जिद्दी पिम्पल / मुहासे अगर आप के चेहरे से जाने का नाम नही ले रहे है तो आज हम आपको बताने वाले है बेहतरीन Pimple Hatane Ka Tarika इस घरेलु नुस्के को आज ही आजमा कर देखिये, पिम्पल आपके चेहरे से गायब हो जायेंगे.
चेहरे पर जिद्दी मुहासे निकल आये है तो फिर जाने का नाम नही लेते है ऐसे में कुछ घरेलु उपाय अपनाए जा सकते है जो चेहरे के जिद्दी मुहासे से छुटकारा दिलाने में असरदार साबित हो सकते है.
चेहरे पर पिम्पल / मुहासे निकलने की समस्या लगभग सभी लोगो में आम हो गयी है ज्यादातर उन लोगो में होती है जिनकी त्वचा आयली यानि तैलीय होती है देखा जाये तो इन लोगो को पिम्पल / मुहासे ज्यादा परेसान करते है जिससे लोगो के मन में अक्सर ये बाते आती है
की आखिर पिम्पल कैसे हटाये, पिम्पल सिर्फ न केवल लोगो के चेहरे की खूबसूरती को कम करता है बल्कि उनको एक असहनीय दर्द भी देता है
तो दोस्तों इस सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल में देंगे, पिम्पल होने के कारण से पिम्पल हटाने तक के घरेलु जानकारी देगे, दोस्तों इससे पिम्पल तो हटेगा ही और साथ ही चेहरा दाग रहित भी नज़र भी हो जायेगा, दोस्तों चेहरे के जिद्दी पिम्पल / मुहासे से छुटकारा दिलाने वाले जिन आसान और सुरक्षित घरेलु नुस्के की हम बात कर रहे है उनमे ये 6 चीज़ सामिल है |
पिम्पल हटाने का तरीका – Pimple Hatane Ka Tarika
1 एलोवेरा
2 टूथपेस्ट
3 टमाटर
4 हल्दी
5 मुल्तानी मिट्टी
6 दही
एलोवेरा
एलोवेरा चेहरे की जिद्दी मुहासे हटाने के घरेलु नुस्के में से एक है एलोवेरा के एक नही कई आयुर्वेदिक गुड़ है चेहरे के जिद्दी पिम्पल को हटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल का अति उत्तम है एलोवेरा में मोजूद एंटीबैक्टीरियल गुड़ चेहरे के जिद्दी पिम्पल को बहुत जल्दी ठीक करने में मदद करता है एलोवेरा जिद्दी मुहासे को हटाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है
फुले हुए पिम्पल को पिचकने और दर्द को कम करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है एलोवेरा का इस्तेमाल रात में सोते समय आपको अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ देना है और अगर आप के पास विटामिन इ की कैप्सूल है तो उसे एलोवेरा में मिलकर लगाये.
टूथपेस्ट
दोस्तों टूथपेस्ट भी चेहरे के जिद्दी पिम्पल्स हटाने के घरेलु नुस्के में से एक है आप के चेहरे पर उग रहे जिद्दी मुहासे को जड़ से ख़तम करने में टूथपेस्ट बहुत मददगार साबित होता है टूथपेस्ट आप के चेहरे पर निकल रहे पिम्पल्स को सुखा भी देगा और बढने से भी रोकेगा, टूथपेस्ट चेहरे के पिम्पल्स के निशान को डार्क नही बनने देता है
ध्यान दे – टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप को अपने चेहरे पर उगे पिम्पल पर ही लगाना है ना की पुरे चेहरे पर लगाना है
टूथपेस्ट को अपने चेहरे पर उगे पिम्पल्स पर लगाने के 1 घंटे बाद चेहरे को पानी से वाश कर लीजियेगा
और हलके साफ कपडे से चेहरे को साफ कर लीजियेगा टूथपेस्ट लगते समय इस बात का ध्यान दे की टूथपेस्ट जेल्युक्त नही होना चाहीए टूथपेस्ट अगर मिंट युक्त और एकदम सफ़ेद हो तो ज्यादा बेहतर और जल्दी रिजल्ट देता है.
