दोस्ती शायरी दो लाइन | Dosti Shayari In Hindi Attitude

दोस्ती क्या होती है मेरे दोस्तों ? दोस्ती को जिंदगी में इतना महत्व क्यों दिया जाता है ? हमे दोस्ती क्यों करनी चाहिए हैल्लो दोस्तों आज हम आप सब के साथ शेयर करने जा रहे है दोस्ती शायरी दो लाइन – Dosti Shayari In Hindi Attitude जिसे आप अपने खास दोस्तों को भेज सकते है और आप उन्हें एहसास दिला सकते है की आप अपने दोस्तों को कितना चाहते है,

दोस्ती एक ऐसा अनमोल रिश्ता होता है जिसे हमे सच्चे दिल से निभाना चाहिए। हमारे जिंदगी में बहुत से दोस्त बनते है लेकिन सच्चा दोस्त वहीं होता है जो हँसते हुए चेहरे के पीछे के दर्द को भी समझ ले। दोस्ती किसी से भी हो सकता है चाहे वो लड़का हो या लड़की क्योंकि दोस्ती की नहीं जाती दोस्ती हो जाती है।  

दोस्ती को Life में इतना महत्व इसलिए दिया जाता है क्योंकि दोस्ती ही वह चीज है जो हमे किसी मुसीबत से निकालती है या हमारे ऊपर मुसीबत आने ही नहीं देती है क्योंकि जब भी हम कोई  ग़लत कदम उठाने की कोशिश करते है हमारे दोस्त हमें रोक लेते है ,यदि कोई ग़लती हो भी गई तो हमारे दोस्त ही उस मुसीबत से नीकालते है।  

मैं भगवान से तहे दिल से दुआ माँगता हूँ मेरे सभी दोस्तों को हमेशा खुश रखना भगवान। 

दोस्ती शायरी दो लाइन – Dosti Shayari In Hindi Attitude 

Dosti Shayari In Hindi Attitude
❝ अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है 
जो तू कुबूल है तो तेरा सब
कुछ कुबूल है  ❜❜
 
❝  तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो 
की दुनिया कहे काश ऐसा 
दोस्त मेरे पास हो  ❜❜
 
❝  दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी 
चेहरे पर गिरे हुये आँसू 
पहचान लेती है  ❜❜
 
❝  लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है 
इसीलिए आप जैसा दोस्त 
हमारे पास है  ❜❜
 
❝  हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी 
मगर हमारी दोस्ती हमेशा
 पूरी रहेगी  ❜❜
❝  मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब 
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार
 नहीं आता  ❜❜
 
❝  एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते 
पर न जा रहे हो  ❜❜
 
❝  जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है 
तरक्की दुश्मनों से  ❜❜

दोस्ती शायरी दो लाइन

❝  अपना तो तरीका भी मस्त है 
प्यार का दुश्मन अपना 
ही दोस्त है  ❜❜
 
❝  हम वक्त और हालात के साथ 
शौक बदलते हैं दोस्त नही  ❜❜
 
❝  दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा कर
किसी को धोखा न देना 
अपना बनाकर  ❜❜
 
❝  कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त
होंठो पर हसीं और हथेली 
पर जान होगी  ❜❜
 
❝  चलो बेवजह किसी को दोस्त बनाऐं
उसे खूब खिलाए और बिल
 हम चुकाएं  ❜❜
 
❝  जब सुकून नहीं मिलता इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूँ यारो की
 मस्ती में  ❜❜
❝  क्या खूब था वो बचपन भी जब
दो उंगलियाँ जोड़ने से दोस्ती
 हो जाती थी  ❜❜
 
❝  अनुभव कहता है की एक वफादार दोस्त
हजार रिश्तेदारों से बहेतर 
होता है  ❜❜

Dosti Shayari Attitude

❝  रहता है इबादत में हमें मौत का खटका
हम याद खुदा करते है कर 
ले न खुदा याद  ❜❜
 
❝  दुश्मनी लाख सही ख़तम न कीजिये रिश्ता
दिल मिलें या न मिलें हाथ
 मिलाते रहिये  ❜❜
 
❝  शख्सियत अच्छी होगी तभी दुश्मन बनेगे
वरना बुरे लोगो को देखता
 कौन हैं  ❜❜
 
❝  हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि
नौकरी करो आप सैलरी
 हमारी हो  ❜❜
 
❝  अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है
जो तू कुबूल है तो तेरा सब
 कुछ कुबूल है  ❜❜
 
❝  न किसी से दुश्मनी है सबसे अपनी यारी
तेरी सौतन तो पट गयी चल
 अब तेरी बारी  ❜❜
Dosti Shayari In Hindi Attitude
❝  ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी जमानत रखना
मैं रहूं ना रहूं मेरे दोस्तों को
 सलामत रखना  ❜❜
 
