मोटिवेशनल शायरी – Motivational In Hindi Shayari अक्सर इस भाग दौर की दुनिया में हम सब बहुत परेशान हो जाते है जिसके चलते हमारा मनोबल किसी कम के प्रति गिर जाता है जिसके चलते हम जीवन में सफल नहीं हो पाते है इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए लाए है 50+ मोटिवेशनल शायरी – Motivational In Hindi Shayari, Motivational Quotes Hindi Shayari, Motivational Shayari 2 Line, Motivational Shayari In Hindi जिसको पढ़कर आपके अंदर फ़िर से अपने काम के प्रति मनोबल जग जायेगा
मोटिवेशनल शायरी : Motivational In Hindi Shayari
❝ जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है
फिर आप कुछ भी जीत
सकते है ❜❜
❝ जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है
उनका मुकाबला बस अपने
आप के साथ होता है ❜❜
❝ कुछ पाने की आस तो रख
कुछ तो अरमान रख जो हो खास
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार ❜❜
❝ भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो
हमारा हौसला पूछो तो फिर
मझधार से पूछो ❜❜
❝ हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे
रास्ता हो जाएगा ❜❜
❝ सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरुरी है मंजिल
को पाने के लिए ❜❜
❝ दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो
धूल हटती है तो आईने भी
चमक उठते हैं ❜❜
❝ ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में
जिसने जिंदगी दी है उसने भी
तो कुछ सोचा होगा ❜❜
❝ यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है
तो एक अकेला जुगनू भी सब
अंधकार हर लेता है ❜❜
❝ हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले
जो सबके दिल पे छा जाए
उसे इंसान कहते हैं ❜❜
❝ फासलों से तय नहीं होते मंजिलों की दूरी
अक्सर फैसले ही तय करती है
कितनी पास है मंजिल ❜❜
❝ बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त को बदलना सीखो
अपनी मजबूरियों को मत कोसों
हर हाल में चलना सीखो ❜❜
❝ जो है तुम्हारे पास उसकी कदर करो क्योंकि जो
तुम्हारे पास है कुछ लोग उसके
लिए भी तरसते हैं ❜❜
❝ इंसान हमेशा अपने भाग्य को कोसता है यह जानते हुए भी
कि भाग्य से बड़ा उसका कर्म है जो
उसके स्वयं के हाथों में है ❜❜
❝ फिका ना पड़े कभी आपकी मेहनत के रंग
आप हमेशा मुस्कुराते रहें
अपनों के संग ❜❜
❝ जिनमें कुछ करने के इरादे होते हैं
वो बहानों से नहीं मेहनती
अंदाजो से लड़ते हैं ❜❜
Motivational Quotes Hindi Shayari
❝ अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ
और मंजिल को अपने कदमों
में पाओ ❜❜
❝ हाथों में लकीर होने से कुछ नहीं होता
मेहनत करने से तकदीर
बदलती है ❜❜
❝ कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के ब’अद थोड़ा मुक़द्दर
तलाश कर ❜❜
❝ हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने
से हम नहीं ❜❜
❝ मैं किसी तरह भी समझौता नहीं कर सकता
या तो सब कुछ ही मुझे चाहिए
या कुछ भी नहीं ❜❜
❝ जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़
है ज़माने की ❜❜
❝ जब तक आप खुदको तराशते नही हैं
तब तक दुनिया आपकों
तलाशती नहीं हैं ❜❜
❝ समय के साथ बदल जाना ही जरूरी हैं
क्योंकि समय रुकना नहीं
बदलना सिखाता हैं ❜❜
❝ सफलता की पोशाक कभी बनी बनाइ नहीं मिलती
इसे पाने के लिए मेहनत के हुनर की
आवश्यकता पड़ती है ❜❜
❝ सिर्फ सोचने से नहीं मिलते ख्वाईशो के शहर
मेहनत भी जरूरी हैं लक्ष्य को
