Best Motivational Quotes in Hindi
❝ जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का
ख्याल ना आये तो आप सही
रास्ते पर है ❜❜
❝ कोशिश करने वालों के लिए कुछ
भी असंभव नहीं है ❜❜
❝ हमारी ज़िन्दगी साइकिल चलाने जैसी ही है बैलेंस
बनाए रखने के लिए हमें चलते
रहना पड़ता है ❜❜
❝ बिना दुरी तय किये हुए कही दूर
आप नहीं पहुंच सकते ❜❜
❝ अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र
नहीं मिला करते ❜❜
❝ अगर आप बुरी स्थिति में भी अपने आप को
सकारात्मक रखते हैं तो यह
आपकी जीत है ❜❜
❝ राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार को बदलता है
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर
वहीं निकलता है ❜❜
❝ दोस्तों बदनामी का डर सिर्फ़ उन्हें होता है
जिनमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती ❜❜
❝ दयालु बनो कमजोर नहीं
ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं ❜❜
❝ जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं वहीं
ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं ❜❜
❝ मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में
उतरना ही पड़ता है ❜❜
Motivational Quotes In Hindi
❝ जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने
उसी को Google पर search
किया है ❜❜
❝ सही वक्त का इंतजार करो रास्ते
भी हमारे होंगे और मंजिल भी ❜❜
❝ “दोस्तों ज़िम्मेदारियां कभी भी उम्र
देखकर नहीं आती हैं ❜❜
❝ सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता
के Road से गुजरनी पड़ेगी ❜❜
❝ शुरुआत करने का तरीका है कि आप बात करना
छोड़ दें और बस काम
करना शुरू करें ❜❜
❝ कर्म भूमी की दुनिया में श्रम सभी को करना है
भगवान सिर्फ लकीरें देता है
रंग हमें ही भरने है ❜❜
❝ तब तक अपने काम पर काम करें जब
तक की आप सफल नहीं हो जाते ❜❜
❝ दोस्तों नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो
तो कामयाबी जरूर मिलती हैं ❜❜
❝ एक दिन वर्षों का संघर्ष, बहुत खूबसूरत
तरीके से तुमसे टकराएगा ❜❜
❝ औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे तो अपने
परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे ❜❜
❝ अगर अपने लक्ष्य को हासिल करना है
तो तरीका बदलो इरादा नहीं ❜❜
❝ जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके
पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है ❜❜
❝ अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है ❜❜
❝ बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत कहीं
से भी की जा सकती है ❜❜
❝ जीवन में हमेशा मुस्कुराने की वजह नहीं मिलती।
लेकिन आपकी मुस्कान,
दूसरों के मुस्कुराने की वजह जरुर होती है ❜❜
❝ जितने का मज़ा तभी आता है जब सभी
आपके हारने का इंतजार कर रहे हो ❜❜
Motivational Thought In Hindi
❝ जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं ❜❜
❝ समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो ❜❜
❝ कामयाबी का इंतजार करने से बेहतर है
उसके लिए कोशिश की जाए ❜❜
❝ अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो
मेहनत पर विश्वास करें किस्मत की
आजमाईश तो जुए में होती हैं ❜❜
❝ बीते हुए कल का अफ़सोस और आने वाले कल की चिंता,
दो ऐसे चोर है जो हमारे आज की ख़ूबसूरती
को चुरा ले जाते है ❜❜
❝ मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है ❜❜
❝ अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत
लाजमी है मेरे दोस्त ❜❜
❝ अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोंगे
तो कोई और क्यों करेगा ❜❜
❝ जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं,
उनके पास हर चीज किसी ना किसी
तरह से पहुंच जाती है ❜❜
❝ याद रखना सपने तुम्हारे हैं तो पूरा भी तुम ही करोगे,
ना ही हालात तुम्हारे हिसाब से
होंगे ना ही लोग ❜❜
❝ कामयाबी का इंतजार करने से बेहतर है
उसके लिए कोशिश की जाए ❜❜
❝ बहुत छोटी सी पर बहुत सच्ची बात है