टमाटर
दोस्तों टमाटर चेहरे के जिद्दी मुहासे हटाने के घरेलु नुक्से में से एक है क्योकि टमाटर में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होती है जो की आप के चेहरे के पिम्पल्स / मुहासे ख़तम करने के साथ आप के चेहरे पर एक अलग ही चमक ला देती है दोस्तों आपको टमाटर को काट कर अपने चेहरे पिम्पल्स वाले एरिया पर धीरे धीरे रगड़ना चाहीए इससे आप के चेहरे पर पिम्पल्स तो ठीक होगे ही है और साथ ही आपका चेहरा भी ग्लो करेगा.
हल्दी
दोस्तों हल्दी भी चेहरे के जिद्दी मुहासे हटाने में असरदार साबित होता है क्योकि हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और हीलिंग गुण भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो की चेहरे के जिद्दी पिम्पल्स के लक्षण को कम करने में उपयोग किया जाता है और साथ ही हल्दी में करक्यूमिन भी पाई जाती है जो एंटी-इंफ्लेमेटरी के साथ ही एंटीमाइक्रोबियल गुण प्रदर्शित करता है
ये सभी गुड़ मिलकर चेहरे के जिद्दी पिम्पल्स को ठीक करने में मदद करता है अब हल्दी का उपयोग कैसे किया जाए दोस्तों सबसे पहले आपको चुटकी भर हल्दी लेना है और उसमे शहद मिलकर एक पेस्ट तयार कर लेना है और उसके बाद इसे आपको अपने चेहरे पर 20 मिनट के लगाकर छोड़ देना है फिर इसके बाद अपने चेहरे को धोले और हलके साफ कपडे से चेहरे को साफ करले.
मुल्तानी मिट्टी
दोस्तों मुल्तानी मिट्टी चेहरे के जिद्दी मुहासे को हटाने में बहुत असरदार साबित होता है दोस्तों पिम्पल्स होने सबसे ज्यादा कारण आयली यानि तेलिय स्किन का होना अगर आप की स्किन आयली यानि तेलीय है तो मुल्तानी मिट्टी आप के चेहरे के पिम्पल्स को हटाने के किसी वरदान से कम नही है क्योंकी त्वचा से अत्याधिक तेल और गन्दगी हटाने में मुल्तानी मिटटी बेहत कारगर है
मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल में मिलकर एक पेस बनाले और नहाते समय लगाये आपका पिम्पल भुत तेजी से गायब हो जायेगा और अगर आप के पास खड़ा मुल्तानी मिट्टी है तो उसको गुलाबजल में डालकर रातभर के लिए छोड़ दे और उसमें थोड़ी सी नीबू डाल के लगाये.
दही
दोस्तों दही आपके चेहरे के जिद्दी मुहासों को ठीक करने में बहुत ही असरदार साबित होता है क्योकि दोस्तों दही में लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो आप के चेहरे के डेड स्किन सेल्स को हटाकर आपके के चेहरे पर एक अलग ही चमक ला देता है दही में उपलब्ध एंटी-बैक्टीरियल गुण खासकर आपके चेहरे के मुहासे को ठीक करने में अच्छा असर दिखाते है
इसका इस्तेमाल आपको आधा कप दही लेकर अपने चेहरे पर लगा लेना है और लगाने के 10 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लेना है और हलके साफ कपडे से अपने चेहरे को साफ कर लेना है दोस्तों चेहरे के जिद्दी मुहासे हटाने के लिए हर दुसरे दिन दही लगायी जा सकती है .
निष्कर्ष
हमने आज की इस पोस्ट में बतया की कैसे आप बहुत ही आसानी से अपने चेहरे के पिम्पल्स हटा सकते है, यदि आपको हमारी ये पोस्ट जानकारी पूर्ण लगी तो आप इस पोस्ट को अपने सहेली रिश्तेदार दोस्त को भी ज़रूर भेजिए ताकि वो भी जान सके की Pimple Hatane Ka Tarika क्या-क्या
है
इसे भी पढ़े-