सच्चे प्यार पर कविता – Poetry In Hindi On Love

सच्चे प्यार पर कविता- Poetry In Hindi On Love दोस्तों हमारे जिंदगी में बहुत ही ऐसी घटनाएँ होती है जिन्हें हम किसी से कह नहीं पाते लेकिन हम सब फ़िर भी अपनी भावनाए कहना चाहते है कोई शायरी के माध्यम से तो कोई अपनी प्यारी प्यारी शब्दों से अपनी दिल की दस्ता सुनाते है.

दोस्तों आज हमारे साथ Sweta Mourya जी अपनी दिल की भावनाए अपनी प्यारी Poetry के माध्यम से कह रही है जो बिहार की रहने वाली है, ये अपनी Poetry Instagram पर भी शेयर करती है अगर आप उनकी सभी Poetry पढ़ना चाहते है तो इस instagram पर “zindagi ek paheli” search करके आप उनकी सारी कविताएँ पढ़ सकते है. 

दोस्तों यदि आप भी कोई सच्चे प्यार पर कविता, Poetry In Hindi On Love खोज रहे है तो आज हम आपके लिए लाए है बहुत ही बेहतरीन Poetry In Hindi On Love जिसे आप अपने किसी भी दोस्त को भेज सकते है.

सच्चे प्यार पर कविता- Poetry In Hindi On Love

1 तुझसे मेरा भरोसा उठ जाए दिल कभी इतने मजबूर नहीं होंगे।
मेरे होठों की ये मुस्कुराहट ये भी कभी दूर नहीं होंगे।।
 इस जहां से उस जहां तक का साथ है हमारा।
आंखे बंद करके ख्वाबों में मिलेंगे ये विश्वास है हमारा।
 हम तो एक दूजे में समाए है। तुझे अपनी धड़कन में बसाए है।।
 एक दूजे से जुड़ने के लिए हम किसी डोर के मोहताज नहीं।
सारी खुशियां सारे सपने तुझसे जुड़े है कुछ भी तेरे बाद नही ।।
 तुझसे किया हर वादा निभाऊंगी।
बिछड़ भी जाऊ तुझसे तो भी लौट आऊंगी।।
 भले ही खामोशी छाई है पर मैं खुद को नही भूली।
 कितनी भी परेशानी आई पर गमों के अंधेरे में नही डूबी ।।
तूने मुझे बहुत हौसला बहुत हिम्मत दी। तेरी हर बात तेरी याद भूलूंगी न कभी !!
Poetry In Hindi On Love

poems in hindi on love

2 हँसाया है तुमको, सताया है तुमको यार अपने दिल में बसाया है तुमको
जाने कैसा जादू तेरा छाया है मुझ पर
तेरे बाद भी ख़ुद में पाया है तुमको
मैं भूल गया पेड़, वो शहर, वो गालियाँ एक पल भी मैंने ना भुलाया है तुमको
इस तरह समायी हो रूह में तुम मेरे
अपना आधा हिस्सा बताया है तुमको
तेरे बिन जीना अब नहीं है मुमकिन क्यों ये भला ना समझ आया है तुमको !!
3. ना उम्मीद करें, ना शिकवा करें पर मोहब्बत तुमसे बेइंतहा करें
तुमको बसाए दिल में अपने तेरा ख़ुदा की तरह सजदा करें
बचाएँ तुमको हर अंधेरे से सदा मंदिर, गुरुद्वारों में तेरी दुआ करें
तुम पर लिक्खें शेर, ग़ज़लें हम
हाल ग़ज़लों में अपना कहा करें
तुम्हें सोचे, तेरी तस्वीर को चूमे ये काम हर रोज़ करें !!

