दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है सफलता की प्रेरक कहानी – Success Story In Hindi जिसे पढ़कर आप में भी काम करने की इच्छा जागृत हो जायेगी, दोस्तों Success Story हमे बहुत कुछ सिखाती है इसलिए हम लोगो को ऐसी story पढ़ते रहना चाहिए, दोस्तों यदि अपने जीवन में सफल होने के लिए सफलता की प्रेरक कहानी – success story in hindi खोज रहे है तो आज हम आप लिए ही लाए है एक बेहतरी कहानी जो हमे जिंदगी में सफल होने में मदद करेगी, चलिए दोस्तों शुरू करते है आज की कहानी.
सफलता की प्रेरक कहानी – Success Story In Hindi
एक समय की बात है किसी गांव में एक गुफा थी जिसे लोग मौत के घुफा नाम से जानते थे | कोई भी उसके आस पास भी नहीं जाता था क्योकि उस गुफा में आज तक जो भी गया था वह कभी वापस
लौट कर नहीं आया | लोग उस गुफा के बारे में सोचकर ही डर जाते है अब तक उस गुफा में 200 से अधिक लोग जा चुके है और कभी वापस लौट कर नही आए.
कुछ वर्ष बाद
कुछ वर्ष बाद उस गांव में शहर से एक युवक आया वह भी गांव वालों की इस बात को सुना और उसने मन ही मन सोचा कि आज के जमाने में भी ऐसा कुछ होता है क्या। उसने सच का पता लगाने के लिए गुफा में जाने की तैयारी कर ली।
जब लोगो को युवक के निर्णय के बारे में पता चला तब
जब लोगों को युवक के निर्णय के बारे में पता चला तब लोगों ने उसे बहुत समझाया कि आज तक जो भी इस गुफा में गया है वह कभी वापस लौट कर नहीं आया है और तुम भी कभी भी वापस लौट के नहीं आ पाओगे, युवक ने गांव वालों की बात को अनसुना करके गुफा की तरफ चल दिया,
जब युवक गुफा में प्रवेश करता है –
जब युवक गुफा में प्रवेश करके धीरे धीरे अंदर चलता जाता है वैसे वैसे अंदर अंधेरा बढ़ता ही जाता है। कुछ दूर जाने के बाद युवक को महसूस हुआ कि उसका कोई पीछा कर रहा है जैसे ही उसने पीछे देखने की कोशिश की कुछ लोगों ने उसे धक्का देकर डराने की कोशिश की लेकिन वह युवक डरा नहीं, तभी वहां चार लोग दिखाई दिए और उस युवक को अंदर गुफा में लेकर चले गये,
वहां का दृश्य देखकर युवक काफी खुश हुआ क्योंकि वहां पर सारे संसार की सुख सुविधाएं की वस्तुएं थी।
तब गुफा में रहने वाले लोगों ने युवक को बताया कि हम भी गांव वालों की बातें सुनकर इस गुफा में सच का पता लगाने के लिए आए और इतनी सारी सुविधाएं देख कर यही रह गए,
और वह युवक भी उस गुफा में इतनी सुख सुविधाएं देख कर वहीं पर रह गया। और वापस लौट कर गांव वालों के पास नहीं गया। तब गांव वालों ने समझ लिया कि युवक को भी यह मौत का गुफा निगल गया। और गांव वालों का वहम और भी पक्का हो गया की जो भी इस गुफा में जाता है वह वापस लौट कर नहीं आता है.
Moral Of The Story
अगर हम इस कहानी को अपने जीवन में देखे तो ज्यादातर कोई भी नया काम शुरू करने पर लोग हमें तरह–तरह से डराते हैं कि ऐसा करोगे तो ऐसा होगा वैसा होगा तुम फेल हो जाओगे हम इस काम को पहले भी कर चुके हैं जैसे अगर हम कोई बिजनेस स्टार्ट करें या कोई अपनी आइडिया पर डिस्कस करें तो लोग हमें डराते हैं कि यह काम तुमसे नहीं हो पाएगा यह केवल पैसे वाले औऱ बड़े लोग ही कर सकते हैं.
लोगो की यह सब बातें सुनकर हम में ज्यादा लोग डर कर बाकि गावो वालो की तरह अपनी काम(आईडिया) को छोड़ देते है और अपनी जिंदगी जैसे चल रही है वैसे चलने देते है | या उस युवक की तरह डर से जीत जाते है और उस काम को कर लेते है | फैसला हमेशा खुद ही लेना चाहिए क्योंकि हमे हमसे बेहतर और कोई नहीं जान सकता है की क्या हम कर सकते है और क्या हम नहीं कर सकते है |
दोस्तों अगर अपने आप पर भरोसा है की आप इस काम को कर सकते हो तो लोगो की मत सुनो सिर्फ अपने दिल की आवाज़ सुनो,आप ज़रूर सफल होंगे आपका (आइडिया ) ज़रूर सफल होगा और आपके सपने भी अवश्य पूरे होंगे |
दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको हमारी सफलता की प्रेरक कहानी – Success Story In Hindi ज़रूर पसंद आई होगी, आप इस कहानी को अपने दोस्तों को भी ज़रूर शेयर करे ताकि वो भी इस सफलता की प्रेरक कहानी को पढ़ सके और अपने life में सफल हो सके.