❝  वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदले 
पर यार ना बदले  ❜❜

दोस्ती शायरी

❝  दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे
निभाता कोई नहीं बस 
दिखता है  ❜❜
 
❝  आपका बुरा वक़्त आने के बाद ही पता
चलता है के आपका सच्चा
 दोस्त कौन है  ❜❜
 
❝  अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं
मतलबी लोग कभी अच्छे 
दोस्त नहीं होते हैं  ❜❜
 
❝  ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है
ये तो अनमोल है इसमे सब
 बराबर होता है  ❜❜
 
❝ गलती थी छोटी दोस्ती करली जो कायर से
गलती थी बड़ी की कर
 बैठे शायर से  ❜❜
 
❝  दूरियां जचती नहीं तो दूर जाते क्यों हो
रिश्ते सँभालते नहीं तो 
बनाते क्यों हो  ❜❜
Dosti Shayari In Hindi Attitude
❝  मन के चर्चे होंगे तेरे मेरे प्यार के
जित ही लेंगे तुमको हम
 दिल हार के  ❜❜
 
❝  लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है
अब तो दोस्ती भी मतलबी
 होने लगे है  ❜❜

Dosti Shayari 2 Line

❝  इससे अच्छी दोस्ती और क्या हो सकती है
कि हम बहुत दिनो से मिले नही
फिर भी दोस्ती है  ❜❜
 
❝  दोस्तों से ही मेरी जिंदगी के रंग है
दोस्तों से ही मेरी खुशी
 और गम है  ❜❜
 
❝  दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ
लेकिन दिल के लिए दोस्ती
 बिलकुल नहीं  ❜❜
 
❝  अच्छे दिमाग से की गई मदद करना
अच्छे लोगों से बनी दोस्ती कभी
 बर्बाद नहीं होती  ❜❜
 
❝  तूफानों ​की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी​
​साहिल से दोस्तों के भरम ने
 डुबो दिया​  ❜❜
 
❝  दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था
जब बुरे वक़्त पे देखा तो 
कोई यार न था  ❜❜
❝  दोस्ती और भरोसा जिन्दगी में कभी मत खोना 
क्योंकि दोस्ती हर किसी 
से नहीं होती   ❜❜
 
❝  दोस्ती कब किससे हो जाए अंदाजा नहीं होता 
ये वो घर है जिसका कोई  
दरवाजा नहीं होता  ❜❜

सच्ची दोस्ती शायरी

❝  सच्चा दोस्त कितना भी नाराज हो जाए 
पर वो कभी भी दुश्मन के साथ 
खरा नहीं होगा ❜❜
 
❝  दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती है
मगर मोहब्बत के बाद दोस्ती
 नहीं हो सकती  ❜❜
 
❝  दोस्ती सच्ची होनी चाहिए
पक्की तो सड़क भी
 होती है  ❜❜
 
❝  वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो
और वो दोस्त ही क्या जिसमे
 बवाल ना हो  ❜❜
 
❝  चाहे दूरियां कितनी भी हो मेरे दोस्त
चाहकर भी दोस्त को भुलाया
 नहीं जा सकता  ❜❜

Jigri Yaar Shayari 2 Line

❝  कौन कहता है कि मैं जिंदा नहीं
बस बचपन ही तो गया है 
बचपना नहीं  ❜❜
Dosti Shayari In Hindi Attitude
❝ अजीब सौदागर है ये वक़्त भी
जवानी का लालच दे के
 बचपन ले गया  ❜❜
 
❝ Luck तो हर किसी का है यार But
ऐसे दोस्त पाने के लिये 
Goodluck चाहिये  ❜❜
 
❝  दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाज़ी लगाना 
हमारी फितरत है  ❜❜
 
❝ एक चाहत होती है दोस्तो के साथ जीने की जनाब
वरना हमे भी पता मरना 
अकेले ही है  ❜❜
 
❝ दोस्ती हैं तो साँसे हैं दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं
अगर नहीं हैं दोस्त का साथ तो आप
 एक ज़िंदा लाश हैं  ❜❜
❝  नींद तो बचपन में आती थी
अब तो बस थक कर 
सो जाते है  ❜❜
 
❝  कई सितारों को मैं जानता हूँ बचपन से
कहीं भी जाऊँ मेरे साथ 
साथ चलते हैं  ❜❜
 
❝  होठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था
सुकून के मामले में वो जमाना
 सस्ता था  ❜❜
Dosti Shayari In Hindi Attitude
❝  दोस्ती है हमारी जय और वीरू के जैसी
जिसने तोड़ने की कोशिश की 
उसकी ऐसी की तैसी  ❜❜
 
