आई लव यू शायरी – I Love You Shayari in Hindi

I Love You Shayari in Hindi

आई लव यू शायरी- I Love You Shayari in Hindi दोस्तों प्यार कितना अनमोल रिश्ता होता है न, प्यार हर इन्सान के जिंदगी में एक बार ज़रूर होता है चाहे वो कोई भी हो, वैसे प्यार किया तो नहीं जाता है यह खुद हो जाता, दोस्तों प्यार हमेशा सच्चे दिल से करनी चाहिए क्योंकि आपका कुछ समय का time पास किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकता है इसलिए सच्चा प्यार करो यार।

आई लव यू शायरी- I Love You Shayari in Hindi

 जागना कबूल है तेरी यादों में रात भर

तेरे एहसासों में जो सुकून है
वो नींद में अब कहाँ ❜❜

 
❝ वो जो तुम्हारे होंठों के पास तिल है
कमबख्त उसी ने चुराया
मेरा दिल है ❜❜
 
❝ कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं
वादा नही करता ❜❜
❝ तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है
के जी करता है तुम्हें ही 
तंग करते रहे ❜❜
 
❝ उसकी बस एक झलक ही काफी हैं
मेरी होंठो की हसी
के लिए ❜❜
 
❝ ऐसे क़ातिल निग़ाहों से ना देखा करो
मुझे डर है कहीं मैं बहक
ना जाऊं ❜❜

❝ मोहब्बत तेरी सूरत से नही तेरे किरदार से है
शौक-ऐ-हूस्न होता तो
बाजार चले जाते ❜❜

❝ में अब जीत भी जाओं तो दिल खुश नहीं रहेता
जिस शख्स को हरा है वो
अनमोल बहुत था ❜❜

❝ आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने
नाम कर गयी ❜❜

❝ तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है
जिससे बड़ा इस दुनिया में
कुछ और नहीं है ❜❜

❝ कितने कम लफ्जों में ज़िन्दगी को ब्यान करू
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा
तमाम करू ❜❜

Love You Jaanu

❝ अपने हर सपने को हम तुम्हारा कर देंगे
अपनी पुरी ज़िंदगी तुम्हारे कदमो
में रख देंगे ❜❜

❝ तुमने मुझे अपना बनाके ख़ास बना दिया
तुम्हारा सुक्रिया जो तुमने मुझे आम से
ख़ास बनाना दिया ❜❜
I Love You Shayari in Hindi
❝ क्यों पूछते हो बार बार मोहब्बत मंज़िलें
कहा ना ज़िन्दगी की आखरी साँस
तक हम सिर्फ तेरे हैं ❜❜

❝ जिसे मोहब्बत की पहली मंज़िल निकाह हो
उस मोहब्बत के रिश्ते अपने आप ही
हसीं बन जाते हैं ❜❜

❝ में अब जीत भी जाओं तो दिल खुश नहीं रहेता
जिस शख्स को हरा है वो
अनमोल बहुत था ❜❜

Shayari in Hindi Love

❝ तेरी नज़रों ने अपना हाल ऐ दिल ब्यान कर

दिया तेरी नज़रों ने मुझे तेरा
दीवाना कर दिया ❜❜

❝ तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो
शुक्रिया वो बनने के लिए
जो तुम हो ❜❜

❝ आपकी प्यारी सी हसी मेरे लिए एक दर्द निवारक दवा है
जो मेरा सारा दर्द दूर कर देती है और
मुझे खुश कर देती है ❜❜

❝ अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही
नहीं बहुत ही सख्त पहरा है
तुम्हारी चाहत का ❜❜

❝ कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की
पर्दा हमीं से था मगर नजर
भी हमीं पे थी ❜❜

❝ एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ
पानी भी जो देखे तुझे तो
प्यासा हो जाए ❜❜

❝ दूर होते हुए भी इतने पास हो तुम
ये जान लो मेरी जान मेरी
जान हो तुम ❜❜
 
I Love You Shayari in Hindi
❝ मोहब्बत करने वाले आँखें पढ़ लेते है
तुम जान नही पाए कि मेरी
जान हो तुम ❜❜

❝ तेरी मोहब्बत में सब कुछ जाना है
तेरी हर बात को बिना कुछ
बोले माना है ❜❜

❝ पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज़ होने पर भी तुम्हारी बहुत
याद आती है ❜❜

Love You Shayari

❝ क्या हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का
किसी काम से आये थे किसी
काम के ना रहे ❜❜