हासिल करने के लिए ❜❜
❝ जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे
मालिक नहीं ❜❜
Motivational Shayari 2 Line
❝ जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई
से बाहर निकालेगी ❜❜
❝ जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ
धोकेबाज़ भी तो हमेशा
अपने ही होते हैं ❜❜
❝ यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ
उड़ान देखता है ❜❜
❝ सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी ❜❜
❝ चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा
मुसाफिर बन जाऊंगा ❜❜
❝ चलिए जिंदगी का जश्न, कुछ इस तरह मनाते है
कुछ अच्छा याद रखते है कुछ
बुरा भूल जाते है ❜❜
❝ हौसले अपने बुलंद कर मंजिल की ओर बढ़ता जा
कामयाबी की राह में हर मुश्किल
से लड़ता जा ❜❜
❝ जिसकी कांटों में भी चलने की जिद्द होती है
इस जमाने में उसी की
तरक्की होती है ❜❜
❝ सपने वह नही है जो हम नींद मे देखते है
सपने वह है जो हमारी
नींद उड़ाते है ❜❜
Motivational Shayari In Hindi
❝ जिसने अंधेरे में भी खुद को जगाये रखा है
उसी ने सक्सेस को दिल
से लगाये रखा है ❜❜
❝ वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको
रब पर रखो भरोसा वक्त
पर एतबार करो ❜❜
❝ बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता पत्थर पर
जबतक चोट ना पड़े तब तक पत्थर
भी भगवान नहीं बनता ❜❜
❝ भंवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो
हमारा हौसला पूछो तो फिर
मझधार से पूछो ❜❜
❝ जिंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हंसकर हमें
आजमाइश की हदों को आज
माना चाहिए ❜❜
❝ तुम्हारी कमजोरी ये है की तुम कामयाबी सोच रहे हो
गर मेहनत करते तो कामयाबी
कब की मिल गई होती ❜❜
❝ यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ
धूप कितनी भी तेज हो समंदर
नहीं सूखा करते ❜❜
❝ दासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में
बेवजह खुश रहने का मजा
ही कुछ और है ❜❜
❝ चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी
की मुश्किलें ❜❜
❝ आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वही काम करो
जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा
डर लगता है ❜❜
Motivational Shayari In Hindi Text
❝ तेरी मंजिल ही तुझे सब कुछ देगी
लेकिन जनाब वो पहले इम्तिहान
भी बेहिसाब लेगी ❜❜
❝ बुलंद हो हौंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है
मुश्किले और मुसीबतें तो
ज़िंदगी में आम हैं ❜❜
❝ बेइज्जती का बदला लड़ाई करके नहीं
शांति से कामयाब होकर
लिया जाता है ❜❜
❝ अपने अंदर की आग को बुझने मत देना
क्योंकि आज तुझ पर हँसने वाले
कल तालियाँ भी बजाएंगे ❜❜
❝ दुआएँ मांगने से किसी को क्या मिलता है
मिलता तो वही है जो हमने
बोया होता है ❜❜
❝ ज़िंदगी जीने के लिए पैसा ज़रूरी नहीं
बल्कि प्यार दोस्त और परिवार
ज़रूरी है ❜❜
❝ आँखों में मंजिले थी गिरे और सँभलते रहे
आंधियों में क्या दम था चिराग
हवा में भी जलते रहे ❜❜
❝ दुनिया जो इतनी तेजी से बदल रही है
केवल एक निर्णय जिसका फ़ैल होना तय हैं
वो है रिस्क न लेना ❜❜
Motivational In Hindi Shayari
❝ सब कुछ ठीक होने का इंतेजार करोगे तो इंतेजार
ही करते रह जाओगे हिम्मत करो
उठो और सब ठीक करो ❜❜
❝ सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने
का मज़ा देती हैं ❜❜
❝ जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब
