दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Instagram Bio Shayari जिसे आप अपने Instagram Bio में लगा सकते है, आज कल हर कोई अपना अंदाज दिखा रहा है कोई अपने Whatsapp status पर तो कोई अपने Instagram Account पर,
दोस्तों अगर आप भी अपने Instagram Bio में कुछ बेहतरीन शायरी लिखना चाहते है तो आज आप के लिए ही लाए है कुछ जबरदस्त Instagram Bio Shayari जिसे आप अपने Bio में लगा सकते है और लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है.
इंस्टाग्राम बायो शायरी- Instagram Bio Shayari
लोग क़दर तभी करते हैं,
जब उन्हें मुँह लगाना
छोड़ दो !!
Life में वो मुक़ाम हांसिल करो जहां
लोग तुम्हें block नहीं Search
करें !!
हम भी नवाब है लोगो की अकड़ धुएं की तरह
उड़ाकर औकात सिगरेट की तरह
छोटी कर देते है !!
instagram bio shayari attitude
लाइफ से बड़ा स्कूल कोई नहीं है और
इसमें हर सब्जेक्ट अवेलेबल है !!
हरकत बदल लें बेटा
वरना मैं हालात
बदल दूँगा !!
ना ज्यादा ना कम जैसी
आपकी सोच वैसे
है हम !!
मत किया कर इतना गुरूर ऐ इंसान अपने आप पर,
ना जाने कितने मिटा डाले खुदा ने
तेरे जैसे बनाकर !!
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़
नहीं होती !!
सब्र कोई कमजोरी नहीं होती यह
वह ताकत है जो हर किसी में
नहीं होती !!
तेरा टाइम है मेरा भी टाइम आएगा
सब्र कर ले बेटा वक्त सबकुछ
बताएगा !!
shayari bio for instagram
हमसे बात करना ध्यान से
वरना जाओगे तुम
जान से !!
देख छोरी जब मेरी गोली और बोली चलती
है ना तो लड़की सीधे बाहो में
आ जाती है !!
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी
चली नहीं !!
शौंक से नहीं किया कोई गुनाह
लोग हर बार औंकात पूछ
रहे थे !!
मेरा दिल लेकर जाने क्या करेगी पगली,
चन्द जुल्फें तो सम्भाली जाती
नहीं उससे !!
मेरी चुप्पी को बेबसी न समझना,
मुझे बोलना भी आता है और
चुप कराना भी आता है !!
चुप हूँ चुप रहने दे
मेरे बोल थोड़े कड़वे है!!
हमारा खुद का एक रुतबा है जनाब
आप कोई भी हो हमें फर्क नहीं
पड़ता !!
बहुत देखा है ज़िन्दगी में समझदार बनकर पर
ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही
मिली है !!
अपनों को आजमा कर तो देखो,
अगर दुश्मनों से मोहब्बत ना
हो जाए तो कहना !!
मिज़ाज जिनके अलग होते है
चर्चे उन्ही के होते !!!
Instagram Bio Shayari
Attitude होने से कुछ नहीं होता,
Smile ऐसी दो कि लोगों
के दिल जल जाएं !!
मुझसे पंगा जरा सोच समझकर लेना
मै क्यूट हूँ मगर म्यूट नहीं !!
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है फैसला
On The Spot करते है!!
bio shayari attitude
लोग आग से कम
हम से ज्यादा जलते है !!
मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली,
ऐसे गुस्से में तो तेरे घरवाले
भी देखते है !!!
माना आज Struggle पे है,
कल Google पे होंगे !!
सच लिखने की बीमारी है,
इसलिए कड़वा लगता है !!
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग
जाते है !!
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ
Attitude ही काफी है!!
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना
रास्ता बदले !!
मैं किसी का कर्ज नहीं रखता एक
सुनता हूं तो दो सुना भी
देता हूं !!
दुश्मन सामने आने से डरते थे
और वो पगली दिल से
खेलकर चली गई !!
अच्छा है की दिल बस सुन लेता है
अगर बोलता तो कसम से
कयामत आ जाती !!
हम Single लोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं !!
instagram bio shayari hindi
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी
अखबारों में छप जाए !!