आपका स्वभाव ही आपका
भविष्य है ❜❜
❝ बुरा समय एक ऐसी तिजोरी होती है,
जहां से कामयाबी के हथियार
मिलते है ❜❜
Motivational Lines In Hindi
❝ मनुष्य की अच्छाई उस लौ के समान है
जिसे छुपाया तो जा सकता है,
लेकिन कभी बुझाया
नहीं जा सकता ❜❜
नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए
बातें तो कोई भी अच्छी कर
सकता है ❜❜
❝ इंसान का सच्चा दोस्त उसका परिवार ही होता हैं
क्योंकि वो हर कठिनाई में आपके
साथ खड़ा होता हैं ❜❜
❝ ख़ामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा
नाम ❜❜
❝ सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है
मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता
मुझे खुद बनाना है ❜❜
❝ नफरत कमाना भी इस दुनिया में आसान नहीं है,
आँखों में खटकने के लिए भी कुछ खूबियाँ
तो होनी ही चाहिए ❜❜
❝ मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोले
ले ले बेटा यह तो तेरा हक़ है ❜❜
❝ आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है
यही समय है कुछ करने का मेरे
दोस्त इसे खोना नहीं है ❜❜
❝ समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दूसरों की गलतियों से जीवन
की सच्चाई परख लिया करता है ❜❜
❝ बीता हुआ कल जा चुका हैं आने वाला कल अभी नहीं आया है
हमारे पास बस आज का दिन है चलो
शुरुआत करते हैं ❜❜
❝ ना पूछो कि मेरी मंजिलें कहाँ हैं
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
यह मैनें किसी से नहीं खुद से वादा किया है ❜❜
❝ INTELLIGENT वो नहीं होते जो SCHOOL में
TOP करते है , INTELLIGENT वो होते है जो
LIFE में TOP करते है ❜❜
❝ हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है
और हँस कर किया हुआ काम आपकी
पहचान बढ़ाता है ❜❜
Best Motivational Quotes in Hindi
❝ जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से ❜❜
❝ ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाए
बल्कि ठोकर तो इसलिए लगती है
ताकि इंसान संभल जाए ❜❜
❝ आप तब तक नहीं हार सकते ,
जब तक आप प्रयास करना
नहीं छोड़ देते ❜❜
❝ उपवास हमेशा अन्न का ही क्यों ?
लोभ , लालच , चुगली , काम , क्रोध
गंदे विचारों का भी होना चाहिए ❜❜
❝ जिंदगी छोटी नहीं होती है ,
बस लोग जीना देर से
शुरू करते हैं ❜❜
❝ सपने आराम से सोकर देखे जाते है
पर इन्हे पूरा करने के लिए कई रातें
बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है ❜❜
❝ कोई आपके रास्ते में गड्ढा खोदे तो परेशान मत होना,
ये वही लोग हैं जो आपको छलाँग
लगाना सिखायेंगे ❜❜
❝ नफरतो के शहर में चालाकियों के डेरे हैं
यहां वो लोग रहते हैं जो तेरे मुंह पर तेरे हैं
और मेरे मुँह पर मेरे है ❜❜
मोटिवेशनल शायरी : Motivational In Hindi Shayari
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों
पीछे से ही मिलते हैं ❜❜
❝ कमजोर लोग ठोकर खा कर बिखर जाते है,
लेकिन कोशिश करने वाले ठोकर खा
कर एक इतिहास रच देते है ❜❜
❝ कड़ी मेहनत से ही भाग्य बदलता है
इसीलिए अपने भाग्य को बदलने के
लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है ❜❜
❝ अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो
तो अपने Dream पर काम करो
लोगों की बातों पर नहीं ❜❜
❝ बनना है तो कमल के फूल के जैसे बनों
जो पूरे तालाब की शोभा बनाये
रखता है ❜❜
❝ ज्ञान के मामले में कोई छोटा या बड़ा नही होता
सीखने को हर इंसान से कुछ न कुछ
मिलता ही है ❜❜
❝ हर किसी के जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं
लेकिन यह आपकी ताकत है कि आप
उस कठिनाइयों से कैसे लड़ सकते हैं ❜❜
दोस्तों मैं आशा करता हूँ आपको मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी – Best Motivational Quotes in Hindi ज़रूर पसंद आया होगा , इनमें से सबसे अच्छा Quotes कौन सा लगा मुझे Comment करके ज़रूर बताए और अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे ताकि वे भी इस प्यारे आर्टिकल को पढ़ सके !