जन्मदिन की शुभकामनाएं – Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi

हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी – Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi : दोस्तों हम सब का जन्मदिन साल में एक बार ही आता है , इस अवसर पर हम अपने प्यारे दोस्तों और परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते है और हम उन्हें लम्बी उम्र की कामना करते है। आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी – Happy Birthday Wishes जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ whatsapp , Facebook And instagram पर शेयर कर सकते है .

हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी – Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi

 इस जन्मदिन आप अपने सपने बताओ
 नहीं,बल्कि सबको 
दिखाओ  ❜❜
 
 ❝ना गिला करता हूँ,
ना शिकवा करता हूँ,
तू सलामात रहे मेरे दोस्त,
बस यही दुआ करता हूँ  ❜❜
 
 ❝आपका जन्म दिन हैं Khaas
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के Pass
और आज पूरी हो आपकी हर Aash
जन्मदिन की बधाई  ❜❜
 
 ❝जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो, हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मानाते रहो  ❜❜
 
 ❝भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ
 हैप्पी बर्थडे  ❜❜
Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi
 ❝ नया दिन, नया सवेरा मुबारक हो तुम्हें,
हर मोड़ पे ख़ुशियों का
बसेरा ❜❜
 ❝ आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो ❜❜

Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

 ❝ दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के..
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता ❜❜
 ❝ जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूं क्या उपहार तुम्हे,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ❜❜
 ❝ Zindagi का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो Zindagi दे आपको.
जन्मदिन की बधाई हो ❜❜
 ❝ फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में
परियाँ गा रहीं हैं मंगल बहारों में
सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका जो
एक है लाखों करोड़ों और हजारों में ❜❜
 
 ❝ हैप्पी बर्थडे आपको भेजा है पैगाम।
जश्न मनाओ आज तुम ख़ुशी
भरी हो शाम ❜❜
 ❝ देने वाला आपको खुशियाँ मेरे हिस्से की भी दे।
हमारी तरफ से आपको
 हैप्पी बर्थडे ❜❜
 ❝ है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको,
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको।
जन्मदिन की शुभकामनायें ❜❜
 आपके जन्मदिन पर आपके लिए मेरी कामना है
कि आप हमेशा खुश और
आनंदित रहें ❜❜

Happy Birthday Wishes in Hindi

 ❝ खुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात सुहानी हो,
आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस
आपकी ही दीवानी हो ❜❜
 ❝ चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है ❜❜
 ❝ हमारी दोस्ती सोने की बनी है,
और इसमें कभी जंग नहीं लगेगी,
अनमोल रहेगी जब तक दुनिया,
धूल में ना बदल जाए, जन्मदिन मुबारक हो
 और आपकी हर इच्छा पूरी हो!! हैप्पी बर्थडे ❜❜
 ❝ तू मेरा यार नहीं, तू हैं मेरा संसार,
आज हैं शुभ दिन, हैप्पी बर्थडे
 मेरे यार ❜❜
 ❝ हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊ
हज़ार जन्म तुम्हारे साथ पाऊ
सदा खुश रहे जोड़ी हमारी
हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाउ ❜❜
 ❝ आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार
जीवन में आगे बढ़ो खुशियाँ
मिले अपार ❜❜
Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi
 ❝ दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है ❜❜
 ❝ तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
भगवान आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो ❜❜

Happy Birthday Status Hindi

 ❝ ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त,
बस यही दुआ करता हूँ ❜❜
 ❝ बुलंद रहे सदा आपके सितारे, टलती रहे आपकी सारी बालाएं,
इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाएं ❜❜
 ❝आकाश की बुलंदियों पर नाम हो तुम्हारा,
चाँद की धरती पर मुकाम हो तुम्हारा,
हम तो रहते है इस छोटी सी धरती में,
पर खुदा करे सारा जहान हो तुम्हारा,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ❜❜
 ❝ ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी, ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशिया आपको और वो खुशिया
होंगी प्यारी प्यारी ❜❜
 ❝ शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते
रहें हर बार ❜❜
 ❝ मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से ❜❜
Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi
 ❝ दिल को धड़काने से पहले;
दोस्त को दोस्ती से पहले;
प्यार को मोहब्बत से पहले;
ख़ुशी को गम से पहले;
और आपको सबसे पहले;
हैप्पी बर्थडे ❜❜
 
 ❝ फूल खिलते रहे जिंदगी के राह में ,
ख़ुशी के आँसू झलकते रहे आपकी निगाह से ,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार – बार आपको ❜❜

Birthday Shayari For Friend in Hindi

 ❝ खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेगे 
बड़ी धूम धाम से तुम्हारा Birthday मनाएंगे ,
गिफ़्ट में मांगो अगर जान भी हमारी तो 
आपकी कसम हँस कर क़ुर्बान हो जाएँगे ❜❜
 
 ❝ फूलो ने अमृत का जाम भेजा है ,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको जन्मदिन ,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है ❜❜
 
 ❝ ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी 
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी ,
सारी जिंदगी देंगे ख़ुशियाँ आपको 
और वो ख़ुशियाँ होंगी प्यारी प्यारी ❜❜
 ❝ जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे 
चेहरे पर आपके सदा  मुस्कान रहे ,
देता है दिल यह दुआ आपको ,
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे ❜❜
 ❝ हँसते रहे आप करोड़ो के बीच में ,
खिलते रहे आप लाखो के बीच में ,
रोशन रहे आप हजारों के बीच में ,
जैसे सूरज रहता है आसमान के बीच में,
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की 
हार्दिक शुभकामनाएं  ❜❜

Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi

 ❝ जन्मदिन तुम्हें मुबारक हो ,
हर  दिन ऐसे ही खुश रहो ,
ख़ुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो ,
इसी तरह जन्मदिन मानते रहो ❜❜
Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi
 ❝ सूरज रौशनी लेकर आया ,
और चिड़ियों ने गाना गया ,
फूलो ने हंस हंस कर बोला 
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन प्यारा 
 ❝ हर राह आसान हो हर राह पे ख़ुशियाँ हो ,
हर दिन ख़ुशियाँ हो ऐसा ही पूरा जीवन हो ,
यही हर दिन मेरी दुआ हो ऐसा ही
 तुम्हारा हर जन्मदिन हो ❜❜
 
 ❝ खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको ,
चाँद सितारों से सजाए आपको ,
ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ ,
खुदा जिंदगी में बहुत हंसाए आपको ❜❜
 ❝ आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका ,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका ,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में ,
पर खुदा करे पूरा जहां हो आपका ❜❜
HAPPY BIRTHDAY 
 
 ❝ दीपक में इतना नूर न होता ,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता ,
हम आपको खुद बर्थडे WISHE करने आते ,
अगर आपका आशियाना इतना दूर न होता ❜❜
HAPPY BIRTHDAY 
 
 ❝ मैं लिख दू आपकी जिंदगी चाँद सितारों से ,
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल और हारो से ,
ऐसी खुशियाँ दुनिया से लेकर अऊ मैं की ,
सारी महफ़िल सज जाए जबरदस्त नजारों से ,
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो ❜❜
HAPPY BIRTHDAY
 
  ❝ तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते है FEW ,
छोटे से मेरे इस दिल में ONLY है TU ,
जिता रहे जो सालो साल वो पेड़ हो TU ,
यही भगवान से दुआ है मेरी ONLY FOR YOU ,
ये  SPECIAL MESSAGE है  JUST FOR YOU ❜❜

जन्मदिन की शुभकामनाएं

 ❝ हर लम्हा आपके होठो में मुस्कान रहे ,
हर गम से आप अनजान रहे ,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी ,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे ❜❜
Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi
 
❝ खुशियों से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो
जिस तरफ पड़े आपके कदम वहां पर 
फूलो की बरसात हो ❜❜
Happy Birthday 
 

 ❝ आपके पास दोस्ती का खजाना है

पर ये दोस्त आपका पुराना है 
इस दोस्त को भुला न देना कभी 
क्योकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है ❜❜
 
 ❝जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक ,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक ,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज ,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक ,
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ❜❜
 
 ❝ दुआएँ और ख़ुशियाँ मिले आपको ,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको ,
आपके होठो पे बानी रहे हमेशा मुस्कान 
इतनी ख़ुशियाँ मिले आपको ❜❜
Happy Birthday
 
 ❝ जिंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे ,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे ,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में ,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे ❜❜
Happy Birthday 
 
 ❝ जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे ,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे ,
देता है दिल यह दुआ आपको ,
जिन्दगी में हमेशा खुशियों की बहार रहे ❜❜
HAPPY BIRTHDAY
 

 ❝ खिल खिलाती सारी खुशियां दौड़ी चले आये

आपके जीवन को जम -जम के सजाए ,
ना रहे आपका एक पल भी खाली ,
हर पल लाखों खुशियों से भर जाये ❜❜
HAPPY BIRTHDAY 

Janamdin Ki Badhai in Hindi

 ❝ ख़ुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जायेंगे ,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये ,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे ❜❜
HAPPY BIRTHDAY
Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi
 ❝ फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारो के आँगन में सवेरा हो आपका ,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए ,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका 
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ❜❜
 ❝ तू है मेरा दोस्त सबसे प्यारा ,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा ,
नजर कभी ना लगे तुझे किसी की ,
उदास कभी न हो हसीन चेहरा तुम्हारा ❜❜
 
 ❝ प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको ,
खुशियों से भरे पल मिले आपको ,
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े ,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको ❜❜

Happy Birthday Wishes in Hindi

 ❝ तुम्हारी  इस अदा पे क्या जवाब दूँ 
अपने यार को क्या तोहफ़ा दूँ ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से ,
जो खुद फूल है उसको क्या फूल दूँ ❜❜
 
 ❝ ज़रूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा ,
एक बार तो चाँद ने भी कभी तुमको निहारा होगा ,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन जब खुदा ने तुमको 
जमीन पर उतरा होगा  ❜❜
 
 ❝आपका जन्मदिन है खास ,
क्योकि आप होते है सबके दिल के पास ,
और आज पूरी हो आपकी हर आस ❜❜
 
 ❝गुलाब की तरह खुशिया खिले जीवन में आपके ,
खुशबू की तरह हँसी बनी रहे होटो पे आपके ,
मुस्कुराते रहो आप यूं ही और हम बने रहे दिल में आपके ❜❜
 ❝ना मैसेज से ना जुबान से, ना गिफ्ट से ना पैगाम से’
आपको जन्मदिन मुबारक हो,सीधे
दिल और जान से ❜❜
 
 ❝ बार बार ये दिन आए बार बार ये दिल गाये,
तुम जिओ हजारो साल ये है मेरी आरजू
जन्मदिन की मुबारक हो मेरे दोस्त  ❜❜
 ❝रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और गम,
रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम  ❜❜
 
दोस्तों कैसा लगा हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी – Happy Birthday Wishes in Hindi हमे कमेंट करके जरूर बताये। यदि आपके दिल में भी कोई शायरी है तो Comment Box में ज़रूर लिखिए।  
 
THANKS !

Leave a Comment