75+जिंदगी शायरी दो लाइन | Shayari On Zindagi

Shayari On Zindagi : दोस्तों ये जिंदगी बहुत खूबसूरत है, अपने जिंदगी को हमेशा ख़ुशी – ख़ुशी जीना चाहिए क्योंकि ये जिंदगी हमे एक बार ही मिलती है। कुछ लोग होते है जो थोड़ी सी परेशानी के वजह से अपनी जिंदगी को ख़त्म करने की सोचते  है।  But मेरे हिसाब से ये सही नहीं है यार, क्यों किसी के चले जाने से अपने आप को बर्बाद कर रहे हो, अपने लिए ना सही अपनों के लिए तो जीओ।

मेरे जिंदगी में भी ऐसा वक्त आया था जिससे मैं भी टूट चुका था और अपनी लाइफ को ख़त्म करने का सोच लिया था But अपनों के लिए मैं जीना शुरू किया और संभलता चला गया और आज आप देख रहे है मैं आपके जिंदगी को आसान बनाने के लिए ये आर्टिकल लिख रहा हूँ, लेकिन फ़िर भी मैंने अपने जिंदगी का बहुत कीमती समय गवा दिया जिसका आज भी मुझे अफ़सोस होता हैं.

 

SO DON’T DESTROY THE LIFE FOR ANY PROBLEMS BECAUSE THIS LIFE IS VERY BEAUTIFUL .

जिंदगी शायरी दो लाइन | Shayari On Zindagi

Shayari On Zindagi

❝ अपने ही घर में मेहमान बन कर आना
जाना हुआ जब से शहर में शुरू
कमाना हुआ ❜❜

❝ मंजिले तो हासिल कर ही लेंगे कभी किसी रोज़
ठोकरें कोई ज़हर तो नहीं जो खाकर
मर जायेंगे ❜❜

❝ कुछ बातो का जवाब सिर्फ़ ख़ामोशी होती है
यकीन मानो ये बहुत खूबसूरत
जवाब होता है ❜❜

❝ बड़े होंगे तो जिएंगे जिंदगी अपने हिसाब से
बचपन के इस ख्याल पर अब बहुत
हँसी आती है यार ❜❜

❝ जिम्मेवारियां जब कंधो पर पड़ती है
तो अक्सर बचपन याद आ
जाता है यार ❜❜

❝ नींद आना खत्म हो जाए जहा से  बस जिंदगी के
सफर की शुरुआत वही से
होती है यारो ❜❜

❝ ये मत  पूछना जिंदगी ख़ुशी कब देती है
क्योंकि शिकायते तो उन्हें भी हैं जिन्हे
जिंदगी सब कुछ देती है ❜❜

Zindagi Shayari in Hindi

❝ जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है की मरने को दिल चाहे
बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं की जीने का
दिल नहीं करता ❜❜

❝ जितना चाहे रुला ले मुझकों तू ऐ जिंदगी
हँसकर गुजार दूँगा तुझको ये मेरी भी
जिद है ❜❜

❝ जिंदगी में अपनापन तो  सब दिखाते है
पर अपना कौन है  यह तो सिर्फ
वक्त ही बताता है ❜❜

❝ जिंदगी की राह पर अगर चलते चलते थक जाओ
तो थोड़ी देर बैठ जाना इतनी भी
जल्दी क्या है यार ❜❜

❝ सिख लिया हैं अब मैंने जिंदगी जीना
अब चाहे तू वापस आए या ना आए
कोई फ़र्क नहीं पड़ता ❜❜

❝ जिंदगी जीने के लिए मिली थी
लोगो ने सोचने में ही
गुजार दी ❜❜

❝ मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं पर
सुना है सादगी में लोग जीने
नहीं देते है ❜

❝ जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ
मगर किसी के हालात और मजबूरी
का नहीं मेरे दोस्तों ❜❜
❝ अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत
बन जाती हैं और वही भरोसा दूसरो पर हो
तो कमज़ोरी बन जाती हैं दोस्तों ❜❜

❝ जिंदगी में कभी कभी अपनों से हारना सीखो यारो
देख लेना जीत जाओंगे
तुम ❜❜

❝ आओ  जिंदगी में थोड़ा अक़ेलापन आजमाते हैं
पैसे ख़त्म हो गए हैं  रिश्तेदारों में ये
खबर  फैलाते हैं ❜❜

❝ इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी
हम कौन सा यहाँ बार बार
आने वाले हैं ❜❜

❝ बदल जाती हैं जिंदगी की सच्चाई उस वक्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने
तुम्हारा नहीं होता ❜❜

❝ जिंदगी कभी आसान नहीं होती इसे आसान
बनाना पड़ता  है यार  कुछ नजर अंदाज
करके कुछ को बर्दास्त करके ❜❜

