गुड नाईट लव शायरी – Good Night Shayari Love

Good Night Shayari Love

दोस्तों यदि आप भी अपने प्यारे इन्सान को Good Night Shayari Love भेजना चाहते है तो आज हम इस पोस्ट में आपके साथ शेयर करने वाले है कुछ बेहतरीन गुड नाईट लव शायरी जिसे आप अपने love को भेज सकते है और उन्हें एहसास दिला सकते है की आप उनकी याद में कितना तन्हा है आज की रात में,

दोस्तों यदि हम या आप जो भी इन्सान है अगर किसी से प्यार कर रहे है तो ज़रूर से अपने love को रात को गुड नाईट लव शायरी भेजना चाहिए क्योंकि इससे प्यार एक दूसरे के प्रति बढ़ता है, ये छोटा सा Good Night Shayari मात्र कुछ सेकेण्ड लेता है लेकिन इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है इसलिए ऱोज आप अपने love को गुड नाईट लव शायरी भेजिए.

गुड नाईट लव शायरी- Good Night Shayari Love

❝ ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा 
ही चेहरा रहता है ❜❜
 
❝ ज़िंदगी एक रात है जिसमे ना जाने कितने खवाब है
जो मिल गया वो अपना है जो टूट 
गया वो सपना है ❜❜
 
 दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है
इसीलिए शायद शहर सोया और 
तेरी खुश्बू आई है ❜❜
❝ ख्वाबों में उसकी ही सुरत नजर आती है
पता नही तुम्हारे बिना रात 
कैसे कट जाती है ❜❜
 
 
❝ तेरी सांसों में बिखर जाने को जी चाहता है
तुझे गुड नाईट विश किये बिना ये 
दिल रह नही पाता है ❜❜
 
 
❝ रात गुमशुम है चांद तारे खामोश है
हम खोये है एक दुजे में न हमें होश
 है न तुम्हें होश है ❜❜
 
❝ ज़िन्दगी एक रात है जिसमे न जाने कितने
ख्वाब है जो मिल गया वो अपना है जो टूट
गया वो सपना है ❜❜

Love गुड नाईट फोटो

❝ मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने
 संग ले जाना ❜❜
 
 
❝ नशा था तेरे प्यार का जिसमें हम खो गए
हमें भी ना पता चला कब हम
 तेरे हो गए ❜❜
Good Night Shayari Love
❝ ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा
 ही चेहरा रहता है ❜❜
 
 
❝ नींद उड़ा कर मेरी कहते हैं वो कि सो जाओ कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए कि कल 
तक हम क्या करेंगे ❜❜
 
 
❝ कुछ यादें तुम मेरी संभाल कर रखना
खुश रहना और अपना ख़्याल रखना
गुड नाईट मेरे बाबू सोना ❜❜
 
 
❝ ये फूल उनके लिए जो मैसेज तो
पढ़ते हैं पर उसका जवाब
नहीं देते गुड नाईट ❜❜
 
 
❝ आखिर क्यों तुम दिल के इतने पास हो
कोई तो वजह जरूर है जो तुम
 इतने खास हो ❜❜
 
 
❝ यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब
सोते वही लोग है जिनके पास किसी
 की यादें नहीं होती ❜❜
 
 
❝ प्यारी सी रात में प्यारे से अंधेरे में
प्यारी सी नींद में प्यारे से सपनों में
प्यारे से दोस्त को प्यारी सी ❜❜
 
 
❝ ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार
कर रही होती है  ❜❜

Romantic Good Night Shayari

❝ यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास
किसी की यादें नही होती ❜❜
 
 
❝ तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया
अब रहने देना ख्वाबों में 
मिल लूँगा रात में ❜❜
Good Night Shayari Love
❝ यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब
सोते वही लोग है जिनके पास किसी 
की यादें नहीं होती ❜❜
 
 
❝ मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा
मेरा कौन है ये सोचने में रात 
गुज़र जाती है ❜❜
 
 
❝ हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है
हमारी तो हर रात चाँद सितारों 
से बात होती है ❜❜
 
❝ आपके पास अपनी यादें भेज दूँ सोने का हुआ है 
वक्त अभी आपके लिए प्यारा
 सा ख्वाब भेज दूँ  ❜❜
 
 
❝ दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है
सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न 
रखे तो ही अच्छा है ❜❜
 
 
❝ ज़िन्दगी एक रात है जिसमे न जाने कितने
ख्वाब है जो मिल गया वो अपना है जो टूट
गया वो सपना है ❜❜
 
 
❝ अर्ज़ किया है बंद कर लो कमरे की लाइटचाँद
भी दिखने लगा ब्राइट सोने का
 समय है राइट ❜❜
 
 तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी
 तेरा पहरा हो गया है ❜❜
 
 
❝ यूँ खली पलकों को झुका लेने से नींद नहीं आती है
सोते है वो लोग भी नहीं जिन के लिए 
कोई जाग रहा हो ❜❜
 
❝ में हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले
सुला देता हूँ मगर रोज सुबह ये मुझसे पहले
जाग जाती है गुड नाईट ❜❜

Good Night Shayari

❝ में हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले
सुला देता हूँ मगर रोज सुबह ये मुझसे पहले
जाग जाती है गुड नाईट ❜❜
 
 
❝ चलो सो जाओ पर मुलाकात करना
ख्वाबों में आकर हमसे
 बात करना ❜❜
Good Night Shayari Love
❝ प्यारी सी रात में प्यारे से अंधेरे में
प्यारी सी नींद में प्यारे से सपनों में
प्यारे से दोस्त को प्यारी सी ❜❜
 
 
❝ ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,
एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार
कर रही होती है ❜❜
 
 
❝ सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर
जानें वो क्यों बदल गया मुझको 
इतना बदलकर ❜❜
 
 
❝ अंधेरी रात में टिमटिमाते तारे
अनेक हैं एक प्यारा सा गुड नाईट
उनके लिए जो लाखों में एक हैं गुड नाईट ❜❜
 
 
❝ दिल में दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
जला डाले उसके सारे खत बस पता रहने
दिया गुड नाइट ❜❜
 
❝ तुमसे गले मिल कर सनम तुम्हें एक बात बतानी है
मेरे सीने में जो दिल धड़कता है
 वो तेरी निशानी है ❜❜
 
 
❝ जहाँ से दिल चाहे तुम्हारा वहाँ से मेरी जिंदगी पढ़ लेना
पन्ना चाहे कोई सा भी खुले हर पन्ने पर
 होगा नाम तुम्हारा ❜❜
 
 
❝ मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में 
अपने संग ले जाना ❜❜

Good Night Shayari For gf

❝ जो अपने ख़्वाबों को ऊँचा दर्जा देते हैं
उनका नाम इतिहास में 
दर्ज होता है ❜❜
 
 
❝ तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना
तुम्हारी सो के गुजरी है और हमारी
कुछ कर के गुजरी है ❜❜
Good Night Shayari Love
❝ तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा
जिस दिन तुमने अपने आप को ढूँढ
लिए इस दुनिया के भीड़ में ❜❜
 
 
❝ रात काली मुझे पुकारे और पुकार के मुझसे तेरा वफ़ा पूछे न
बता सका वफ़ा तेरी हर वफ़ा मुझसे 
मेरा ज़िक्र पूछे ❜❜
 
 
❝ सपने वह नहीं होते जो हम सोते समय देखते हैं
बल्कि सपने वह होते हैं जो हमें 
सोने नहीं देते ❜❜
 
 
❝ यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब
सोते वही लोग है जिनके पास किसी 
की यादें नहीं होती  ❜❜
 
 
❝ अपना हम सफ़र बनालो मुझे तेरा ही साया हूँ अपना लो मुझे
ये रात का सफ़र और भी हसीं हो जायेगा
तो आ जा मेरे सपनो में या बुला लो मुझे ❜❜
 
 
❝ चाँद है और चांदनी रात है होती सितारों से तेरी बात है
होती है हमारी बात प्यारी इस लिए क्यूंकि 
तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है ❜❜
 
 
❝ चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको 
सोने नहीं देंगे ❜❜
 
 
❝ अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे 
माफ़ करना ❜❜

Good Night Shayari For Love

❝ अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो
 गिरा दीजिए ❜❜
 
 
❝ चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर 
आपको सुलायें ❜❜
Good Night Shayari Love
❝ तेरे दिल से मेरा दिल का RISTA बड़ा अजीब है
दूरियां मिलो का है  फिर भी
 धड़कन करीब है ❜❜
 
 
❝ प्रेम वो नहीं जो एक GALTI पर साथ छोड़ दे
प्रेम वो है  जो सौ गलतियों को भी 
सुधारकर साथ दे ❜❜
 
 
❝ कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है
कि हर चीज से पहले उसी 
की याद आती है ❜❜
 
 
❝ दिन में कब भला रात की रानी ने फिजा महक आई है
इसीलिए शायद सोहर सोया और 
तेरी खुशबू आई है ❜❜
 
 
❝ ठंडी ठंडी भीगी रातों में जब हवा का झोंका आता है
ए चांद हमको तेरी कसम उनका चेहरा 
याद दिलाता है दिलाता है ❜❜
 
 
❝ आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो 
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है 
तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है ❜❜
 
 
❝ जो लोग अपने सपनों से
बहुत ज्यादा प्यार करते हैं
उनकी रातों की नींदे उड़ी हुई होती हैं ❜❜
 