❝ वो मिली भी तो खुदा के दरबार में यारो
अब तुम ही बताओ हम मोहब्बत
करते या इबादत ❜❜

❝ आजा ओ सनम सामने दुलहन बनकर
खुदा की कसम जांन दे देंगे
मुंह दिखाई में ❜❜

❝ सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए
एक तो अभी और एक हमेशा
के लिये ❜❜

❝ एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है
मेरी जिंदगी को जिंदगी
बना देता है ❜❜

❝ रब ने यूं ही नहीं लिखा तुझे मेरी किश्मत में
वो भी जानता है कितनी मोहब्बत
है मुझे तुझसे ❜❜

❝ ना चाँद की चाहत ना ही तारों की फर्माहीश
7 जन्मो में आप मिले बस
यही है ख़्वाहिश ❜❜
❝ मेरे सीने में जो दिल है उसमें तुम रहती हो
तुम्हें मुझसे मोहब्बत है यह बात
कहते हुए क्यों डरती हो ❜❜
I Love You Shayari in Hindi
❝ सच कहते हैं हम कि तुम्हें अपना बनाएंगे
आज नहीं तो कल तुम्हें अपनी
पलकों पर बिठाएंगे ❜❜

❝ जब से तेरी तस्वीर को देखा है किताबों में
तब से तुम आने लगी हो
मेरे ख्वाबों में ❜❜

❝ सच कहते हैं कसम से हम तुम्ही पर मरते है
अपने दिल से पूछो जिसे प्यार
हम करते हैं ❜❜

I Love You Hindi Shayari

❝ वो जो तुम्हारे होंठों के पास तिल है
कमबख्त उसी ने चुराया
मेरा दिल है ❜❜

❝ करार से थोड़े हम गरीब हो जाते हैं
जिस शाम उनके हम करीब
हो जाते हैं ❜❜

❝ क्या कहूं यार मुझे सब्र क्यूं नही आता
तुझे देखने के बाद मुझसे रहा
ही नही जाता ❜❜
❝ इस प्यार के डोर को हम सभाले रहेंगे
इस रिश्ते को हम ऐसे ही
सजाये रहेंगे ❜❜

❝ जब मैंने इसे दिया लालच कुछ या चीज़ों का
तो ये कहता है बिन तेरे तो
धड़कना बेकार है ❜❜

❝ सांसों का होना ना होना जरूरी है इतना
तेरा तेरे एहसास को होना
जरूरी है जितना ❜❜
I Love You Shayari in Hindi
❝ जितनी बार चाहो तुम आज़माओ
हर बार से ज्यादा रहेगा प्यार
बस ये जान जाओ ❜❜

❝ इन सुनसान सड़कों पर सुहाना सा
सफर चाहिए हां मुझे आप जैसा
हमसफर चाहिए ❜❜

❝ आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है
यही शायद प्यार का पहला
एहसास है ❜❜

I Love You Shayari in Hindi

❝ तुम्हारे आगे रहते ही ये दिल धड़कता है
तुम्हारे बिना ये जीना नहीं
जानता है ❜❜

❝ चाहत की राहों में मैंने तुम्हें पाया है
तेरे साथ हर लम्हा मेरे लिए
ख्वाब बन गया है ❜❜

❝ तुमसे मोहब्बत है ये दिल जानता है
हर पल तुम्हें चाहता है ये
जहान जानता है ❜❜
❝ तू है मेरी जिंदगी की पहली और आख़री
मोहब्बततेरे बिना ये दुनिया
बेमान सी लगती है ❜❜

❝ टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है
क्यों के उसे टूटने का दर्द
मालूम होता है ❜❜

❝ छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था
पर बड़ी बात पे चुप रहना
तुम्ही से सीखा ❜❜

❝ रफ़्तार कुछ इस कदर तेज है जिन्दगी की
की सुबह का दर्द शाम को
पुराना हो जाता है ❜❜
I Love You Shayari in Hindi
❝ काश तु आये अर गले लगा कर कहे
बस बहुत हुआ अब नही रहा
जाता तेरे बिन ❜❜

❝ कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अलफाज मेरे
मतलब मोहबत में बर्बाद
ओर भी हुए हैं ❜❜

❝ सीने से लगा के सुन वो धड़कन
जो हर पल तुझसे मिलने की
ज़िद करती है ❜❜

Hindi I Love You Shayari 

❝ एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था
बातों बातों में तुमने इसे
भी चुरा लिया ❜❜

