माँ के लिए शायरी- Maa Shayari In Hindi

दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Maa shayari in Hindi जिसे आप भी अपनी माँ को भेज सकते है ये पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful हो सकती है क्योंकि हमने माँ पर बहुत सी शायरी आपके लिए लिखे है इस आर्टिकल में.

माँ के लिए मेरे कुछ शब्द –

माँ  शब्द कितना छोटा है ना लेकिन क्या कोई इसकी व्याख्या कर पाएगा , मुझे तो ऐसा नहीं लगता है कोई कर पायेगा। माँ का प्यार ईश्वर की कृपा के सामान होता है। एक माँ जितना प्यार अपने बच्चे से करती है ,शायद ही कोई किसी को इतना प्यार करता होगा। Maa shayari in Hindi 

इस दुनिया में माँ की तुलना शायद किसी से भी नहीं की जा सकती , क्योंकि इस संसार में माँ से अनमोल कुछ भी नहीं है। माँ को शब्दों में व्या नहीं किया जा सकता है मेरे दोस्तों ,इसलिए मैं कहना चाहूंगा की आप भी अपनी माँ की तरह ही माँ से प्यार करो यारो। 

मेरी प्यारी माँ के लिए शायरी फोटो- Maa shayari in Hindi

❝ मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की
 बच्चा हो जाऊँ ❜❜
❝ जब में कागज पर माँ लिखता हूँ
तो चारो धाम नजर
आते है ❜❜
❝ Wo सबसे अच्छा उपहार जो
ईश्वर ने मुझे दिया hài  मैं
उसे  माँ कहता हूँ ❜❜
❝ माँ का रिश्ता कुछ ऐसा है जो दिल में हर दम रहता है
माँ तेरे उदास हो जाने पर मेरा
दिल भी रोता है ❜❜
Maa Shayari In Hindi
❝ लम्बे से जीवन में कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे
ख़फ़ा नहीं होती ❜❜
❝ कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया
के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतार
कर फेक दिया करती थी ❜❜

Shayari For Mother in Hindi

❝ एक़ वो़ खु़श़हा़ल जी़व़ऩ जि़ऩको़ व़फ़ा़दार दो़स्त़ मि़ल जा़ये
दू़सरा़ वो़ जि़नको़ एक़ मां
ऩसीब हो़ जा़ए़ ❜❜
मुझे फर्क नहीं पड़ता यह दुनिया मुझे पागल कहती है
मैं लाखों में एक हूं क्योंकि यह
मेरी माँ कहती है ❜❜
❝ वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए
और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे
तो जन्नत मिल जाए ❜❜
❝ माँ हर लम्हे की सुरक्षा है
माँ ही जीवन के सुख दुख का
सच्चा साथी है ❜❜
❝ मैंने मेरे जीवन में कभी जन्नत नहीं देखी
पर जन्नत के सम्मान माँ
को देखी है ❜❜
❝ किसी भी मुसीबत का कोई हल नहीं निकलता
शायद अब घर से कोई मां के पैर छू
कर नहीं निकलता ❜❜
Maa Shayari In Hindi
❝ दवा असर ना करे तो नजर उतारती है
माँ है जनाब वो कहाँ
हार मानती है ❜❜
❝ किसी भी स्थिति की तस्वीर बदल देती है
जिसके साथ माँ हो तो वह तक़दीर
बदल देती है ❜❜

Maa Ke Liye Shayari

❝ बेशक हम खुशी मे मां को भूल जाएं
लेकिन दुःख में केवल मां
याद आती है ❜❜
❝ इस दुनिया में कम ही लोगो को माँ का प्यार मिलता है
जिसे मिलता उसकी जिंदगी
पार हो जाती है ❜❜
❝ वक्त ने सिखाया है अकेले चलना
वरना हम तो माँ के बिना एक कदम
भी नहीं चला पाते थे ❜❜
❝ मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां
जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा
सर रख लेती है ❜❜
❝ माँ ही मेरा प्यार है माँ ही मेरा दुलार है माँ ही जीवन
 का सार है इसके बिना सारा जीवन
 ही बेकार है ❜❜
❝ हमसें दो बूंद आंसू भी छिपाएं ना गये
माँ तो आँखों में समुन्द्र
छिपा लेती है ❜❜
Maa Shayari In Hindi
❝ हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है ‪‎माँ‬ को  उसके चेहरे पे
न थकावट देखी न ममता में मिलावट देखी ❜❜
❝ हालात बुरे थे मगर रखती थी अमीर बनाकर
हम गरीब थे ये बस हमारी
माँ जानती थी ❜❜