❝ मैंने समंदर से सीखा हैं जीने का सलीका
चुप चाप  से बहना अपनी
मौज़ में रहना ❜❜

Shayari On Zindagi

❝ वक्त सबको मिलता हैं जिंदगी बदलने के लिए
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती
वक्त बदलने  के लिए ❜❜

❝ किसी की मज़बूरी का कभी मज़ाक न
बनाओ यारों क्योंकि जिंदगी अगर मौका
देती हैं तो वहीं धोखा भी देती हैं ❜❜

❝ अजीब तरह से गुज़र गयी जिंदगी
सोचा कुछ  किया कुछ
हुआ कुछ ❜❜

❝ दुनिया  वालों ने तो बहुत कोशिश की हमे
रुलाने की मगर ऊपर वाले ने जिम्मेदारी
उठा रखी हैं हमे हँसाने की ❜❜

❝ इश्क गरम चाय की तरह हैं  और दिल
परले जी बिस्कुट की तरह  हद से ज़्यादा
डुबाओगे तो टूट ही जायेगा ❜❜

❝ अपने दिल की गहराईयों में उसका नाम तो
लिख लिया पर ये  न सोचा की तकदीर
ख़ुदा लिखता हैं ❜❜

❝ जिंदगी में ऐसे लोग भी होते हैं  जिन्हे
हम पा नहीं  सकते सिर्फ़ चाह
सकते हैं ❜❜

❝ अक्सर वो लोग भी टूट कर बिखर जाते हैं
जो किसी को अपनी जिंदगी से भी
ज़्यादा प्यार करते है ❜❜

Shayari On Zindagi

❝ रिश्ता दिल से होना चाहिए लफ्जो से नहीं
और नाराज़गी लफ्जो से होनी चाहिए
दिल से नहीं ❜❜

Shayari On Zindagi

❝ परेशानियाँ हमे भी हैं साहब
पर मुस्कुराने में क्या
जाता है ❜❜

❝ मोहब्बत का  पता नहीं मगर
इंसान नफ़रत दिल
से करता हैं ❜❜

❝ सस्ते में लूट लेती है दुनिया अक्सर उन्हें
जिन्हे खुद की कीमत का
अंदाजा नहीं होता ❜❜

❝ जिंदगी  का सफर भी कितना अजीब है
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते
चले  जा रहे है ❜❜

❝ अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है जिंदगी का तजुर्बा
थोड़ा थोड़ा ❜❜

जिंदगी शायरी दो लाइन love

❝ हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यों
हो रही है ❜❜

❝  समय जीवन में सब कुछ सीखा देता है
और जो समय सीखा देता हैं
वह जीवन में कोई नहीं सीखा सकता है ❜❜

❝ आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है
जब नज़रे देख कर भी अनदेखा
कर दिया करती है ❜❜

❝ मेरे पास वक्त नहीं हैं उन लोगो से नफ़रत करने का
जो मुझसे नफ़रत करते है क्योंकि मैं व्यस्त हूँ उन
लोगो में जो मुझसे प्यार करते है ❜❜

Shayari On Zindagi

❝ कितनी क़ातिल है ये आरजू जिंदगी की
मर जाते है किसी पर लोग
जीने के लिए ❜❜

❝ इश्क के चाँद को अपनी पनाह में रहने दो
लबों को ना खोलो आँखो को
कुछ कहने दो ❜❜

जिंदगी शायरी

❝  स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखा करो
जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रौशनी
देता हैं जितनी एक फ़क़ीर के यहां ❜❜

❝ जहा लगे की हमारी वजह से दूसरो को तकलीफ़
हो रही है तो वहा से हट जाना ही
बेहतर होता है ❜❜

❝ जिंदगी हर पल ढलती  है  जैसे रेत मुठ्ठी से
फिसलती है शिकवे कितने भी हो
किसी से ❜❜

❝ फिर भी मुस्कुराते रहना  क्योंकि ये जिंदगी जैसी भी हैं
बस  एक बार ही
मिलती हैं ❜❜

❝ वक्त अच्छा जरूर आता  है
पर कभी वक्त पर नहीं
आता ❜❜

❝ ज़िन्दगी सुन तू यही पे रुकना
हम हालात बदल के
आते है ❜❜

❝ ज़्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा लेता है
वरना ज़्यादा होशियार इंसान तो अपनी
जिंदगी में ही उलझा रहता है ❜❜

Shayari On Zindagi

❝ जिंदगी जीनी है तो तकलीफें तो होंगी
वरना मरने के बाद तो जलने का भी एहसास
नहीं होता ❜❜

