प्यार में धोखा देने वाली शायरी – Hindi Dhoka Shayari

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए है ऐसे कुछ बेहतरीन प्यार में धोखा देने वाली शायरी – Hindi Dhoka Shayari जिसे आप अपने Status पर भी लगा सकते है/ दोस्तों धोखा एक ऐसा सबक है जिससे इन्सान या तो कुछ बन जाता है या एक दम बर्बाद हो जाता है लेकिन मेरे समझ से इन्सान को धोखा खाने के बाद खुद को कुछ बनाने में समय गवाना चाहिए ना की खुद को बर्बाद करने में.

 

प्यार में धोखा देने वाली शायरी – Hindi Dhoka Shayari

बस जीने की कुछ वज़ह होनी चाहिए,
वादे ना सही, साथ ना सही,
यादें तो होनी चाहिए !!
धोखा खाए इंसान को टूटने के लिए नहीं
बल्कि खुद को समेटने के लिए
हिम्मत चाहिए !!
प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता,
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गए,
हमारी जिंदगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा
ही मार गए !!
 
धोखा दिया था जब तूने मुझे,जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दू , मगर कंबख्त
दिल भी तेरे ही पास था !!
पल पल उसका साथ निभाया हमने
उसके एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम
समुंदर के बीच में पहुँच कर फरेब किया उसने
वो कहती तो किनारे पर ही डूब कर मर जाते हम !!
मैंने उनसे प्यार किया,यह मेरे प्यार की हद थी,
मैंने उनपे एतबार किया,यह मेरे एतबार की हद थी,
मर कर भी खुली रही मेरी आँखें, यह मेरे इन्तेजार की हद थी!!!
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है
धोखा खा कर बताना बड़ा
मुश्किल है!!
 
Hindi Dhoka Shayari
Hindi Dhoka Shayari 
 
अगर  मिले प्यार में बेवफाई तो गम ना  करना,
आँखे अपनी किसी के लिए नम ना करना,
करने दो लाख नफरते उसे तुमसे,
पर तुम अपना प्यार कभी उसके
लिए कम न करना !!
सच्चा इश्क किया है तो अब बेवफाई के गीत हम ही गायेंगे,
बेवफाई में तेरा नाम न उठे इसलिए हम आंशु 
लेकर हर शहर में मुस्कुरायेंगे !!
बड़ी हसीन थी ज़िंदगी जब ना किसी से मुहब्बत ना किसी से नफ़रत थी!
ज़िंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मुहब्बत उससे हुई और
नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी !!
 

Hindi Dhoka Shayari

 
कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा ज़रूर पाओगे !!
साथ रहना था ही नहीं तो तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा.
हमे धोखा देकर तुमने हमे कही का
नहीं छोड़ा !!!
ढूढने पर वही मिलेंगे जो खो गये थे,
वो कभी नही मिलेंगे जो
बदल गये हैं!!!
 
Hindi Dhoka Shayari
Hindi Dhoka Shayari 
 

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,

यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लूटा बैठे !!
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा ,जरुरत पड़ने पर यारों
 ने साथ छोड़ा,वादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,सुबह होते
ही सितारो ने साथ छोड़ा !!
अनजाने से दिल लगा बैठे हम,इस प्यार में धोखा खा बैठे हम ,
उनसे क्या गिला करे, अरे भूल तो हमारी ही थी,जो बिना
दिल वालों से दिल लगा बैठे हम !!!
प्यार करके किसी को धोखा नही देना,दोस्तों को आंसुओ का तोहफा
नही देना, कोई रोये आपको याद करके,जिंदगी में कभी
ऐसा मौका नही देना !!
प्यार के उजाले में गम का अँधेरा क्यों है,जिसको हम चाहे वही
रुलाता क्यों है, मेरे रब्बा अगर वो मेरा नसीब नहीं तो,
ऐसे लोगो से हमें मिलाता क्यों है !!
 