Maa Shayari In Hindi

❝ कठिन रास्ते भी आसान सफर लगते हैं
लगता है ये मेरी मां की दुआओं
का असर लगता है ❜❜
❝ माँ तेरे डिब्बे की वो रोटिया अब मिलती नहीं
अब होटलों वालो रोटियों से भी
भूख मिटती नहीं ❜❜
❝ बुलंदियों के हर निशान को छुआ
जब मां ने गोद में उठाया तो
आसमान को छुआ ❜❜
❝ चंदे से ज्यादा उनकी चाँदनी अच्छी लगती है
माँ तुमसे ज्यादा तुम्हारी मुस्कान
 प्यारी लगती है ❜❜
❝ मां है तो सब कुछ है इसी जहां में
फिर कोन कहता की यहां
जन्नत नहीं है ❜❜
❝ माँ जीवन का हार होती है
नन्हे से जीवन का
श्रींगार होती है ❜❜
Maa Shayari In Hindi
❝ भगवान से ये ही भीख मांगता हूँ
मिले ये ही जहाँ इसी माँ
की गोद मिले ❜❜
❝ माँ से जीवन अच्छा है माँ के बिन सब कच्चा है
मै बड़ा कितना भी हूँ पर माँ के
लिए तो बच्चा हूँ ❜❜
❝ क्या चाहिए कितना बाकी है
सुकून पाने के लिए माँ से बात
 ही काफी है ❜❜
❝ सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन
माँ ने कहा बेटा जल्दी
 घर आना ❜❜
❝ माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए
तो यह बस ख्याल ही हो
 सकता है ❜❜
❝ साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है
कैसे भी हो हालात माँ कभी
नहीं बदलती है ❜❜
❝ क्यो बोज हों जातें है वो झुके हुए कधे साहिब
जिन पर चढ़ कर तुम जहाँ
देखा करते थें ❜❜
❝ कोई पूछता है आज भी कही मोहब्बत रही है
मैंने मुस्करा कर कहा मेरी माँ के
जीवन में सजी है ❜❜
Maa Shayari In Hindi
❝ जिसके पास माँ का प्यार होता है
उसके लिए हर मौसम
बहार होता है ❜❜
❝ यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां‬ घर आँगन‬ के कोने में
जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है
माँ को माँ‬ होने में ❜❜

Heart Touching Maa Shayari

❝ जब बेचैन हो जाता है मेरा दिल
तो पर्स में रखी मेरी मां की तस्वीर
को देख लेता हूं ❜❜
❝ इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी
खिदमत करो मां बाप की
जन्नत भी मिलेगी ❜❜
❝ ममता के सागर से भरी है वो माँ की मूरत
उसके बनाई हर चीज होती
है खूबसूरत ❜❜
❝ किसी को सफलता तो किसी को प्रोपर्टी मिली
पर मै खुश हूँ क्योकि मुझे भगवान
रूपी माँ मिली ❜❜
❝ कठिन रस्ते का सफर भी सुहाना लगता है
यह अपनी माँ की दुआओं का
असर लगता है ❜❜

Maa Shayari Hindi

❝ मुसीबत मेरे घर चोखट पर आकर लौट जाती है
इतना असर है मेरी मां
की दुआ का ❜❜
Maa Shayari In Hindi
❝ सारी दुनिया फिक्र करना छोड़
 सकती है लेकिन मेरी
माँ नहीं ❜❜
❝ खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ जो इतना
महान काम कर दें ❜❜

Heart Touching Mother Shayari in Hindi

❝ लफ्ज़ अलग है जज़्बात वही है
माँ कहूं या दुनिया
बात वही है ❜❜
❝ मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के 
 गोद में था ❜❜
 
❝ दिल  तोड़ना कभी नहीं आया मुझे
प्यार करना जो सीखा है 
माँ से ❜❜
 
❝ शहर में जाकर पढ़ने वाले भूल गए 
की माँ ने कितना ज़ेवर  
बेची थी ❜❜
 
❝ दुनिया  में सच्चा इश्क़ तो केवल माँ बाप ही करते है
बाकी सब तो इश्क़ का दिखावा 
करते हैं ❜❜
 
❝ हज़ारों ग़म हो फिर भी मैं ख़ुशी से खील जाता हूँ
जब हँसती है मेरी माँ तो मैं हर ग़म 
भूल जाता हूँ ❜❜
Maa Shayari In Hindi
 
❝ लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे
हम घर से दवा नहीं माँ की दुआ लेकर 
निकलते है ❜❜
❝ माँ सबकी जगह ले सकती है
लेकिन कोई माँ की जगह 
नहीं ले सकता है ❜❜

Mother Shayari in Hindi

 बूढ़े हो जाते है माँ बाप औलाद की खुशियों 
के फ़िक्र में और औलाद समझती 
है असर उम्र का है ❜❜
 
❝ माँ की तरह कोई ख्याल रख पाए ये तो 
बस ख्याल ही हो 
सकता है ❜❜
 
❝ रुके तो चाँद जैसी हैं चले तो हवाओ जैसी है 
वह माँ ही है जो धुप में भी छाँव
 जैसी है ❜❜
 
❝ कुछ पा ना सके तो क्या ग़म है 
माँ बाप को पाया है यह
 क्या कम है ❜❜
 
❝ इस तरह मेरे गुनाहों को माफ़ कर देती है माँ 
बहुत गुस्से में होती हैं तो रो
 देती है माँ ❜❜

माँ बेटा पर शायरी

❝ किसी को घर मिला किसी के हिस्से में जमीन आई 
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से
 में माँ आई ❜❜
Maa Shayari In Hindi
 