❝  अजीब सौदागर है ये वक़्त भी
जवानी का लालच दे के 
बचपन ले गया  ❜❜
 
❝  कौन कहे मासूम हमारा बचपन था
खेल में भी तो आधा आधा
 आँगन था  ❜❜
 
❝  वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तब है जब वक्त बदले
 पर यार ना बदले  ❜❜
 
❝  कैसे कह दू की तुम मेरी ज़िंदगीं नहीं हो
तेरे लिए दुनिया को रुला देंगे यार
पर तुम्हे कभी ना रोने देंगे   ❜❜
 
❝  दोस्ती के सिवा कुछ नहीं मिलता
इसमें खुशियाँ गम 
सब मिलता है  ❜❜
 
❝  हमारी दोस्ती का कोई जवाब नहीं
हम उनकी सीमा होते हैं वो हमारी 
किस्मत होते हैं  ❜❜
 
❝  एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी
और उस दिन शोर कम और 
खौफ ज्यादा होगा  ❜❜
Dosti Shayari In Hindi Attitude
❝  हम अपना attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे 
शहर तुम खरीद उस पर हुकुम 
करके हम दिखाएंगे  ❜❜
 
❝  तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो  ❜❜

मजबूत दोस्ती शायरी

❝  मेरा भाई तू मेरा यार है 
कैसे कहूँ तू ही मेरा पहला प्यार हैं  ❜❜
 
❝  बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त
कुछ पल की नही ये दोस्ती
हमें उम्र भर चाहिए  ❜❜
 
❝  कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने 
संभाल रखा है  ❜❜
 
❝  दोस्तो को हर पल याद रखते हे
हम भूलने के लिए दोस् 
नही बनाते हे  ❜❜
 
❝  दोस्त तो होते ही अनमोल हैं
गले लगाते ही सारे गम
 खींच लेते हैं  ❜❜

Dosti Shayari In Hindi Attitude

❝  अरसे हो गए उस अरसे को जब
चार यार मिल कर चार 
बातें किया करते थे  ❜❜
 
Dosti Shayari In Hindi Attitude
❝  ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो
मेरी तो सारी खुशियाँ 
अधूरी होती हैं  ❜❜
 
❝  सच्चा दोस्ती केहू से बेकार ना होला 
काहे की दोस्ती के बीच कौनो
 दीवार ना होला  ❜❜

जिगरी दोस्त शायरी Attitude

❝  दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती  
जिनसे दोस्ती हो जाती है वही लोग 
ही स्पेशल हो जाते है  ❜❜
 
❝  वो  Glass ही क्या जिसमे  Drink छूट जाये 
और वो दोस्ती ही क्या जो एक लड़की 
की वजह से टूट जाये ❜❜
 
❝  सच्चे दोस्त कभी भी I LOVE YOU नही बोलते 
उनकी तो गलियों में भी प्यार 
छुपा होता है  ❜❜
 
❝  Style ऐसा करो की दुनिया देखती रह जाए 
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया 
जलती रह जाए  ❜❜
 
❝  हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है 
और दुश्मनी करते है तो तारीखे 
लिखी जाती है  ❜❜
 
❝  हमारी दोस्ती गणित के Zeroजैसी है 
जिसके साथ रहते है उसकी कीमत 
बढ़ा देते है  ❜❜
Dosti Shayari In Hindi Attitude
❝  फर्क तो अपने अपने सोच का है वरना 
दोस्ती भी  मोहब्बत से कम 
नही होती  ❜❜
 
❝  कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी  
एक मैं हूँ और 
एक मेरा पागल दोस्त  ❜❜  
 
❝  एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक्त आपके 
साथ खड़ा है जब उसे कही 
और होना चाहिए  ❜❜

दोस्ती शायरी दो लाइन

❝  कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है 
सच तो ये है दोस्ती में सब 
बराबर  हैं  ❜❜
 
❝  गुनगुनाना तो तक़दीर में लिखा कर लाए थे 
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे 
में मील गया  ❜❜
 
❝  किसी ने मुझसे पूछा इस दुनिया में आपका अपना 
कौन है मैंने हंस कर कहा जो 
मेरा Status पढ़ रहा है  ❜❜
 
❝  अरे एक बार सच्ची दोस्ती को निभा कर तो देखो  
लोग तुम्हारा Example
 दिया करेंगे  ❜❜ 
 
❝  ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है  
मील जाए तो बातें लम्बीं और बिछड़ 
जाए तो यादें लम्बीं  ❜❜ 
Dosti Shayari In Hindi Attitude
❝  तलास है मुझे एक ऐसे शख्स की जो आँखों में उस वक्त 
दर्द देख ले जब दुनिया हमसे कहती है क्या यार 
तुम हमेशा हँसते रहते हो  ❜❜
 
