55+ इन्तजार शायरी इन हिंदी – Intezaar Shayari In Hindi

Intezaar Shayari In Hindi दोस्तों आप तो जानते ही है की इंतजार कितना दर्द भरा होता है जब कोई अपना हमें जिंदगी में अकेला छोड़ कर चला जाता है तब कितनी तकलीफ होती है शायद आप अच्छी तरह जानते ही होंगे,

हर इन्सान के जिंदगी में कभी न कभी सच्चा प्यार होता ही है, चाहे वो लड़का हो या लड़की, इन्सान जब अपने प्यार के साथ रहता है तब बहुत खुश होता है लेकिन जब वही प्यार उस इन्सान को छोड़ कर चला जाता है तब इन्सान बहुत Sad हो जाता है और उसकी इंतजार में अक्सर खोये खोये रहता है।

इन्तजार शायरी इन हिंदी – Intezaar Shayari In Hindi

तुम्हें  बस “Ignore” करना आता है कभी
सोचा है तुम्हें सामने वाला कितनी उम्मीद से
“Message” करता है

ज़ख्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करे
हम खुद निशाना बन गए
वार क्या करे मर गए हम मगर खुली रही आँखें
अब इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें !

इंतजार अगर लंबा हो तो चलता है
पर इंतजार अगर एक तरफ़ा  हो
तो सिर्फ तकलीफ देता है

intezar shayari in hindi

आज भी उसके इंतजार के मारे हैं हम ,
बस उनकी ही यादों के सहारे हैं हम,
ये दुनिया जीत कर हमे क्या करना हैं,
जो दुनिया था मेरी उसी से हारे हैं हम!

तेरे आने का गम भी नहीं,
तेरे जाने का गम भी नहीं,
इंतज़ार तो बस उसका है,
जो मुझे सच्चा प्यार दे सके !

किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है?
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है?
कितने खायें है धोखे इन राहों में
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है ?

कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें
कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार
रहता है

वो जिंदगी तब हसीन होती है
जब हर दुआ कबूल होती है
कहने से सब अपने है पर काश कोई ऐसा हो
जो ये कहे तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ़ होती है !

हम जिसके Reply आने का
इंतज़ार कर रहे है वह Busy
है किसी और के साथ !

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास
तक नहीं !

चुपचाप खुद की तबाही सही है ,
तभी तो जुबां कम ,कलम ज़्यादा
बोलती है!

किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट
आने का है!

तू दिल से ना जाये तो मैं क्‍या करूँ,
तू ख्‍यालों से ना जाए तो मैं क्‍या करूँ,
कहते है ख्वाबो में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आए तो मैं क्‍या करूँ !

Pyar me intezar shayari in hindi

शहर की हर गलियों में तुम्हें ढूँढ़ते रह गए हम,
प्यार तो इतना बढ़ चूका था की
जिंदगी भर तेरा इंतज़ार करते रह गए हम

पता नहीं मुझे ये जिंदगी कहाँ ले जाए,
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार
मत करना !!

दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन,
जिंदगी में एक यार की कमी छोड़ जायेंगे !

खुद एक बार उसे यह एहसास दिला दे,
कितना इंतज़ार है ज़रा उसे बता दे
हर पल देखते हैं रास्ता उसी का
ना इंतज़ार करना पड़े, मुझे ऐसी नींद सुला दे !

intezaar shayari 2 line

यह दिल चाहता है उसे बे शुमार प्यार करना
उसके साथ कुछ प्यार के बातें करना
नसीब में लिखा है सिर्फ उसकी इंतजार करना !

इस बहते दर्द को मत रोको ,
यह तो सज़ा है किसी के इंतज़ार की
लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी ,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की!

यादों से तुम्हारी हम बे इन्तहा प्यार करते हैं ,
हर साँस हम तुम पर न्यौछार करते हैं ,
कभी वक्त मिले तो हमें भी याद कर लेना ,
हर रात हम तुम्हारी गुड नाईट का इंतजार करते हैं !

दिन रात तड़पते रहते है तुझसे मिलने को,
अब न ये दिल मानता है और न ही तेरा
इंतज़ार रुकता है !

कोई_शाम आती है आपकी याद लेकर,
कोई_शाम जाती है आपकी याद लेकर,
हमें तो इंतज़ार है उस शाम का,
जो आए कभी आपको अपने साथ लेकर!