❝ वो लफ्ज़ बने ही नहीं जो बयां करे
कि मुझे कितनी मोहब्बत
है तुमसे ❜❜

❝ आपको जिन्दगी की हर खुसी वही देगा
जो आपको सच्चे दिल से
चाहता होगा 
 
❝ तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो
ना जाने पास होते तो कितने
अच्छे लगते ❜❜

❝ कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं वादा
नही करता ❜❜

❝ कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी
जान को ❜❜

❝ नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है
यकीन तब हुआ जब तेरी
लत लगी ❜❜

I Love You Shayari in Hindi
❝ आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने
नाम कर गयी ❜❜

❝ कोईनही आऐगामेरी जिदंगीमे तुम्हारेसिवा
एकमौत हीहै जिसकामैं
वादानही करता ❜❜

❝ जबरदस्ती मत मांगना ज़िन्दगी में किसी का साथ
कोई खुद चलकर आये उसकी ख़ुशी ही
कुछ और होती है ❜❜

❝ जिसकी गाढ़ी कमाई से कभी घर में चिराग रौशन था
वो बूढ़ा मकान के कोने में पुराने
सामान सा बैठा है ❜❜

I Love You Shayari

❝ हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में
मुहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने
बन्द हो गये ❜❜

❝ मैं तेरी आंखों में खो जाना चाहता हूं
मैं तेरी चाहत में तेरा हो
जाना चाहता हूं ❜❜

❝ तेरी धड़कनों में बसकर तेरी आरजू बन जाऊं
मैं तेरा मजनू तू मेंरी लैला
बन जाऊं ❜❜
❝ तेरी चाहत को दिल में बसाए बैठे है
तेरी मोहब्बत को जिस दिल
में छुपाए बैठे है ❜❜

❝ तेरी चाहत का नशा इस दिल पर छाने लगा है
तेरा दिल मेरे दिल को
धड़काने लगा है ❜❜

❝ आज के समय में डिजिटल युग का जमाना है
फेसबुक पर अपने प्यार का
इजहार जताना है ❜❜
I Love You Shayari in Hindi
❝ चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही
और प्यार एक से होता है
हजारो से नही ❜❜

❝ दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं
अब लोग तो मुझे तेरे नाम
से पहचानते हैं ❜❜

❝ हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी
जान ले रहा है ❜❜

I Love You in Hindi Shayari 

❝ न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही
है मेरी ख्वाइश ❜❜

❝ ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही
लेकिन जो तुमसे है वो किसी
और से नही ❜❜

❝ सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही
प्यार आयेगा ❜❜

❝ किसी को चाहो तो ऐसे चाहो की
किसी और को चाहने की
चाहत ही ना रहे ❜❜

❝ मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने
ख़ुदा के सामने ❜❜

❝ तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी
बताओ यार इश्क करते हो या
इलाज करते हो ❜❜

❝ इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ऐ बेखबर
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो
मेरी हार के हैं ❜❜
I Love You Shayari in Hindi
❝ तान्हायिया कुछ इस तरह से डसने लगी
गलियाँ भी मेरे हाल में अब
हसने लगी ❜❜

❝ करें किसका एतबार यहाँ सब अदाकार ही तो हैं
और गिला भी किससे करें सब
अपने यार ही तो है ❜❜

❝ हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद है
पर हमारी कहानी मेरी
मनपसंद है ❜❜

❝ प्यार जताकर दिल में जगह बना ली
हमने सीने में तेरी तस्वीर
बसा ली ❜❜

I Love You Shayari in Hindi For Girlfriend 

❝ मोहब्बत में कुछ ऐसा कर जाएंगे
मरने के बाद भी तुम्हें याद
आएंगे ❜❜

❝ तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो
शुक्रिया वो बनने के लिए
जो तुम हो ❜❜

❝ कभी नहीं सोचा था किसी से इतना प्यार हो जाएगा
कि उससे बात किए बिना
रहा ना जाएगा ❜❜

❝ इश्क कर लीजिये बेइंतहा किताबों से
एक यही हैं, जो अपनी बातों से
पलटा नही करती ❜❜