❝ ना जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान है 
छोड़ देते है बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो
 एक वरदान है ❜❜
 
❝ ना जाने माँ क्या मिलाया करती थी आटे में 
ये रोटिया अब घर जैसी कहीं नहीं 
मिलती यारो ❜❜

माँ के लिए शायरी

❝ मेरी तक़दीर में कभी कोई ग़म नहीं होता
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी 
माँ को होता ❜❜
 
❝ तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का तरीका 
मैं माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दूसरें 
से रोटी खायी है ❜❜
 
❝ जब नींद नहीं आती है तब माँ 
की प्यारी लोरी याद 
आती है ❜❜
 
❝ मोहब्बत का मतलब मुझे तब पता चला जब सेव 4 थे और
 हम पांच तो माँ बोली तुम सब खा लो 
मुझे सेव पसंद नहीं है ❜❜
❝ मेरी आवाज़ से ही जिसने मेरी तकलीफों को पहचाना है
एक मेरी माँ ही है जिसने मुझे मुझसे 
बेहतर जाना है ❜❜

Shayari For Mother in Hindi

❝ माँग लू यह मन्नत की फिर यही जहां मिले 
फिर यही गोद मिले और फ़िर यही 
मेरी माँ मिले ❜❜
Maa Shayari In Hindi
❝ मांगने पर जहा पूरी हर मन्नत होती है 
माँ के पैरो में ही तो वो 
जन्नत होती है ❜❜
 
❝ पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन
बस इक औलाद की तकलीफ से
 टूट जाती है माँ ❜❜

Maa Ke Liye Shayari

❝ गिनती नहीं आती मेरी माँ को यारो
मैं एक रोटी मांगता हूँ वो हमेशा 
दो ही लेकर आती है ❜❜
 
❝ सब कह रहे है आज माँ का दिन है 
वो कौन सा दिन है जो माँ के
 बिन है यारो ❜❜
 
❝ एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है पर 
एक अच्छी औलाद हर माँ के 
पास नहीं होती ❜❜
❝ माँ को देख मुस्कुरा लिया करो यारो 
क्या पता किस्मत में चारो धाम 
लिखा ही ना हो ❜❜
 
❝ उसकी आँचल में बहुत सुकून  मिलता है
जिंदगी खुशनुमा लगती है और जीने 
का जूनून मिलता है ❜❜
 
❝ जिंदगी की पहली Teacher माँ  जिंदगी की पहली Friend माँ 
ZINDAGI भी माँ क्योकि  Zindagi
 देने वाली भी माँ ❜❜
Maa Shayari In Hindi
❝ सवरने की कहाँ उसे Time होती है 
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत
 होती है यारो ❜❜
 
❝ जन्नत का एक टुकड़ा ज़मीन पर भी है 
जो मेरी माँ के कदमो
 में है ❜❜
 
❝ इस दुनिया में जितने रिश्ते सारे झूठ बेरूप 
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा
माँ हैं सब का रूप ❜❜
 
❝ पहली मोहब्बत की बात भले ही करता हो जमाना
मगर पहला प्यार तो माँ से ही 
शुरू होता हैं ❜❜
 
❝ माँ से बड़ा कोई अलार्म नहीं इस दुनिया में 7 बजे उठाने 
को कहो तो 6 बजे उठा के कहती है 
बेटा 8बज गये ❜❜
❝ बेटी को जन्म देकर माँ को मिलती हैं नई दोस्त 
और एक माँ में मिलती है बेटी को 
पहली दोस्त ❜❜
 
 ❝ माँ के लिए बेटियां होती हैं कीमती 
क्योकि बेटियाँ ही हैं उनकी 
संपत्ति ❜❜
 
❝ हर बेटी राजकुमारी होती हैं क्योकि उसे 
जन्म देने वाली माँ रानी 
होती है ❜❜
Maa Shayari In Hindi
 
 ❝ मेरी बेटी है नटखट शरारते करे झटपट 
भले ही मैं हूँ इसकी मम्मी पर शरारत 
में हैं ये सबकी अम्मी ❜❜
 
❝ माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या नहीं
पर संसार का दुर्लभ व महतापूर्ण ज्ञान हमे
माँ से ही प्राप्त होता है ❜❜
❝ सारी रौनक देख ली दुनिया की
मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ
 वो और कहीं नहीं है ❜❜
❝ घुटनों से रेंगते रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया
माँ की ममता की छाँव में ना जाने
कब बड़ा हो गया ❜❜
 
हैल्लो दोस्तों Maa shayari in Hindi आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके ज़रुर बताइये ,यदि इस आर्टिकल को लिखते समय मेरे से कोई भी गलती हुई है तो please मुझे माफ करे , और मेरे लिए जो भी सुझाव है आपका please ज़रूर लिखे 
 
यदि आपके दिल में भी माँ के लिए कोई प्यारा शब्द है तो उसे Comment box में जरूर लिखिए ,आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो  Comment में (माँ ) ज़रूर लिखिए और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे , 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top