ना जाने कब वो रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठें हैं हम उस रात के इंतज़ार में,
जब उनके होंठो की सुर्खियां हमारे होंठों के साथ होगी !

जिसके एक मैसेज से मेरे चेहरे पर स्माइल आया करती थी,
आज रोते रोते पूरा दिन गुज़र गया इंतज़ार में !

फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाए ,
कहीं लिखते लिखते शाम न हो जाए ,
कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत का,
इसी इंतज़ार में जिंदगी तमाम न हो जाए !

कहीं गुम हूं मैं अपने सवालों में,
तो कहीं उलझी सी है वो अपने बालों में।।
ना इंतेज़ार उसे है ना मुझे,
पर फिर भी गुम है एक दूसरे के ख्यालों में !
इन्तजार शायरी इन हिंदी
प्यार बहुत है तुमसे मगर इज़हार नहीं करते
मेरी ख़ामोशी से यह न समझना की तुमसे प्यार नहीं करते
मेरी आँखें तो हर लम्हा तुम्हारी राह देखती है

वो मुझसे पूछती है की ख्वाब किस-किस के देखते हो,
बे खबर जानती ही नहीं की यादें उसकी
सोने कहाँ देती है !

जब हम छोटे थे, तो सोने के लिए रोने का
नाटक करते थे पर आज हम जब बड़े हो गए है,
तो रोने के लिए सोने का नाटक करते है !

तड़प कर देखो किसी की चाहत में,
पता चलेगा इंतज़ार क्या होता है,
यूँ ही मिल जाता बिना कोई तड़पे तो,
कैसे पता चलता कि प्यार क्या होता है!

इंतज़ार है मुझे ज़िन्दगी के आखिरी पन्नों का,
सुना है अंत में सब ठीक हो जाता है !

हमें मालूम था कि आप नहीं आयेंगे
फिर भी न जाने क्यों दिल आज भी
आपका इंतजार कर रहा है!

ज़िंदा हम तब भी थे,
ज़िंदा हम अब भी हैं,
मगर तब तुम्हारे प्यार में थे,
अब तुम्हारे इंतज़ार में हैं

मुझे तो बस उस दिन का इंतज़ार है,
जब तुम कहो कि मुझें मुझसे
प्यार है!

आँखों में मेरी आँसू नही बस थोड़ी नमी -सी है
कोई और वजह तो नही बस एक तेरी कमी -सी है!

एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल ख़्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से हमें,
फिर भी बारबार तन्हा छोड़ जाते हो तुम!!

किश्तों में खुद खुशी कर रही है जिंदगी
इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नहीं देता !

आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक़्त आपको ही तो याद करती है,
जब तक देख न लें चेहरा आपका,
तब तक हर घड़ी आपका इंतज़ार करती है!

अर्ज़ किया है-
मत करना मेरा इंतज़ार,
नहीं लौटूंगी मैं मेरे यार।
बहुत दूर तक आ चुकी हूँ ,
तेरी यादों को मिटा चुकी हूँ !

करीब रहो तो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे,
रखों उम्मीद रिश्तों कि दरमिया इतनी,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरकरार रहे!

इंतज़ार उनका करो जो तुम्हारे लिए निगाहें बिछाए बैठे हैं,
उनका नहीं जो तुमसे दूर जाने के
इंतज़ार में बैठे हैं!

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना
गुजर गया!

जीने की ख्वाइश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
जूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मानकर ऐतबार करते हैं!

उनसे मिलने को तरसती हैं आँखें,
तरस तरस कर बरसती हैं आँखें,
बरस बरस कर जब थक जाती हैं आँखें,
तो फिर से मिलने को तरसती हैं आँखें

मेरी धड़कनों ने भी मुझ से तेज़ चलना शुरू कर दिया था,
मानो जैसे उसे तेरा ही इंतज़ार था

दोनों ही राज़ी थे, यूँ तो इश्क़ करने को, मुसीबत ये थी की
एक डर में बैठा हुआ था और एक
इंतज़ार में!!

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुमसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही,
इसलिए शायद जिंदगी उदास सी रहती है !

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था
कोई नही आएगा मेरी जिंदगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता !

इन आंखों का इंतज़ार आप पर आकर ही तो खत्म होता है
फिर चाहे वो हकीकत हो या फिर
एक  ख़्वाब !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top