गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी – Good Morning Wishes in Hindi
❝ जिन्हें अपने काम से प्यार होता है
उनकी सुबह जल्दी
होती है ❜❜
❝ यदि आपका मन सुन्दर है तो
आपके लिए सारा संसार
सुन्दर है ❜❜
❝ ना कॉफी के संग और ना ही चाय के साथ
आपकी सुबह की शुरुआत हो तो
हमारे स्टेटस के साथ ❜❜
❝ आपके मन मस्तिष्क में एक लक्ष्य होना चाहिए
जो आपको सुबह बिस्तर से उठने
को मजबूर करे ❜❜
❝ हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में
हमेशा रहते हैं ❜❜
❝ हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में
हमेशा रहते हैं ❜❜
❝ कामयाबी सुबह के जैसी होती है
मांगने पर नही जागने
पर मिलती है ❜❜
❝ अनुभव उम्र से नहीं परिस्थितियों का
सामना करने से आता
है सुप्रभात ❜❜
❝ गुड मॉर्निंग सफलता पाने का सबसे निश्चित उपाय है
हमेशा एक बार और
कोशिश करना ❜❜
❝ गुड मॉर्निंग आपका सुबह सुबह
चाय की मिठास की
तरह मीठी हो ❜❜
Hindi Good Morning Wishes
❝ सुप्रभात जैसा मनुष्य सोचता है
वैसा ही व्यवहार
करता है ❜❜
❝ सुप्रभात अपने विचार ऐसे रखो कि आपके
विचारों पर भी लोगों को विचार
करना पड़े ❜❜
❝ सफलता सुबह की जैसी होती है
मांगने पर नहीं जागने पर
मिलती है सुप्रभात ❜❜
❝ तू खुद की खोज में निकल तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की समय
को भी तलाश है ❜❜
❝ इन फूलों की तरह आपके जीवन की महक
कभी कम ना हो स्वस्थ
रहें मस्त रहें ❜❜
❝ हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते
थक जाएगी ❜❜
❝ अगर रिश्ते बंधे हों दिल की डोरी से
तो दूर नही होते कभी भी किसी
भी मजबूरी से ❜❜
❝ एक अच्छी शुरुआत करने के लिए
कोई भी दिन चुन लो बुरा
नही होता ❜❜
❝ उन सभी इच्छाओं को जाने दो जो तुम्हे
आगे बड़ने से रोक रही हैऔर अपने
लक्षय की तरफ बढ़ो ❜❜
❝ आपकी हर सुबह आप की ही सोच पर निर्भर करती है
आप अपना दिन कितना अच्छा
बनाना चाहते है ❜❜
Morning Wishes in Hindi
❝ कुछ न कुछ बात तो जरूर होगी मुझमें
ऊपर वाला कोई भी चीज़ बेकार
नहीं बनाता ❜❜
❝ अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी
की मदद करो ❜❜
❝ तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो
ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें
माफ़ कर देगा ❜❜
❝ अपनी तुलना आप किसी से नहीं कर सकते
हर एक फल का अपना अलग
ही स्वाद होता है ❜❜
❝ आपके शरीर की सबसे सुन्दर चीज़ है मन
इसे बुरे विचारों से मैला
ना करें ❜❜
❝ अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद
चली जायेंगी ❜❜
❝ जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही
लौट जाता है ❜❜
❝ खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें
तक ले जाते हैं ❜❜
❝ सुखी वो नही जिसके पास सब कुछ है
सुखी वो है जिसके पास
संतुष्टि है ❜❜
❝ शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करिए
और सम्मान चाहिए तो चरित्र
अच्छा रखिए ❜❜
Hindi Good Morning Wishes
❝ यह आवश्य नही कि हर लड़ाई जीती ही जाए
आवश्य तो यह है कि हर हार से
कुछ सीखा जाए ❜❜
❝ हालात वो ना होने दें कि हौंसला बदल जाए
बल्कि हौंसला वो रखें कि
हालत बदल जाए ❜❜
❝ बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है
मगर अच्छा आदमी बनना बहुत
बड़ी बात है ❜❜
❝ आप खुश हो अच्छी बात है आपकी
वजह से कोई खुश हो ये सबसे
अच्छी बात है ❜❜
❝ बुरा वक़्त है बदल जाएगा
लेकिन बदले हुए लोग
याद रहेंगे ❜❜
❝ मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे
ही होते है ❜❜
❝ बुरी आदतों को वक़्त पर बदल डालो
वरना ये आदतें आपका
वक़्त बदल देंगी ❜❜
❝ दुनियां उसी को सलाम करती है
जो अपने लक्ष्य को प्रणाम
करता है ❜❜
❝ गलतियां हर व्यक्ति से होती हैं
बस उनसे कुछ सीख
लेना जरुरी हैं ❜❜
❝ आपकी मेहनत आपको उन सफलताओं
तक पहुँचाए जो आपका
हक है ❜❜
Good Morning With Shayari
❝ खुशियों की मिठास आपके दिन को मिठास दे
आपको आज के दिन बहुत
सारा प्यार मिले ❜❜