❝  कभी मील सकों तो इन पंछियों की तरह  बेवजह 
मिलना ऐ दोस्त  वजह से मिलने वाले तो न जाने 
हर रोज कितने मिलते है  ❜❜
 
❝  वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते है 
लेकिन रिश्ते और दोस्त बदलना 
मुश्किल है  ❜❜
 
❝  एक साल में 50 दोस्त बनाना आम बात है 
पर 50 साल एक ही मित्र होना 
खास बात है  ❜❜
 
❝  हम रास्तों से दोस्ती कर लेते है मंज़िल 
तक पहुंचना आसान हो
 जाता  ❜❜
 
❝  मुझे नही पता की मैं एक बेहतरीन  Dost हूँ या नही 
लेकिन मुझे पूरा यकीन है की जिनके साथ मेरी 
दोस्ती है  वे बहुत बेहतरीन है  ❜❜
 
❝  इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है  दोस्ती कभी 
बड़ी नही होती  निभाने वाले हमेशा 
बड़े होते है  ❜❜
 
❝  दोस्ती सच्ची होनी चाहिए पक्की 
तो सड़क भी होती 
है  ❜❜
 
❝  एक सच्चा दोस्त ही आपको ये बातें समझाएगा 
अंडा नॉन वेज नही होता  बियर 
दारु नही होता  ❜❜
 
Dosti Shayari In Hindi Attitude
 
❝  खुश रहा करो दोस्तों शादी तो 
सबकी होने वाली है 
एक दिन  ❜❜
 
❝  दोस्ती चाहे बुरी हो या अच्छी पर 
दोस्ती सच्ची होनी
 चाहिए  ❜❜
सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन Attitude
❝  मंज़िल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो दोस्त 
रास्तें हमेशा पैरों के 
नीचें होते है  ❜❜
 
❝  मेरा खुद का बचपन ना ख़त्म हो रहा है  
और मेरे दोस्तों के बच्चे 
हो रहे है  ❜❜
 
❝  दोस्ती प्यार से बड़ी होती है क्योकिं 
दोस्त कभी बेवफ़ा 
नहीं होते  ❜❜
 
❝  लड़को की दोस्ती पे कभी शक मत करना 
कमीने होते है लेकिन धोखेबाज
 नहीं  ❜❜
 
❝  हम तो सीधे सादे Natural इन्सान है 
 इसलिए हमारे दुश्मन कम और 
दोस्त ज्यादा है  ❜❜
 
❝  हर दुरी मिटानी पड़ती है हर बात बतानी पड़ती है 
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है 
आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है  ❜❜
 
Dosti Shayari In Hindi Attitude
 
❝  हर मोड़ पर मुकाम नही होता 
दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता 
चिरागों की रौशनी से ढूंढा है आपको 
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता  ❜❜
 

सच्ची दोस्ती शायरी Attitude

❝  नाजुक सा दिल कभी भूल से ना टूटे 
छोटी छोटी बातों से आप ना रुठे 
थोड़ी सी भी फिक्र है अगर आपको हमारी 
तो कोशिस करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे  ❜❜
 
❝  दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है 
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान  होती है  
रूठ भी गये हम तो दिल पर मत लेना 
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है मेरे दोस्त  ❜❜
 
❝  जिंदगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है 
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है 
पर दोस्त Enquiry Counter है जो हमेशा कहते है 
May I Help You  ❜❜
 
Dosti Shayari In Hindi Attitude
 
❝  शायद फिर वो तक़दीर मील जाए 
जीवन के वो हँसी पल मील जाए 
चल फिर बैठे वो क्लास की लास्ट बैंच पे 
शायद फिर से वो दोस्त मील जाए  ❜❜
 
❝  लोग रूप देखते है हम दिल देखते है 
लोग सपने देखते है  हम हकीकत देखते है 
लोग दुनिया में दोस्त देखते है  हम दोस्त 
में दुनिया देखते है  ❜❜
❝  अगर कभी हम Msg ना करे तो दिल छोटा ना करना 
बस दिल पर हाथ रखना और कहना 
शायद आज मेरा दोस्त  मोबाइल से नही दिल से 
याद कर रहा है  ❜❜
❝  अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा 
सब कुछ कुबूल है  ❜❜
❝  हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही
रखते दोस्तों के साथ रहने केलिए 
वक्त रखते है  ❜❜

हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको दोस्ती शायरी दो लाइन – Dosti Shayari In Hindi Attitude  हमे Comment  करके ज़रूर बताइए यदि आपके दिल में भी अपने प्यारे दोस्त के लिए कोई शायरी है तो उसे नीचें ज़रूर लिखिए, आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी भेज सकते है

Leave a Comment