उसने पूछा आपकी तारीफ़
मैंने कहा जितनी करो
उतनी कम है !!
हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद उस पर राज़ करके
हम दिखाएंगे !!
जलते है दुश्मन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही
भाई मानते है !!
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना लोगों के लिए मेरी नशीली
आंखें ही काफी है !!!
Attitude तो अपना भी खतरनाक है जिसे भुला दिया
सो भुला दिया फिर एक ही शब्द याद
रहता है Who are U ?
instagram bio shayari attitude
Attitude तो बच्चे दिखाते है हम तो लोगो को
उनकी औकात दिखाते है !!
“पुष्पा नाम सुनकर flower
समझी क्या ? फायर है मैं !!
अगर हमसे कायदे में रहोगे
तो ही फ़ायदे में
रहोगे !!
जब तक जीतेंगे नहीं
तब तक हारेंगे नहीं !!
shayari instagram bio
जहाँ कोशिशों का कद बड़ा होता है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना
पड़ता है !!
काबिलियत कि बात ना कर पगली,
हमें हराने के लिये लोग कोशिश
नहीं साजिश करते है !!
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के
मुश्किलें भी शर्मिंदा है !!
इतना भी कीमती ना बना अपने आप को,
हम गरीब लोग है महँगी चीज
छोड़दिया करते है !!
इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है !!
हम खराब लोगों मे एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम
आते हैं !!
बुराई में ताक़त जितनी भी हो,
उसका अंतिम संस्कार
अच्छाई ही करती है !!
बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं,
अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने
नही देती !!
अच्छा हूँ अच्छा ही रहने दो
अगर मैं बुरा बन गया तो
झेलने की औकत नहीं तुम्हारी !!
इतना Attitude मुझे मत दिखा ऐ पगली,
जिस पाऊडर से तू Makeup करती है,
उस पाऊडर से तो हम Pub-G खेला करते है !!
जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगे
समझ लो तरक्की कर
रहे हो !!!
हम तो इतने Romantic है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ में ले ले
तो वो भी गरम हो जाती है !!
हम हम हैं जनाब
फिर आप कोई भी हो हमें
इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता !!
hindi shayari for instagram bio
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे है,
जो आपकी जिन्दगी बदल देगा, तो
अभी आप आइने में देख लें !!
हमें टूटना पसंद है मगर
किसी के आगे झुकना नहीं !!
हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है !!
खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना
जब सामने बादशाह हो !!
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी
जिद पर जीते है!!
मैंने भी बदल दिए जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा सिर्फ़
वही याद रहेगा !!
हम उनकी बात नहीं करते
जिनमे कोई बात नहीं
होती !!
मै नही कहता की मेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो बस इतना
बता दिया करो !!
हमारी अफवाह के धुएं वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग
लग जाती हैं..!!
बादशाह तो वक़्त होता हैं,
इंसान तो यूँ ही गुरुर
करता हैं !!
मैं उड़ना चाहता हूँ, डूबना चाहता हूँ
गिरना चाहता हूँ बस रुकना नही चाहता !!
रास्ते की परवाह करूँगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी!!
इरादा स्टेटस लिखकर उसको समझाना था,
लेकिन जमाने ने हमें स्टेटस
किंग बोल दिया!!
नाम तो हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना
चाहिये !!
m prof
मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ,
और दुनिया कहती हैं तेरा
कोई जवाब नहीं !!
कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए
इतनी हैसियत है हमारी !!
जलने लगा हैं जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा हैं
नाम हमारा !!
हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं,
खौफ के लिए तो हमारा नाम
ही काफी है !!
शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की
कुत्ते राज्य करेंगे.!!
ना लड़कियों में Interest था, ना पढाई का जज्बा था,
बस 3-4 यार मिल जाते और Last Bench
पर कब्जा था !!
हम Royal Attitude रखते हैं,
और लोगों को लगता है हमारी
आदतें खराब हैं !!
समन्दर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश और
अंदर से तूफान !!
कुछ इस तरह बुनूँगा अपनी तकदीर के धागे की
अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे !!
