सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई फोटो – Best Sad Shayari in Hindi

Best Sad Shayari in Hindi

सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई फोटो – Best Sad Shayari in Hindi  दोस्तों प्यार कितना अनमोल रिश्ता होता है आप तो जानते ही है लेकिन फ़िर भी कुछ लोग इस रिश्ते को समझ नहीं पाते है की इस रिश्ते की अहमियत क्या है हमारे जिंदगी में ऐसे लोग इस रिश्ते को बीच में ही छोड़ कर चले जाते है जिन्हे हम बेवफा कह सकते है.

दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे बेवफा शायरी इन हिंदी, Best Sad Shayari in Hindi, Best of sad shayari, Sad Shayri, Sad Shayari in Hindi, Hindi Shayari Sad, Sad Status Hindi, Sad Status in Hindi, Sad Quotes in Hindi जिसे आप अपने status पर लगा सकते है और उन्हें ऐहसास दिला सकते है की आप उनसे कितना प्यार करते थे.

सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई फोटो – Best Sad Shayari in Hindi

 जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल
जाना मुझे ❜❜
 अब तेरा नाम ही काफी है
मेरा दिल दुखाने के लिए ❜❜
 ❝ अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं
थोड़ा ठहर कर जाने वाले
बहुत रुलाते हैं ❜❜
 छोड़ दिया हमने लोगों का पीछा करना
जिससे जितनी मोहब्बत की
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा ❜❜
 इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है
ये बताने के लिये की वो अंदर
से टूट चूका है ❜❜
 कभी खामोश रहने पर भी हो जाती थी
हमारी फिक्र उनको आज आंसू बह
जाने पर भी जिक्र नहीं होता ❜❜
 मोहब्बत कभी झूठी नही होती है
झूठे तो कसमे, वादे और
लोग होते हैं ❜❜
 
 
Best Sad Shayari in Hindi
 संभलकर चलना हम भी जानते थे
पर ठोकर भी लगी उसी पत्थर से
जिसे हम अपना समझते थे ❜❜
❝ प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है
बस तुम्हे एहसास नही ओर हमने
जताना छोड़ दिया ❜❜
 जिंदगी तो कट ही जाती है
बस यही एक जिंदगी भर
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके ❜❜
 मोहब्बत का कानून अलग है
यहाँ की अदालत में हमेशा
वफ़ादार को सज़ा मिलती है ❜❜
 मैं शिकायत नहीं करूंगा कि तू मुझसे बात कर
बस वक़्त के साथ मैं भी बात
करना छोड़ दूंगा ❜❜
 वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझको
निशानियाँ तेरी ❜❜
 मुझें मुझसे भी बेहतर तरीके से जानने वाले
मैं अब तक खुद से ही
 अंजान हूँ ❜❜
Best Sad Shayari in Hindi
 दर्द सहते सहते
लोग हँसना नहीं
रोना भी छोड़ देते हैं ❜❜
 
 हमने कब माँगा है अपनी वफाओं का सिला
बस दर्द देते रहा करो मोहब्बत
 बढ़ती जाएगी ❜❜
 मैंने कहा रंगो से इश्क़ है मुझे
फिर जमाने ने हर रंग
दिखाया मुझे ❜❜
 ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है
जिसके आँसू पोछने बाला कोई
नही होता है ❜❜
 एक चाहत हैं मेरी की एक ऐसा चाहने वाला
 हो मेरा जो चाहने में बिल्कुल
भी मेरे जैसा हो ❜❜
❝ क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर
हाल वही है जो तुमने मेरा
बना रखा है ❜❜
❝ ऐ दिल तू क्यों रोता है
ये दुनिया है यहाँ ऐसा
 ही होता है ❜❜
Best Sad Shayari in Hindi
❝ न अपने साथ हूँ
ना तेरे पास हूँ
बस कुछ दिनों से
बस युही उदास हूँ ❜❜
 तुझसे बिछड़ने के बाद खुद को यही सिखाया हमने
हाथ तो मिलाया सबसे पर कभी
 दिल नही मिलाया
हमने ❜❜
 हम दोनों धोखा खा गए हैं
मैंने तुम्हें औरों से अलग समझा
और तुमने मुझें औरों जैसा समझा ❜❜
 दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे
सच मनो टूटे भी बहुत और
चाहा भी बहुत ❜❜
 दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये
क्योंकि बहुत रुलाती है ये
अधूरी मोहब्बत ❜❜
 दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा
नही देते है ❜❜
 