poetry in hindi on love

5.  तुम मुझे अपनी जिंदगी की किताब कहते हो तो ,
तुझे नहीं पता कि इस किताब के हर पन्ने में तुम रहते हो?
तूने हर हाल में साथ दिया है मेरा, तेरी ये किताब बिलकुल अकेली नहीं है ।।
 तुझसे रूठ कर जाऊंगी कहा तू तो है  मेरे हाथों की रेखा ।।
 जो भी उलझने है सब सुलझ जाएंगी।।
 तकदीर ने भले ही बहुत कुछ छीना है।
 हर सुबह तुझे देखती हूं तो मन में बहुत से सवाल आते हैं।
जिंदगी में इतनी उलझने में क्यूं है यही ख्याल आते हैं।।
   किताब के हर पन्ने में तुझे लिखा है मैंने।
 तुझ में ईश्वर को हर पल देखा है मैंने।।
यह किताब खुद के लिए भले ही पहेली हो पर तेरे लिए पहेली नही है।
तेरे लिए जिंदगी की हर परेशानी सह लूंगी।
तुम मुझे जिस हाल में रखो, बिना किसी सवाल के रह लूंगी।।
 तुझ जैसा इस जहां में किसी और को ना देखा ।
तुमने कभी आवाज तक ऊंची ना कि मेरे सामने ।
 खुशियां ही खुशियां भर दी मेरे भाग्य में।।
 देखना इस december जिंदगी बदल जाएंगी।
पर हमें अब हर हाल में मुस्कुरा कर जीना है।।
सुनो ना मेरी तो हर बात में तेरा जिक्र है।
कहां खो गए हो तुम मुझे बस यही फिक्र हैं।

sad poetry in hindi on love

 6. जब भी तुझे देखा हर बार बस यही ख्याल आया है।
 खुदा का कोई फरिश्ता जमीं पे उतर आया है।।
कल क्या खूब लिखे थे तुम। मुझे बड़े खामोश दिखे थे तुम ।।
क्या बताऊं तुझे तू तो हर पल करीब है। तूझसे मिलना वो तो  मेरा नसीब है।।
छोटी सी तो जिंदगी है और अरमान बहुत है। चुकाऊ कैसे मैं तेरे एहसान बहुत है।।
तुम सदा खुश रहो बस यही कामनाएं है। ये मेरी कविताएं नही मेरी भावनाएं है।।

love poetry in hindi for girlfriend

7. तुम मुझे अपनी जिंदगी की किताब कहते हो।
तो तुझे नहीं पता कि इस किताब के हर पन्ने में तुम रहते हो?
किताब के हर पन्ने में तुझे लिखा है मैंने। तुझ में ईश्वर को हर पल देखा है मैंने।।
यह किताब खुद के लिए भले ही पहेली हो पर तेरे
लिए पहेली नही है।
तूने हर हाल में साथ दिया है मेरा, तेरी ये किताब बिलकुल अकेली नहीं है ।।
तेरे लिए जिंदगी की हर परेशानी सह लूंगी।
तुम मुझे जिस हाल में रखो, बिना किसी
सवाल के रह लूंगी।।
तुझ जैसा इस जहां में किसी और को ना देखा ।
तुझसे रूठ कर जाऊंगी कहा तू तो है मेरे हाथों की रेखा।। तुमने कभी आवाज तक ऊंची ना कि मेरे सामने।
खुशियां ही खुशियां भर दी मेरे भाग्य में।।
देखना इस december जिंदगी बदल जाएंगी।
जो भी उलझने है सब सुलझ जाएंगी ।। तकदीर ने भले ही बहुत कुछ छीना है।
पर हमें अब हर हाल में मुस्कुरा कर जीना है।। सुनो ना मेरी तो हर बात में तेरा जिक्र है।
कहां खो गए हो तुम मुझे बस यही फिक्र हैं।।
हर सुबह तुझे देखती हूं तो मन में बहुत से सवाल आते हैं। जिंदगी में इतनी उलझने में क्यूं है यही ख्याल आते हैं।।

best poem in hindi on love

8. कौन हो तुम ?
रोज आंखें खुलते ही याद आए…
वो हो तुम
जिसकी आवाज सुनने के लिए दिल बेकरार रहे..
वो हो तुम
जिससे झगड़ा करने के बाद भी मनाने का इंतजार रहे..
वो हो तुम
वो हो तुम
पूरी दुनियां के खुशी में एक इंसान की कमी खले…. जिसे सोचकर ही चेहरे पे मुस्कान आ जाए.. मेरी ईद भी तुम मेरी दिवाली भी तुम बस यूं समझ लो.. जर्रे जर्रे में तुम ।।
वो हो तुम।