पैसा कमाओ सब इज़्ज़त करेंगे !!
तू मेरी नक़ल तो कर लेगा लेकिन
बराबरी कैसे करेगा !!
चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर,
हम भी हर घूँट का आनंद
शौक़ से लेंगे !!
खुद को SPECIAL समझे क्योंकि
भगवान कुछ भी फालतू में
नहीं बनाते !!
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा,
हमारे तेवर गरम है !!
आज कल ज़माने के साथ चलना है तो
आपको चेहरे बदलने का हुनर
ज़रूरआना चाहिए !!
ये दौर अपना है तुम ना रोक सकते हो
ना टोक सकते हो तुम सिर्फ
भौंक सकते हो !!
बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम !!!
जबसे हम लोगो के असली रंग पहचानने लगे है
तब से लोग हमें अपना दुश्मन
मानने लगे है !!
खामोश था मैं ,
तुमने कमजोर समझ लिया !!
तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे
ऐसा हूँ मैं !!
फेसबुक पर लड़किया जितना attitude दिखाती हैं,
न उससे ज्यादा खूबसूरत लड़किया तो हमारे
खेत में गेहूं काटने आती है !!
जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा
समझने का !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब
कहते है !!
भरे बाजार से अक्सर खाली हाथ लौट आता हूँ,
पहले पैसे नहीं थे अब ख्वाहिश
नहीं है !!
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते है !!
बेटा झूले पर झूलो लेकिन,
हम बाप हैं तुम्हारे हमे
ना भूलो !!
HUM थोडे से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लग गये !!
बादशाह बनकर हुक़ूमत करने का शौक़ नहीं है मेरा,
मैं बस इंसानियत से दिलो पर राज
करना चाहता हूँ !!
मेरा वक्त कयामत की तरह है
एक दिन आयेगा जरूर !!
इतना बदल जाना है कि लोग
तरस जाएं पहले जैसा
देखने के लिए !!
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा
मेरे चर्चे हो !!
इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ ,
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि
खुद बिक जाऊं !!
खुद से कभी नहीं हारा तो ये
दुनिया क्या हरा पायेगी
मुझे !!
वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धड़के ही नही,
वो Attitude ही क्या जो किसी
को खटके ही नही !!
तू कल भी दिल में थी और आज भी है,
बस कल तक FAVORITE LIST मे थी,
आज BLOCK LIST मे है !!
तेरे Attitude से लोग जलते होगे
मगर मेरे Attitude पर तो
लोग मरते है !!
समझदारो की इस दुनिया में हम पागल लोग
ही अच्छे है, हम अपने ख्वाब तोड़ देते
है पर किसी का दिल नहीं तोड़ते !!
हम तो दिल के बादशाह है,
जो सुनते भी दिल की है
और करते भी दिल की है !!
गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त।
जितना तेरे पास है उतना तो मेरा
ख़राब रहता है !!
जब वक्त जवाब देता है
तो गवाहों की जरूरत
नहीं होती !!
सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास ।
कुछ तालाब खुद को समन्दर
समझ बैठे हैं !!
बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है !!
आज तक कोई गलत काम नही
किया पर सारे अच्छे काम गलत
तरीके से किए है !!!
इतना Attitude मत दिखा पगली
मेरे फ़ोन कि बैटरी भी तुझसे
ज़यादा Hot है !!
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा
जिनको हमारे पागलपन
से प्यार है !!
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया।
वरना तू सुर्खियों में रहें इतनी
तेरी औकात कहाँ !!
छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते है
मैं भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखें !!
सब समय का खेल है यारों,
जिसका आ गया वो
छा गया!!!
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर
हुआ करते थे !!
मत उलझो हमसे हम खुद नहीं समझ पाए
अपने आप को तुम क्या ख़ाक
समझोगे हमें !!
दोस्तों हम उम्मीद करते है हमारी Instagram Bio Shayari ज़रूर पसंद आई होगी, दोस्तों यदि आपके पास भी कोई Instagram Bio Shayari है तो उसे नीचें Comment में ज़रूर लिखे आप अपनी Instagram Bio में लिखी हुई शायरी को भी लिख सकते है.