 मोहब्बत  का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा है 
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने 
बेवफ़ा देखा ❜❜
Best Sad Shayari in Hindi
 तू भी आईने की तरह बेवफ़ा निकला
 जो सामने आया उसका ही 
हो गया ❜❜
 अगर मालूम होता की इश्क इतना तड़पाता है
तो दिल जोड़ने से पहले हाथ 
जोड़ लेते ❜❜
 क्यों बहाने करती हो मुझसे रुठ जाने की
साफ -साफ कह देती दिल में 
जगह नही है हमारे लिए ❜❜
 
 पगली जो चाहे वो करना जिंदगी में लेकिन एक 
गुजारिश है कभी किसी से अधूरा 
प्यार मत करना ❜❜
 सुना है देर रात तक जागते हो आप लोग यादों 
के मारे हो या मेरी तरह इश्क 
में हारे हो ❜❜
 
 भूलने का तो सवाल ही पैदा नही होता है 
मैंने नही मेरे दिल ने चुना 
है तुम्हें ❜❜
 
 मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी 
जो लोग बात नही कर सकते वो लोग 
प्यार क्या करेंगे ❜❜
 
 
Best Sad Shayari in Hindi

 

 
 उसने जब से बेवफाई की मैं प्यार की राह में फ़िर 
चल न सका उसने तो कोई और हाथ थाम 
लिया बस मैं फ़िर कभी संभल न सका ❜❜
 
 काश कैद कर ले वो पागल मुझे अपनी डायरी में 
जिसका नाम छिपा होता है मेरी हर 
शायरी में ❜❜
 
 तुम नही मिले तो क्या हुआ 
सबक तो मील गया ❜❜
 
 मत पूछो दोस्तों ये इश्क कैसा होता है
जो रुलाता है न उसके ही गले लग के 
रोने को जी चाहता है ❜❜
 
 कोई प्यार में दिल तोड़ देता है तो कोई भरोसा तोड़ 
देता है कुछ सीखना है तो उस गुलाब से सीखें 
जो खुद टूट के दो दिलो को जोड़ देता है ❜❜
❝ इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमें 
तेरे अपने फैसले पर एक दिन 
तुझे भी अफसोस होगा ❜❜
 
❝ तुम  बंद कर लो चाहे दरवाजे दिल के सारे
हम दिल में उतर जायेंगे कलम 
के सहारे ❜❜
Best Sad Shayari in Hindi
❝ दर्द तो ऐसे पीछे पड़ा है मेरे जैसे मैं 
उसकी पहली मोहब्बत हूँ ❜❜
 
❝ कभी भी किसी से टाइमपास वाला प्यार मत करो  
वो भी इंसान है उसे भी दर्द होता है ❜❜
 
❝ इतने बेवफा नही की तुम्हें भूल जायेंगे 
अक्सर चुप रहने वाले प्यार 
बहुत करते है ❜❜

Best Sad Shayari in Hindi

❝ बदल जाते है वो लोग भी वक्त की तरह 
जिन्हें हम हद से ज्यादा 
वक्त देते है ❜❜
 
❝ जाओ ढूंढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला 
मील जाए तो खुश रहना और ना मिले 
तो  भी हम फ़िर तुम्हारे ❜❜
 
 कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी कभी याद 
आकर उनकी जुदाई मार गयी बहुत टूट 
कर चाहा जिसको हमने आखिर में 
उनकी ही बेवफ़ाई मार गयी ❜❜
 
 ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलो को तोड़ देते है 
तुम मंज़िल की बात करते हो लोग राहों में 
ही साथ छोड़ देते है ❜❜
 
Best Sad Shayari in Hindi

 

 मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आँसू 
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफ़ाई 
की वजह ❜❜
 बेहद हदे पार की थी हमने कभी किसी के लिए 
आज उसी ने सिखा दिया हद में रहना ❜❜
 
 अल्फाज़ तो बहुत है मोहब्बत को जताने के लिए 
जो मेरी ख़ामोशी नही समझ सका वो 
मेरी मोहब्बत क्या समझेगा ❜❜
 
 कह दिया उसने मुझको बेवफा मुझे 
छोड़ने के लिए कोई बहाना 
न मिला ❜❜
 
 ऐ मेरा जनाज़ा उठाने वालो देखना कोई बेवफा 
पास न हो अगर हो तो उससे कहना
आज तो ख़ुशी का मौका है उदास न हो ❜❜
 
 दिल टूटने से थोड़ी सी तकलीफ तो हुई
 लेकिन तमाम उम्र का 
आराम हो गया ❜❜
 
 ना वो सपना देखो जो टूट जाए 
ना वो हाथ थामो जो छूट जाए 
मत आने दो किसी को करीब इतना 
की उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए ❜❜
 
 
Best Sad Shayari in Hindi
 तुम मुझे तोड़  गए
और मैं खुदा से जुड़ गया ❜❜
 बेरंग सी फ़िज़ाओं में बस उनकी ही कमी है
रंगीन हो जाए मेरी दुनिया क्योंकि उनके
 लिए ही मेरे आँखों में नमी है ❜❜
 हम क्यों गम करे अगर वो हमे ना मिले
अरे गम तो वो करे जिसे
हम ना मिले ❜❜
 क़ायनात की सबसे महंगी चीज़ अहसास है
जो दुनिया के हर इंसान में
नहीं होती ❜❜
 सुनकर ग़ज़ल मेरी वो अंदाज़ बदल कर बोले
कोई छीनो कलम इससे ये तो
जान ले रहा है ❜❜
 मेरे शब्दो को इतनी शिद्दत से ना पढा करो
कुछ याद रह गया तो हमे
भूल नही पाओगे ❜❜
 ❝ दिखावे की मोहब्बत से अच्छा है नफरत ही करो हमसे
हम सच्चे जज्बातोँ की बहुत कदर
किया करते है ❜❜
Best Sad Shayari in Hindi
❝ बदल जाते है लोग भी यहाँ
ये भी क्या वक़्त से
कम है ❜❜
 ❝ बहुत दूर है मेरे शहर से तेरे शहर का किनारा
फिर भी हम हवा के हर झोंके से
तेरा हाल पूछते है ❜❜
❝ हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम
फिर वही शायरी फिर वही इश्क
 फिर वही तुम ❜❜
❝ मुझे मेरे कल की फिक्र आज भी नहीं
पर तुझे पाने की ख्वाहिश तो
कयामत तक रहेगी ❜❜
❝ टूट तो हम तब जाते है जब हमारे
 दर्द की खबर गैरों से
ली जाती है ❜❜
हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई फोटो – Best Sad Shayari in Hindi हमें Comment करके ज़रूर बताना, आपके दिल में भी कोई  Best Sad Shayari in Hindiहै तो उसे नीचें ज़रूर लिखे , यदि यह पोस्ट पसंद आया हो तो please इसे आप अपने दोस्तों के साथ Facebook and Whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले,अगर मेरे लिए भी कोई सुझाव है तो आप उसे बेझिझक बता सकते है हमें ख़ुशी होगी। 
 
Thanks  !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top