love poetry in hindi for boyfriend

9. कल बहुत से लोगो से मुलाकात हुई। कुछ अनजाने चेहरों से बात हुई ।। ज़िंदगी के सफर बड़े सुहाने हो गए हैं। कुछ दोस्त बने है जो जान से प्यारे हो गए है।। उनमें कुछ लोग खास होते जा रहे हैं। इस दिल के बहुत पास होते जा रहे है।। रोज का लड़ना झगड़ना होता है। कभी रूठना तो कभी मनाना होता है।। उस भीड़ में अनजाना सा चेहरा वापस से नजर आ गया। किसी के ख्यालों में वो था पहले से ही खोया हुआ ।। हल्की सी मुस्कुराहट उसके चेहरे पे हर रोज देखती हूँ । मैं भी उसके जैसे मुस्कुराऊ हमेशा यही कोशिश करती हूँ ।
 दिल थोड़ा पागल सा होता है पर नादान भी तो होता है। किसका दिल कैसा है इससे अनजान भी तो होता है।। उसने कहा उसे मेरी मुस्कुराहट अच्छी लगती। सुन के तो मेरी मुस्कुराहट ही नही रुकती ।। मेरी दोस्त मेरे दिल में रहती है। इसलिए उसे भी मेरी हर खबर रहती है।। उसने बड़े प्यार से समझाया मुझे। जिंदगी क्या है ये बताया मुझे।। आज कुछ बाते कही तो कुछ सुनी उससे । उसकी बातो में बहुत सी दुनिया देख ली हमने।। मैने कहा उससे सुन न मेरी बात । यार तू तो है न हमेशा मेरे साथ ।। औरों का क्या पता मुझे किसके दिल में क्या है। में तो बस वही कहती हूँ जो मेरे दिल में छिपा है।। प्यार में कभी कोई मोल भाव नहीं होता। प्यार तो बस प्यार होता है कम या ज्यादा नहीं होता !!!
Poetry In Hindi On Love
10. कसम तो बस एक बहाना है। असल मकसद तो साथ निभाना है।। आज तुझे एक सच बताऊंगी। अपना दिया हर वचन निभाऊंगी।। यह कसमें तुझ पर कोई बोझ नहीं है। निभाना ना निभाना सिर्फ तेरी मर्जी है।। पांचवा वचन तेरे लिए थोड़ी मुश्किल होगी। वादा ये है कि मैं रहूं ना रहूं तेरी आंख कभी नम नही होगी। जब भी याद करो आए तेरे होठों पर मुस्कुराहट । अब मेरे दिल की बस यही है चाहत ।। कुदरत कब कैसा दिन दिखाती है। ये बातें कभी कभी बड़ी सताती है।। • लोग साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं। पर सच्चाई ये है की ये सब बस बातें है।।