❝ उम्र तो यूँ ही कट रही है मगर
तुम्हारे साथ गुजरती तो
जिंदगी होती ❜❜

❝ जिंदगी तुझ से ये गिला है मुझे
कोई आज तक कोई अपना
नहीं मिला  मुझे ❜❜

❝ हाथों से फिसलती गई पल भर भी नहीं रुकी
महसूस अब जा हुआ रेत की तरह
है जिंदगी ❜❜

❝ जिंदगी में चिंता उतना ही  करे की काम बन जाए
और इतनी भी नहीं की जिंदगी
गुमनाम हो जाए  ❜❜

जीवन दो लाइन शायरी

❝ मैंने जिंदगी से एक तजुर्बा सीखा है
इंसान को तब तक कोई नही हरा सकता
जब तक वो खुद ना हार ना मान ले  ❜❜

❝ दिल की तकलीफ़ कम नही करते
अब कोई शिकवा हम
नही करते ❜❜

❝ खुदा ने बहुत कुछ छीना है मुझसे
लगता है वो गरीब ज्यादा
है मुझसे ❜❜

Shayari On Zindagi

❝ सच्ची मोहब्बत को वही समझ सकता है
जीस ने अपनी सच्ची मोहब्बत
खो दी हों ❜❜

❝ जिंदगी कभी नही रुकती हैं
जिंदगी हमेशा चलती
रहती हैं ❜❜

❝ ज़िंदगी है इक किराए की ख़ुशी
सूखते तालाब का
पानी हूँ मैं ❜❜

❝ नहीं दुनिया को जब पर्वा हमारी
तो फिर दुनिया की पर्वा
क्यूँ करें हम ❜❜

❝ देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं
अजीब से ❜❜

❝ नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म
होने से पहले ❜❜

❝ मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नही है दोस्तों
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी
से कटती नहीं ❜❜

❝ छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको
ज़िंदगी इतना बता कितना
सफर बाकी है ❜❜

❝ ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए
समझना पड़ता है ❜❜

❝ वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती
वक़्त बदलने के लिये ❜❜

Shayari About Zindagi

❝ जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं
और लोग समझते है कि मैं
समझदार हो गया ❜❜

❝ मुश्किल हो जाता है उस माहौल में जीना
जहाँ लोगो को तुम्हारी कोई
जरूरत न हो ❜❜

❝ जिंदगी की हर चीज़ ठोकर खाने से टूट जाती है
बस कमयबी ही ठोकर खाने
से मिलती है ❜❜

❝ जिन मिटटी के घरो के दरवाजे छोटे होते है
उसके अंदर के लोग के दिल
अक्सर बड़े होते है ❜❜

❝ मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे भने से है
आधी तुझे सताने से है आधी
तुझे मनाने से है ❜❜

❝ सही गलत कुछ नहीं होता ये तो बस नज़रिए का खेल है
सबके साथ चलने में ही
ज़िन्दगी में मेल है ❜❜

Shayari On Zindagi

❝ वो जिसकी याद में खर्च कर दी ज़िन्दगी हमने
वो ही शख्स आज हमें गरीब
कहकर चला गया ❜❜

❝ है अंधेरी रात अगर तो सुबह भी तो आएगी
पिंजरे की कैद से क्या  उड़ान
कैद हो जाएगी ❜❜

❝ पानी में गिरने से जान नहीं जाती
जान तब जाती है जब
तैरना नहीं आता ❜❜

❝ गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया
सारी जिंदगी तेरे आने का
इंतज़ार किया ❜❜

❝ सज़ा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की यांदे
न जाने क्यों चोर जाने के लिए
ज़िन्दगी में आये थे ❜❜

❝ ये ज़िन्दगी जो आप अभी जी रहे हैं
बहुत से लोगों के लिए ये
अभी भी सपना हैं ❜❜

❝ अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम
नहीं हो सकती हैं ❜❜

❝ हँसती हूँ पर दिल में गम भरा है
याद में तेरे दिल आज
भी रो पड़ा है ❜❜

Shayari On Zindagi
❝ मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है
जो कहते थे हम सिर्फ
तुम्हारे है ❜❜
❝ जिन जख्मो से खून नहीं निकलता है
समझा लेना वह जख्म किसी
अपने ने दिए है ❜❜

❝ दो रास्ते जींदगी के दोस्ती और प्यार
एक जाम से भरा दुसरा
इल्जाम से ❜❜

❝ उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था और
तुम अजनबी ❜❜

❝ जिंदगी की उलझनो को सुलझा रहा हूं मैं
देख तेरी याद को रफ्ता रफ्ता
भुला रहा हूं मैं ❜❜

❝ एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है
कोई जी लेता है जिंदगी किसी
की कट जाती है ❜❜