❝ जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा तो
यकीन हो गया ❜❜

❝ ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी बस
इसलिए हम बेफिक्र
रहने लगे हैं ❜❜
❝ अल्फाज भी तुम्हारे लगते प्यारे है
हम तो सिर्फ तुम्हारे और
तुम हमारे है ❜❜
I Love You Shayari in Hindi
❝ तुम मेरे दिल का एहसास हो
क्योंकि तुम मेरे लिए बहुत
ही खास हो ❜❜

❝ मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे प्यार का पहला
एहसास हो तुम ❜❜

❝ अपने प्यार को समय दिया जाता है
समय देखकर प्यार नहीं
किया जाता है ❜❜

❝ धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर
धड़कने बांध के आया हूँ अबकी
बार तेरे नाम पर ❜❜

I Love You Shayari in Hindi

❝ शराबी आँखों में उनकी अजीब सा नूर हैं
बस यही मेरे दिल के कातिल
की पहचान हैं ❜❜

❝ दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये
एक पल को सही तुझे भी मुझसे
प्यार हो जाये ❜❜

❝ तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है
के जी करता है तुम्हें ही
तंग करते रहे ❜❜

❝ हाथों की लकीरों में तुम हो या ना हो
ज़िंदगी भर दिल में सिर्फ
तुम रहोगी ❜❜

❝ ज़िंदगी तुझसा ना मिलेगा कोई साथी
एक तू ही तो है जो मरने तलक
साथ निभाएगी ❜❜
❝ आपको जिन्दगी की हर खुसी वही देगा
जो आपको सच्चे दिल से
चाहता होगा ❜❜
I Love You Shayari in Hindi
❝ तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई
शिकायत ही कर दे ❜❜

❝ मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगे
मगर उसके बाद कभी बुरा
भी नहीं लगे ❜❜

❝ ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही
लेकिन जो तुमसे है वो किसी
और से नही ❜❜

आई लव यू शायरी

❝ किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है
और एक दिल की चाबी दूसरे के
पास होती है ❜❜

❝ किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है
बल्कि किसी के दिल में जगह बना
लेना मोहब्बत होती है ❜❜

❝ सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी
की दिल कितनी शिद्दत से
याद करता है तुझे ❜❜

❝ मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है
बस उतनी बार मिल जाओ
जितना याद आते हो ❜❜

❝ सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे
मगर इस बार बेवफाई
हम करेंगे ❜❜

❝ कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को
दुनियाँ की हर खुशी मिले
मेरी जान को ❜❜


I Love You Shayari in Hindi
 
❝ आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने
नाम कर गयी ❜❜

❝ तुम दूर हो या पास बस अपनी सलामती बताया करो
जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें बस ऑनलाइन
आ जाया करो ❜❜

❝ पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यो है
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे
इतना प्यार क्यों है ❜❜

❝ आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने 
नाम कर गयी ❜❜

I Love You Hindi Shayari

❝ करके दीदार तेरा आई लव यू तुझे कहना है
पकड़के हाथ तेरा ताउम्र तेरे
संग रहना है ❜❜

❝ देख कर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवां बैठें
होश में आने ही वाले थे की आप
फिर से मुस्कुरा बैठे ❜❜
 
❝ उसका प्यार और मेरा गुस्सा एक जैसा है
ना मेरा गुस्सा कम होता है और ना
उसका उसका प्यार ❜❜

❝ कि तेरी हर खुशी चाहते है बन जाये  तू
इस दिल की धड़कन इसलिए
रब से रोज ये दुआ मांगते है ❜❜
❝ सीने से लगाकर सुन वो धड़कन
जो हर पल तुझे मिलने की
ज़िद करती है ❜❜

❝ अपने हर सपने को हम तुम्हारा कर देगे
अपनी पुरी ज़िंदगी तुम्हारे
कदमो में रख देगे ❜❜

❝ सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पुरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो
जरुरी हो ❜❜

❝ आँखों में हया हो तो पर्दा दिल का ही काफी हैं
नहीं तो नाकाब से भी होते हैं
इशारे मोहब्बत के ❜❜
दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको आई लव यू शायरी- I Love You Shayari in Hindi  पसंद ज़रूर आया होगा, इनमे से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी हमे कमेंट करके ज़रूर बताए यदि आपके दिल में भी कोई Hindi I Love You Shayari है तो उसे नीचें कमेंट में ज़रूर लिखे हमे बहुत ख़ुशी होगी, आप हमारी शायरी कहा से पढ़ रहे है हमे ज़रूर बताए आप अपने राज्य और जिले का नाम लिख सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top