है ❜❜
❝ इस जालिम दुनिया से कैसे लड़ना..
माँ ही तो सिखाती है हमें
चलना ❜❜
❝ मेरी माँ वो हस्ती है,
जिसके चरणों में
जन्नत बस्ती है ❜❜
Maa Bete Ki Shayari
❝ घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब
खुशियां आई ❜❜
❝ उस घर में कभी भी कोई सुना
पन का अहसास नहीं होता है,
जिस घर में माँ का दामन होता है ❜❜
❝ बिना मांगे जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
वो माँ है जिसके पैरों में
जन्नत होती है ❜❜
❝ माँ को मुस्कुराता हुए ध्यान से देखना
भगवान मुस्कुराते हुए
नजर आएंगे ❜❜
❝ माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे
खुदा क्या होगा ❜❜
❝ घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ की ममता की छाँव में ना जाने
कब बड़ा हो गया ❜❜
❝ ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी,
दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे
नसीब में लिखी ❜❜
Maa Beta Quotes In Hindi
❝ जनाब इस जीवन की किताब में,
सबसे हसीन पल मां का
प्यार है ❜❜
❝ जब कहना भी नही आता था मेरी माँ तब भी
समझ जाती थी की मैं क्या कहना
चाहता हूँ ❜❜
❝ उस माँ का कभी साथ मत छोड़ना जो
मेले में तुम्हारे खोने के डर से
तुम्हारा हाथ तक नही
छोड़ती थी ❜❜
❝ चलती फिरती आखो से अजा देखी है
मैंने जन्नता तो नही देखी
लेकिन माँ देखी है ❜❜
❝ हजारों गम है जिंदगी में ,
फिर भी माँ मुस्कुराती है
तो हर गम भूल जाता हूँ ❜❜
❝ हजारों गम हो फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ ,
जब हँसती है मेरी माँ मैं हर
गम भूल जाता ❜❜
Maa Shayari Hindi
❝ किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नही मिलता ,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर
छूकर नही निकलता ❜❜
❝ कोई माँ बेटे को ये नही कहती ,की मुझे खुश रखना ,
माँ तो हमेशा इतना ही कहती है बेटा हमेशा ,
खुश रहना ❜❜
❝ उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नही होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार
कभी कम नही होता ❜❜
❝ माँ तो जन्नत का फूल है ,
प्यार करना उसका उसूल है ,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है ,
माँ की हर दुआ कबूल है ❜❜
❝ हालातों के आगे जब साथ न जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वो
सिर्फ माँ होती है ❜❜
❝ सीधा साधा भोला भाला
मैं ही सब से सच्चा हूँ ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा ,
माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ ❜❜
❝ रानी बना कर रखों अपनी माँ को ,
जैसे वो तुम्हें अपना राजकुमार ,
बना कर रखती है ❜❜
मां के लिए शायरी
❝ अपने प्यार के चक्कर में ,
अपनी माँ का प्यार ना भूल जाना ❜❜
❝ माँ आपसे मेरी जिंदगी है आपसे मेरी हर ख़ुशी है ,
आप हो तो सब कुछ है आप नही तो
कुछ नही ❜❜
❝ मैं हार भी जाऊ तो माँ मुस्कुराके गले लगाती है ,
ना जाने इतनी मोहब्बत माँ कहा
से लाती है ❜❜
❝ भीड़ में भी सीने से लगा कर दूध पीला देती है ,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म भुला
देती है ❜❜
❝ जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को
जनता हूँ ❜❜
❝ मेरे होने की वजह मेरी माँ है
मेरे जीवन की ख़ुशी मेरी माँ है ,
सबका अपना अपना ख़ुदा होता है
मेरे लिए तो मेरा ख़ुदा मेरी माँ है ❜❜
❝ माँ प्यार है माँ हिम्मत है
माँ दोस्त है माँ डाक्टर है
माँ सुकून है ❜❜
❝ राम लिखा रहमान लिखा ,गीता और कुरान लिखा
जब बात हुई पूरी दुनिया को एक लफ्ज में लिखने की
तब मैने माँ का नाम लिखा ❜❜
❝ ये दुनिया है तेज धूप ,पर वो तो बस छाँव होती है
स्नेह से सजी ममता से भरी ,माँ तो
बस माँ होती है ❜❜
दोस्तों हम आशा करते है आपको माँ की शायरी हिंदी में – Maa Par Shayari in Hindi ज़रूर पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया है तो please इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले अगर आपके दिल में भी अपनी माँ के लिए कोई प्यारी शायरी है तो उसे नीचें ज़रूर लिखे हमे बहुत ख़ुशी होगी !!