poetry in hindi on love

11. आज हमारे वचन के 4 दिन पूरे हो जाएंगे। अब तो एक दूजे के बिना हम अधूरे हो जाएंगे।। तुम्हारे शब्दों ने खुशी के आंसू ला दिए। समझ ही नहीं आ रहा कि तुमसे क्या कहें।। एक नया इतिहास रचेंगे।
जिंदगी को हमेशा प्यार से जिएंगे ।। इस जन्म में मिला है मुझे तुम सा साथी । तो अब नहीं रही मेरी कोई भी आस बाकी ।। उस ईश्वर की सूरत में भी तुझे देखा करूंगी। सुनो ना अब तो तुझसे कभी भी ना रूठा करूंगी।। अगर जो हमारे बीच कभी दूरियां आ जाएगी। शायद उस वक्त ये धड़कन ही रुक जाएगी ।। बड़ा भरोसा बड़ी उम्मीद है तुमसे । अब तो ये धड़कन और ये नसीब है तुमसे।।
12. जिंदगी की सारी खुशियां तुमसे हैं। मेरी उम्मीद मेरा हौसला मेरी तो दुनिया तुमसे है ।। तेरी खुशी देख अपने गम भी छुपा लेती हूं। तुझे मुस्कुराता देख मैं भी मुस्कुरा लेती हूं।। देखो ना कितने साल गुजर गए। कुछ रिश्ते बने तो कुछ बिखर गए ।। हमारा साथ फिर भी ना छूटा। इतने सालों में तू एक बार भी ना रूठा ।। एक बात बताओ ना क्या तुम ऐसे ही रहोगे साथ मेरे ? डगमगाऊं अगर तू थाम लोगे हाथ मेरे ?? उस दिन के 8 घंटे में बहुत कुछ बदल गया। इसलिए उस ईश्वर का भी दिल से शुक्रिया।।
13. जब भी तुझे देखा हर बार बस यही ख्याल आया है। खुदा का कोई फरिश्ता जमीं पे उतर आया है।। कल क्या खूब लिखे थे तुम। मुझे बड़े खामोश दिखे थे तुम।। क्या बताऊं तुझे तू तो हर पल करीब है। तूझसे मिलना वो तो मेरा नसीब है।। छोटी सी तो जिंदगी है और अरमान बहुत है। चुकाऊ कैसे मै तेरे एहसान बहुत है।। तुम सदा खुश रहो बस यही कामनाएं है। ये मेरी कविताएं नही मेरी भावनाएं है।।
14. जाने उससे इतने अरमान क्यों है। ए दिल तू इतना परेशान क्यों है। तेरी खामोशी दिल को चुभ रहे हैं। सुनो ना मन में बहुत से सवाल उठ रहे है।। मेरी जिंदगी की किताब का आखरी पन्ना है तू । क्या तुझे नहीं मालूम कि कितना अपना है तू।। तेरे बिना ना कोई खुशी ना गम होते हैं। कितनी रौनक होती है महफिल में जब साथ हम होते हैं।। हमारे रिश्ते में इतनी सच्चाई है। जैसे हम एक दूजे की परछाई है।।

poetry in hindi for love

15.  छोड़ने वाले छोड़ कर जा चुके हैं अब मुझको सब भुला चुके हैं
उसकी मोहब्ब्त थी आरज़ू मेरी पत्थर दिल से दिल लगा चुके हैं
मुझको यूँ पागल करने वाले अब मुझको पागल बता चुके हैं
उसकी तस्वीर जलानी बाकी है
दिल अपना कब का जला चुके हैं
अब मुझको किसी से बैर नहीं दुश्मन खुद को अपना बना चुके हैं।
अब दर्द मिले तो दर्द नहीं होता ज़िंदगी मे दर्द ही इतना पा चुके हैं
एक कश्ती प्यार की डूब गयी एक और पहले भी डूबा चुके हैं
जो छोड़ गया न उसे याद कर रोज दिल को कितना समझा चुके हैं !!
16. ये दिन जाने क्यों अब सुधरता नहीं है इश्क़ का नशा क्यों उतरता नहीं है
जीतेजी जो मर जाता है अक्सर
फ़िर मरना चाहे भी तो मरता नहीं है
इतने खारे होते यूँही नहीं समंदर क्या आँसू भी दरिया को भरता नहीं है
क्यों यादें रहती साथ उम्र भर सदा जब इंसान साथ उम्र भर ठहरता नहीं है
मैंने उस पे ये जान लुटा दी अपनी, जो यारों मुझसे मोहब्बत करता नहीं है !