❝ आपके आँचल में बसी हर खुशी आपके पास आए
सुबह की मस्ती आपके दिन
को रौंगते दे ❜❜
❝ खुशियों से भरी ये सुबह आपके लिए ख़ास हो
जैसे आपका सपना हक़ीक़त
बन गया हो ❜❜
❝ जो आने वाला है वह हमेशा गुजरे कल से बेहतर होगा
यह सोच आपको कभी निराश
नही होने देगी ❜❜
❝ ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से
आपकी शिकायत बंदा भगवान
से करदे ❜❜
❝ अपनी ईमानदारी और प्रमाणिकता को सदैव बनाये रखे
यह आपको गलत नहीं महसूस
होने देगा ❜❜
❝ समझदार और अनुभवी इन्सान से की गयी बात
हजारों किताबें पढने से
बेहतर होती है ❜❜
❝ यह सुबह आपके जीवन में फिर कभी वापस नहीं आएगी
उठो और इसका ज्यादा से ज्यादा
लाभ उठाओ ❜❜
❝ सोचा था बड़े होकर अपनी ज़िन्दगी जिएंगे
अब बहुत हंसी आती है बचपन
के इस ख्याल पर ❜❜
❝ दुआओं का कोई रंग नहीं होता लेकिन
जब रंग लाती है तो जिंदगी रंगों
से भर जाती है ❜❜
Morning Message in Hindi
❝ जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और ज़िन्दगी की नई
शुरुआत करो ❜❜
❝ उठो नयी ताजगी के साथ शुरआत करो
हर दिन में जगमगाते अवसर
को देखो ❜❜
❝ समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो
जीनी है जिंदगी तो
आगे देखो ❜❜
❝ बहुत छोटी सी पर बहुत सच्ची बात है
आपका स्वभाव ही आपका
भविष्य है ❜❜
❝ ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाये बल्कि
ठोकर इसलिए लगती है कि
इंसान संभल जाये ❜❜
❝ अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
विश्वास रखिये परिश्रम का फल
सफलता ही है ❜❜
❝ कल चाहे कितना भी बुरा था बीत गया
आपको नई सुबह की
शुभकामनाएं ❜❜
❝ डूबकर मेहनत करो अपने आज पर
कल जब उभरोगे तो सबसे
अलग ही निखरोगे ❜❜
❝ सफलता पहले से की गई तैयारी पर निर्भर करती है
नहीं तो विफलता निश्चित है ❜❜
❝ आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है
इसे फालतू और बेकार बातों
में नहीं गवाएं ❜❜
Morning Thoughts in Hindi
❝ इतना ज्यादा मत सोचिए जिस काम मे आपको खुशी मिले
वो काम आप खुशी से करो
शुभ प्रभात ❜❜
❝ कभी खुद को इतना भी गिरने मत देना
क्योंकि लोग गिरे हुए मकान की इंट
तक उठा लेते हैं ❜❜
❝ वक्त का काम ही गुजरना है अगर बुरा है
तो सब्र करो और अच्छा है
तो शुक्र करो ❜❜
❝ दुनिया कहती है भगवान नजर नहीं आता लेकिन सच्चाई यही है
जब कोई साथ नहीं होता तो भगवान
ही साथ होता है ❜❜
❝ अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ
जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से
खुश रहना सीखें ❜❜
❝ वो सपने सच नही होते जो सोते वक्त देखते है
सपने वो सच होते है जिसे पुरा करने के
लिये नींद भी ना आये ❜❜
❝ जिसे इच्छा होता है वो आपत्ति मे भी अवसर देखता है और
जिसे इच्छा नही होता वो केवल
बहाना ही देखता है ❜❜
❝ जहां से हमारा स्वार्थ समाप्त होता है
वही से हमारा संघर्ष की
शुरुआत होती है ❜❜
❝ जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते
तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान
नहीं होना चाहिए ❜❜
❝ सुबह की चाय और बुजुर्गों की राय
समय समय पर लेते
रहना चाहिए ❜❜
Good Morning Images With Quotes in Hindi
❝ जो लोग अपनी काबिलियत पर विश्वाश रखते हैं
वह अपने जीवन में सफलता को
हमेशा पा लेते हैं ❜❜
❝ ख्वाब और शौक वे हों जोआपकी जिंदगी
सवार दें,वे न हों जो आपकी
जिंदगी उजाड़ दें ❜❜
❝ गलतियां हर व्यक्ति से होती हैं बस
उनसे कुछ सीख लेना
जरुरी हैं ❜❜
❝ मुश्किल कुछ भी नही बस जिद की बात है
एक नादान सा दिल और
ढेरों जज्बात है ❜❜
❝ हम सबको सहन करना सीखना चाहिए
क्यूंकि हमारी बहुत सी कमियों को
दूसरे भी सहते होंगे ❜❜
❝ डरो मत बस डटकर खड़े रहो
क्योकि मंजिल उन्ही को मिलती है
जो कभी हारते नहीं ❜❜
❝ घर अपनी मेहनत से चलता है दूसरों की आय से नहीं
दुनिया उदाहरण से बदलती है
राय से नहीं ❜❜
❝ आप छुए आसमान की ऊंचाइयां
बस आपकी जड़े मुझसे
जुड़ी रहें ❜❜
❝ जिनको हम चुनते हैं वो ही हमको धुनते हैं