 
❝ जो लोग अपने सपनों से
बहुत ज्यादा प्यार करते हैं
उनकी रातों की नींदे उड़ी हुई होती हैं ❜❜

Love Good Night Shayari

❝ जो रात के अंधेरों में भी लड़ते रहते हैं
वही दिन का सुनहरा उजाला
पा सकते हैं ❜❜
 
 
❝ जो अपने सपनों को ऊंचा रखते हैं
वही एक दिन दुनिया में
ऊंचा नाम कमाते हैं ❜❜
Good Night Shayari Love
❝ दिल में तुम बसते हो तुम्हें ख्वाबों में बुलाना है
हो गई है रात बहुत अब जल्दी 
से सो जाना है ❜❜
 
❝ जो लोग समय पर अपनी गलती नहीं मानते
वह लोग गलती पर गलती 
करते चले जाते हैं ❜❜
 
 
❝ सितारे चाहते हैं की रात आये हम क्या लिखें की
आपका जवाब आये सितारों जैसी चमक तो नही
मुझमे हम क्या करें की हमारी याद आये शुभ रात्रि ❜❜
 
 
❝ एक तू तेरी आवाज़ याद आती है
तेरी कही हुई बात याद आती है
दिन ढल जाता है रात आ जाती है
हर लम्हा तेरी मुलाकात याद आती है ❜❜
 
❝ हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते ❜❜
 
 
❝ हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी हो
ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की
पता नहीं की ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो ❜❜
 
 
❝ दुखों को कह दो अलविदा
खुशियों का तुम कर लो साथ
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात ❜❜
 
 
❝ ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है ❜❜

Good Night Shayari Love

❝ हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे ❜❜
 
 
❝ चाँद को बिठाकर पहरे पर
तारों को दिया निगरानी का काम
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम ❜❜
Good Night Shayari Love
❝ हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते ❜❜
 
 
❝ हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो
तेरे साथ हर दिन हर रात हो
मैं चलूँ तेरा साया बन के तेरे संग
मेरे हर सफर में बस तेरा साथ हो ❜❜
 
 
❝ हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता ❜❜
 
 
❝ जब भी आपके बिना रात होती हैं
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं ❜❜
 
 
❝ म अपनों से खफा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हें याद किये बिना सो नहीं सकते ❜❜
 
 
❝ झील सी गहरी नींद आपको आये
चाँद सा मुखड़ा गुरु जी का सपनो में आये
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराये
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जायें ❜❜
 
 
❝ आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो ❜❜
 
 
❝ कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नही और रात गुजर जाती है ❜❜

Good Night Love Shayari Image

❝ जी चाहता हें तुम से प्यारी सी बात हो
हसीन चाँद तारे हो लम्बी सी रात हो
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखें हम दोनों
तुम मेरी जिंदगी हो तुम मेरी कायनात हो ❜❜
 
 
❝ हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते ❜❜
Good Night Shayari Love
❝ मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
सांसो में छुपी ये हयात तेरी है
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना
धडकनों में धड़कती हर आवाज़ तेरी है ❜❜
 
❝ अंधेरी रात में टिमटिमाते तारे अनेक हैं
एक प्यारा सा गुड नाईट उनके लिए
जो लाखों में एक हैं ❜❜
 
 
❝ अर्ज़ किया है बंद कर लो कमरे की लाइट चाँद
भी दिखने लगा ब्राइट सोने 
का समय है राइट ❜❜
 
 
❝ अंधेरी रात में टिमटिमाते तारे
अनेक हैं एक प्यारा सा गुड नाईट
उनके लिए जो लाखों में एक हैं गुड नाईट ❜❜
 
❝ रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं ❜❜
 
❝ अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है
अब तो बस उसकी यादों में बहते 
मेरी आँखों के रैन हैं ❜❜

गुड नाईट लव शायरी

❝ हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है
हमारी तो हर रात चाँद सितारों
 से बात होती है ❜❜
 
 
❝ ख्वाब वो नही होता है जो हमे सोतें हुए दिखाई देता है
ख्वाब तो वो होता है जो हमे 
सोने नही देता है ❜❜
 
 
❝ दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है
सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात 
न रखे तो ही अच्छा है ❜❜
 
❝ दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना
हमारा काम है आपकी सलामती की
 दुआ करते रहना ❜❜
 
 
❝ अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वसिष्ठ पाना चाहते है
तो आपको दुनिया को अपना सर्वसेठ
 देना भी होगा ❜❜
हमे उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट गुड नाईट लव शायरी- Good Night Shayari Love पसंद आई होगी यदि सच में अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने love को ज़रूर भेजे, अगर आपके पास भी कोई Love Good Night Shayari है तो comment box में ज़रूर लिखे हमे बहुत ख़ुशी होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top