कल बदल कर दिखलाऊंगा ❜❜
❝ पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते ❜❜
❝ एक शायर ने सही कहा हैं के सपने देखने
वालो के लिए रात छोटी पड़ जाती है और
सपनापूरा करने वालो के लिए दिन ❜❜
❝ जब पांच सेकंड की मुस्कान से फोटो अच्छी
आ सकती है तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी
अच्छी क्यों नही हो सकती है ❜❜
❝ परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन ये फैले हुए उनके
पर बोलते हैं अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं ❜❜
❝ मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो
आएगा वही वापस लौट कर खुद को
जऱा कामयाब तो होने दो ❜❜
❝ जब भी जिंदगी रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये
जब भी जिंदगी हँसाये समझना
दुआ कुबूल हो गई ❜❜
❝ किसी के पैरो मे गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरो पर चलकर कुछ
बनने की ठान लो ❜❜
मोटिवेशनल शायरी
❝ न कभी हिम्मत हारना न कभी पीछे मुड़ना
मुश्किलें जितनी भी हो जीवन में
तुमको है बस आगे बढ़ना ❜❜
❝ इस पल में जीना चाहिए दिल न किसी का तोड़ना चाहिए
बंजर धरती में भी फूल खिल सकते हैं
बस थोड़ा हौसला रखना चाहिए ❜❜
❝ मुस्कुराते इंसान को यकीनन दर्द ने ढाला होगा
चलते हुए इंसान के पैरों में ही
तो छाला होगा ❜❜
❝ हुए जो असफल तो दुनिया की पहचान होने लगी
सफल होने पर अचानक दुनिया
हमें पहचानने लगी ❜❜
❝ करने दो लोगों को हिसाब, तुम्हारे पसीने का भी हिसाब मिलेगा
दूसरों की बगिया को देखकर मत जलो
तुम्हारे गमले में भी फूल खिलेगा ❜❜
❝ मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात हैं
गुरूर में रहोगे तो रास्ते
भी न देख पाओगे ❜❜
❝ अंधेरों में भटकने वाला तारा हूँ सप्त ऋषियों का प्यारा हूँ
अंधेरों से लड़कर एक रोज़ चमकने
वाला सितारा हूँ ❜❜
❝ मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से
नकाब हटा देता हैं ❜❜
❝ अजीब हैं तेरे जिंदगी के लोग ए खुदा
जिसको जितनी इज्जत दो वो उतना
ही दुःख देता हैं ❜❜
❝ हवा में हुई बातों पर यकीन न करें
कान के कच्चे लोग अक्सर
अच्छे दोस्त खो देते हैं ❜❜
❝ गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों
को उठाने में ❜❜
❝ किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं
आजकल खुशियाँ बांट दो तो
दुश्मन बढ़ जाते हैं ❜❜
❝ हार मत मान बंदे इरादा तेरा छोटा नहीं
तो यूं ही मेहनत करते रह तू वो पाएगा
जो तूने सोचा नहीं ❜❜
❝ जब किसी की संगत से आपमें अच्छे बदलाव
आरंभ होने लगें तो ऐसे इंसान को जीवन में
किसी कीमत पर खोने मत देना ❜❜
2 Line Motivational Shayari
❝ झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज
नही होती ❜❜
❝ जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है कि आप
नहीं कर सकते ❜❜
❝ हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना खुद है ज़माने
से हम नहीं ❜❜
❝ बदल जाओ वक़्त के साथ या वक़्त बदलना सीख
लो मजबूरियों को मत कोसो हर हाल
में चलना सीख लो ❜❜
❝ अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो
यकीन मानों वक़्त बेहतरीन
जवाब देगा ❜❜
❝ मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है
बस वही इस दुनिया को
बदलता है ❜❜
❝ कहती है दुनिया बस अब हार मान जा
उम्मीद पुकारती है बस एक
बार और सही ❜❜
❝ किनारे ही से तूफ़ाँ का तमाशा देखने वाले
किनारे से कभी अंदाज़ा ए