चाहे पति हो या नेता बात
कहां सुनते हैं ❜❜
❝ मैं ये प्यारा सा रिश्ता अंत तक निभाऊंगी
जब तक आप योग करोगे
मैं सो जाऊंगी ❜❜
❝ प्यार से भागना आपको चोट से नहीं बचाता
वो दर असल प्यार पाने
से रोकता है ❜❜
❝ दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो
तो वही सेवा है बाकी
सब दिखाबा है ❜❜
❝ हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते
थक जाएगी ❜❜
❝ ढूढ़ना ही है तो परवाह करने वालों को ढूंढ़िये
इस्तेमाल करने वाले तो ख़ुद ही
आपको ढूंढ लेंगे ❜❜
❝ जो आप सही मानते हैं उस पर कार्य करें
और अगली सुबह आप अपने बारे में
अच्छा महसूस करेंगे ❜❜
Good Morning Wishes in Hindi
❝ आपके hmm का भी reply किया है मैंने
अब जान लो कितना प्यार
किया है मैंने ❜❜
❝ काफी अच्छा लगता हैं जब भी तू हस्ती हैं
पगली तेरे स्माईल में मेरी
जान बस्ती हैं ❜❜
❝ मुझे इसे दुनिया से कोई मतलब नहीं
मुझें तुम तुम्हारा वक्त तुम्हारा
प्यार चाहिए ❜❜
❝ लफ़्ज जो तेरे सुबह की चाय से भी हैं मीठे
डर हैं इनकी भी आदत कही
ना लग जाए हमें ❜❜
❝ प्यार होगा तो लड़ाई भी होगी
लेकिन जहां प्यार ही नहीं होगा
तो हम बात भी नहीं होगी ❜❜
❝ जो इंसान धैर्य रख सकता है
वो अपनी मनचाही मंजिल
पा सकता है ❜❜
❝ आपके जैसे खास
व्यक्ति से अगर बात हो जाए
तो दिन खुशियों से भर जाए ❜❜
❝ जिंदगी का सारा खेल तो
पहेले से ही सेट है हमें बस
अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना है ❜❜
❝ मैं तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हूँ
तू मुझे प्यार से सुबह जगाये इसीलिए
सोया रहता हूँ ❜❜
❝ काफी अच्छा लगता हैं जब भी तू हस्ती हैं
पगली तेरे स्माईल में मेरी
जान बस्ती हैं ❜❜
गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी
❝ जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे
यकीन भी हो गया ❜❜
❝ लफ़्ज जो तेरे सुबह की चाय से भी हैं मीठे
डर हैं इनकी भी आदत कही
ना लग जाए हमें ❜❜
❝ जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी
से नहीं मिलता ❜❜
❝ जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और ज़िन्दगी की नई
शुरुआत करो ❜❜
❝ बुरी आदतों को वक़्त पर बदल डालो
वरना ये आदतें आपका
वक़्त बदल देंगी ❜❜
❝ अपनी तुलना आप किसी से नहीं कर सकते
हर एक फल का अपना अलग
ही स्वाद होता है ❜❜
❝ जो लोग अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है
वो ही लोग अक्सर अपनी मंजिल
तक पहुंचते है ❜❜
❝ आपको किसी के पैरों में पड़कर सफलता पाने से बेहतर है
आप अपने पैरों पर चलकर कुछ
बनने की ठान लो ❜❜
❝ सम्पत्ति के उत्तराधिकारी अनेक लोग हो सकते है
लेकिन कर्मों के उत्तराधिकारी केवल
हम खुद ही होते है ❜❜
❝ शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार
और हम आपको जन्मदिन मुबारक
कहते रहें हर बार ❜❜
Hindi Good Morning Wishes
❝ ईश्वर ने हमें जीवन का उपहार दिया है
ये हम पर निर्भर है कि हम स्वयं को
अच्छी तरह जीने का तोहफा दें ❜❜
❝ मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत
से करते हैं ❜❜
❝ बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया
बस तुमसे शुरू और तुम
पर ही खत्म ❜❜
❝ तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ
मांगता ही नहीं ❜❜
❝ निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह
तेरे नाम लिख दूं ❜❜
❝ सफल होने का सबसे निश्चित
तरीका है हमेशा एक बार और
प्रयास करना ❜❜
❝ हर काम को जबरदस्त तरीके से
करना सीखो जबरदस्ती
से नहीं ❜❜
गुड मॉर्निंग कोट्स : Good Morning Quotes Hindi
❝ आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही
होती है ❜❜
❝ ज़िन्दगी आपकी हैइसे इतनी सस्ती मत बना
लेना किदो कोड़ी के लोग भी
खेल कर चले जाएँ ❜❜
❝ मै नही कहता कि मेरी खबरपूछा करो दोस्तों
खुद किस हाल में होबस इतना ही
बता दिया करो ❜❜
❝ रहमतों की कमी नही रब के खजाने में झांकना
खुद की झोली में हैकि कहीं कोई
सुराख तो नही ❜❜