❝ अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा
थोड़ा थोड़ा ❜❜

❝ महल वो उड़ गए तूफान में जिनमें रहता गुमान था
हिली न झोपड़ी उनकी जिनमें
रहता भगवान था ❜❜

Shayari On Zindagi

❝ थक जाता हूँ मैं इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी से
सुकून तो उनके एक दीदार
से होता है ❜❜

❝ ज़िन्दगी का आइना जब भी उठाया करो
पहले खुद देखो फिर औरों
को दिखाया करो ❜❜

❝ ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है
कभी मजबूरी में नाचती है
कभी मशहूरी में ❜❜

जिंदगी शायरी दो लाइन

❝ कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त
इंसान बच तो जाता है मगर
ज़िंदा नहीं रहता ❜❜

❝ मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथ
दूर के दूर रहे और
पास के पास ❜❜

❝ रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिए
नफ़रत भी कीजिए ज़रा मुहब्बत
से कीजिए ❜❜

❝ सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आसूं
भी छुपाने होंगे ❜❜

❝ ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नही थी
बस हाथों में तेरे नाम की
लकीर नही थी ❜❜

Shayari On Zindagi
❝ शिकायतें बहुत हैं तुमसे पर अब वो बात नही
मिलना चाहता हूं तुमसे पर अब
वो जज़्बात नही ❜❜
❝ दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है
दोस्ती ही तो सुख दुःख की
पहचान होती है ❜❜

❝ आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है
आप जैसे दोस्त पर ही तो
हमें नाज़ है ❜❜

❝ दौलत से अगर दोस्त बने तो वह दोस्त नहीं
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी
कोई दौलत नहीं ❜❜

❝ जी ले अगर जो तमन्ना साथ लाया है
जिंदगानी ये ठहरेगी नहीं
जो कट जाए ❜❜

60+प्रेरणादायक अनमोल वचन 

❝ जिस रास्ते पे चला हमने शायद वह खास नहीं
लेकिन रिश्ते वह सारे हमने
संभाल के रखे हैं ❜❜

❝ कुछ लोग को नही कहने नहीं आता
यही आदत परेशानी का
सैलाब है लाता ❜❜

❝ ज़रुरत आदमी को दिखती है दरवाज़े का मुँह
ख़ुशी से किसकी खुद्दारी
बाजार जाती ❜❜

Shayari On Zindagi

❝ उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं
हमने कहा बस आपने छू लिया
ये मीठी हो गयी ❜❜

❝ किस्मत ने हमें उनसे दूर कर दिया
क्यूंकि किस्मत ने सारे मुश्किल
काम हमें दे रखे हैं ❜❜

❝ खुदा से बस एक ही गुजारिश है
आप और आपकी मुस्कान दोनों
ही सलामत रहे ❜❜

जीवन दो लाइन शायरी

❝ पहले प्यार हो जाने पे नींद नहीं आती है
और प्यार के बिछड़ जाने पे भी
नींद नहीं आती है ❜❜

❝ अच्छे चेहरे की तलाश में हमसे दूर तो हो जाओगे
लेकिन जब दिल की बात आएगी
तो हार जाओगे ❜❜

❝ जो मिलते है बिछड़ते भी है हम नादान थे
जो एक मुलाक़ात को ज़िन्दगी
समझ बैठे ❜❜

❝ अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो
आईने में देख लें ❜❜

❝ इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ
आपके साथ चलता है ❜❜

Shayari On Zindagi

❝ जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम
जीवन को बेहतर तरीके से
जी सकते है ❜❜

❝ अपना हाल तक ना बताते हैं किसी शख्स को
देख जिंदगी हम कितना
मुस्कुरा रहे हैं ❜❜

❝ ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ
चाह सकते है ❜❜

❝ ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा
और अपनी मंज़िल की
ओर बढ़ता जा ❜❜

❝ यार इस दुनिया में कुछ लोग मोमबत्ती के तरह  होते हैं
जो दूसरों के जिंदगी में रोशनी फैलाने के लिए
खुद को ही जला लेते है ❜❜

❝ बदनाम तो बहुत हूँ मैं इस ज़माने में
तू बता तेरे सुनने में कौन सा
किस्सा आया हैं ❜❜

दोस्तों कैसा लगा आपको जिंदगी शायरी दो लाइन- Shayari On Zindagi हमे Comment करके ज़रूर बताइए, यदि आपके दिल में भी कोई जिंदगी पर शायरी है तो उसे Comment में ज़रूर लिखे। और मेरे लिए आपका कोई भी सुझाव है तो उसे भी लिखे हमे बहुत ख़ुशी होगी

Leave a Comment