तूफ़ाँ नहीं होता ❜❜
❝ जीने की आरज़ू है तो जी चट्टानों की तरह
वरना पत्तों की तरह तुझको
हवा ले जायेगी ❜❜
❝ राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है
जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य
बनकर वही निकलता है ❜❜
2 Line Motivational Shayari In Hindi
❝ सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरुरी है मंजिल
को पाने के लिए ❜❜
❝ होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश
भी यही पे होगी ❜❜
❝ विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी
हार नहीं मानते ❜❜
❝ बोल कर नहीं कर के दिखाऊंगा क्योकि
लोग सुनना नहीं देखना
पसन्द करतें है ❜❜
Motivational 2 Line Shayari
❝ बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता पत्थर पर
जबतक चोट ना पड़ेbतब तक पत्थर
भी भगवान नहीं बनता ❜❜
❝ मिले तो बेस्ट नहीं तो नेक्स्ट लाइफ में ये फॉर्मूला रखोगे
तो कभी भी सेड फिलिंग्स वाले स्टेटस
नहीं रखने पड़ेंगे ❜❜
❝ मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको दरिया तो
समंदर तलाश कर ❜❜
❝ कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच
कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर
जाता है ❜❜
❝ जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ
अच्छे लोग खुशियां लाते हैं
बुरे लोग तजुर्बा ❜❜
❝ यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ
उड़ान देखता है ❜❜
Motivation Shayari
❝ कहने वालों का कुछ नहीं जाता सहने वाले कमाल करते है
कौन ढूंढे जवाब दर्दों के लोग तो बस
सवाल करते है ❜❜
❝ जिन्दगी सँवारने को तो जिन्दगी पड़ी है
वो लम्हा सँवार लो जहाँ
जिन्दगी खड़ी है ❜❜
❝ डरोगे तो लोग और भी डराएंगे
हिम्मत करो तो बड़े बड़े भी
सर झुकाएंगे ❜❜
❝ जिंदगी तुम्हारी है चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो अगर
सच में चाहते हो कुछ करना तो अभी भी वक्त है
अपनी जान लगा दो ❜❜
❝ परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं ज़माने में
जिनके हुनर बोलते हैं ❜❜
❝ विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी
हार नहीं मानते ❜❜
❝ मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का
इम्तिहान होता है डरने वाले को मिलता नहीं कुछ
जिंदगी मेंलड़ने वालों के कदमों में जहान होता है ❜❜
❝ खुल कर तारीफ भी किया करो दिल खोल हंस भी दिया करो
क्यों बांध के खुद को रखते हो पंछी की
तरह भी जिया करो ❜❜
❝ बहुत मजबूत हो जाते हैं वह लोग जो अंदर से टूट जाते हैं
जिंदगी को इतनी सस्ती मत बनाओ कि दो कौड़ी
के लोग खेल कर चले जाए ❜❜
❝ परख अगर हीरे की करनी है तो तो अंधेरे का इंतजार करो
वरना धूप मे तो कांच के टुकड़े
भी चमकते हैं ❜❜
Motivation Shayari 2 Line
❝ आंखों में मंजिलें थी गिरे और संभलते रहे
आंधियों में क्या दम था चिराग
हवा में भी जलते रहे ❜❜
❝ सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव कहलाती है
जिस मछली मे जान होती है वह मछली
अपना रास्ता खुद बनाती है ❜❜
दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको हमारी मोटिवेशनल शायरी- Motivational In Hindi Shayari ज़रूर पसंद आई होगी, आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी ज़रूर भेजे ताकि वे भी इस पोस्ट को पढ़कर कुछ सिख सके, यदि आपके पास भी कोई Motivational In Hindi Shayari है तो comment में ज़रूर लिखिए हमे बहुत ख़ुशी होगी.