love poetry in hindi for girlfriend

18  मुझसे आँखें मिला रही हो तुम
धड़कन मेरा बढ़ा रही हो तुम
होती है क्या सच्ची मोहब्बत
ये मुझको समझा रही हो तुम
गाँव की उदासी अब बता रही
शहर को टास आ रही हो तुम
रोज़ करती हो अब याद मुझे क्या मुझको भुला रही हो तुम
मेरा घर बिखरा-बिखरा सा है घर किसका सजा रही हो तुम
मुझसे नाराज़ भी अब होती नहीं क्यों इतना दूर जा रही हो तुम !!
19  उसके दिल से है लगाव मेरा वही रोशनी, वही अलाव मेरा
वो भी करता इश्क़ मेरी तरह है सही पड़ गया क्या दाव मेरा
उसे देखा तो मंज़िल दिखी है वही साहिल, वही है नाव मेरा
उस सख़्श के बस छूने से ही अब भर गया हर घाव मेरा
बदक़िस्मती से बहुत दूर है वो वरना देखता रख-रखाव मेरा
उसके आने से ही खुश हुआ हूँ था वरना ग़मों से लगाव था मेरा !!

love poetry in hindi for boyfriend

20  ये हालत-ए-दिल बेज़ारी सी है रातें कितनी तन्हा गुज़ारी सी है
ज़माने भर से छुप रहा हूँ अब क्या ये जिंदगी भी उधारी सी है
अच्छा होता मेरे साथ होते तुम तुमसे हसरत तो दुश्वारी सी है
आँसू ही बस हक़ीक़त में बहते ये मेरी हँसी में अदाकारी सी है
ख़ुशी को मुझसे क्यों बैर इतना ग़मों को इतनी क्यों यारी सी है
तुमसे बिछड़कर इस ज़माने में जीते जी मरने की तैयारी सी है !!

love poetry in hindi for wife

21. नई है प्रकाश की किरण बागों में नए फूल खिले देखो सावन आ गया फ़िर क्यों न अब हम तुम मिले
तेरी सूरत औऱ तेरी बातें पागल मुझको करते हैं मरने को तो दुनिया है लेकिन हम तुम पे ही क्यों मरते हैं
होता है जो हाल सनम सहरा में प्यासे बंज़ारे का तेरे बिन अब लगता है वही हाल है मुझ बेचारे का !!
22.  अब सबसे ख़ुद को भुला कर मिलता हूँ झूठी हँसी चेहरे पर ला कर मिलता हूँ
टूट गया हूँ मोहब्बत में अब इतना कि ख़ुद को ख़ाक में मिला कर मिलता हूँ
तुमने बुलाया है मुझे मिलने फ़िर से रुको आख़िरी ख़त जला कर मिलता हूँ
तुम मेरे साथ रहो अब कहाँ मुमकिन फ़क़त यादों से काम चला कर मिलता हूँ
बहुत देर कर दी तुमने फ़िर आने में ज़रा ठहरो ख़ुद को बुला कर मिलता हूँ !!

poems in hindi on love

23.  सबको सुनाऊँ दिल-ए-दास्तान क्या इसमें होगा कुछ नुकसान क्या
मुझको चाहिए फ़क़त साथ तेरा मुझपे करोगी इतना एहसान क्या
ज़माने ने मुझको सताया है बहुत तुम बदलोगी ये मेरी जहान क्या
तुम्हें देख कर ही मुस्कुराता हूँ मैं
फ़क़त तुम ही हो मेरी मुस्कान क्या
तुमको अपनी जान समझता हूँ मैं तुम भी समझती हो मुझे जान क्या !!

hindi poetries on love

24. वही ज़िंदगी, वही मेरा दिलदार है अब जिसे पाने को दिल बेक़रार है अब
ख़यालों से वो एक पल भी जाता नहीं कितना चढ़ा उसका ख़ुमार है अब
कोई मिले तो उससे कहना ज़रूर बस उसका ही मुझे इंतज़ार है अब
वो अगर आये कभी तो संभाले मुझको ये दिल मेरा नहीं इख़्तियार है अब
उसी को माना है अब दुनिया अपनी और उसी पे ये जिंदगी निसार है अब !!

दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको हमारी सच्चे प्यार पर कविता- Poetry In Hindi On Love ज़रूर पसंद आया होगा, आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है.

यदि आप भी अपनी प्यारी भावनाए हमारे इस website के माध्यम से दुनिया को बताना चाहते है तो please हमे कमेंट करे, हम आपकी ज़रूर help करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top