Hindi Dhoka Shayari
Hindi Dhoka Shayari 
 
उसकी चाहत से इकरार ना करते,उसकी कसमो का ऐतबार ना करते,
अगर पता होता हम सिर्फ मजाक है उसके लिए,कसम से
जान दे देते पर प्यार ना करते !!!
कैसे बयां करू अलफ़ाज़ नहीं है दर्द का तुझे मेरे अहसास
 नहीं है पूछते हो मुझसे क्या दर्द है मुझे दर्द ये है की
तू मेरे पास नहीं है !!!
नज़र और नसीब में भी क्या इत्तफ़ाक़ है
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नही होता
टूट कर चाहना और फिर टूट जाना
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है
कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना
जैसे पानी से पानी पे पानी लिखना
सबसे ज्यादा दर्द तब होता है
जब हम अपना दर्द किसी को
बता नहीं पाते।
धोखा वही देता है जो सबसे अपना होता है
और विश्वास तब अपनों से
उठ जाता है !!
इस क़दर भर गया झूठे लोगो से ये जहां, बाहर से मासूम और
अंदर से ज़हरीले क्या अंदाज़ा लगाए उनके नकलीपन
का जनाब, आज वो यहाँ है तो कल वहाँ !!
 

Shayari on Dhoka

 
मालूम है अब भी वो मोहब्बत करता है मुझसे ,
वो थोड़ा-सा ज़िद्दी है मगर धोखेबाज़
नहीं !!
धोखे और ज़ख्म कम हो गए हैं
अपनों से जो दूर हम हो गए हैं !!
 
Hindi Dhoka Shayari
Hindi Dhoka Shayari 
 
गलती मेरे अपनों की नहीं मेरी है माना कि उन्होंने
धोखा दिया मगर उन पर आँख बंद करके
भरोसा तो मैंने किया था !!
 

Pyar Me Dhokha Shayari in Hindi  

 
तुमने कहा था रूठूँ अगर मैं तो मना लेना तुम,
 मग़र शायद रूठे नहीं बदल गए हो तुम !!
प्यार में अक्सर हार जाते है लोग,सजा के नाम पर याद दे जाते
है लोग, बस अपनी ख़ुशी के लिए दूसरो को बेपनाह
धोखा दे जाते है लोग !!
 
शायद देने के लिए कुछ नहीं था उनके पास
तो धोखा ही दे दिया !!
 
Hindi Dhoka Shayari
Hindi Dhoka Shayari 
 
धोखे की भी एक खासियत होती है,
की वो अक्सर किसी खास से ही मिलता है !!
मतलब की इस दुनिया में किसे धोखा नहीं मिलता,
ईमानदार तो सिर्फ वही है यहां जिसे
मौका नहीं मिलता !!
अर्ज़ किया है मेरी शायरी में अब भी बहुत दर्द की कमी है!!
शायद फिर से तेरे धोखे का इंतज़ार है
मेरे इस दिल को !!

 Dhoka Shayari in Hindi

विश्वास करू भी तो किस पर करूं अब
हर कोई धोखा देने की आरज़ू
लिए बैठा हैं !!
और कोई तकलीफ देता तो गुस्सा आता है ,
मगर कोई अपना तकलीफ दे तो
 रोना आता है!!
वो ज़ख्म आसानी से नहीं भरते,
जिनमे शामिल हो खुद के रिश्ते !!
 
Hindi Dhoka Shayari
Hindi Dhoka Shayari 
 
तेरी बेवफाई का किस्सा जब-जब याद आएगा, मेरे तन बदन में एक
आग सी भड़कायेगा, जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं
ऐसा करता देख लेना एक दिन तू भी
बहुत पछतायेगा।
ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर,
नहीं कब्र बन कर उभर रहे है जिंदगी में !!
इश्क कहता है मुझे इक बार करके देख,
अगर  मौत से न मिलवा दिया तो मेरा
नाम बदल देना !!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,दिलों को तोड़ देते हैं।
तुम मंजिल की बात करते हो,लोग राहों में ही
 साथ छोड़ देते हैं !!
धोखा खाने के बाद तुमसे हमें अब समझ आया,
मैने तुमसे नहीं अपनी बर्बादी से 
दिल ❤️लगाया था !!
 
Hindi Dhoka Shayari
Hindi Dhoka Shayari 
 
जो दिखाई देता है हमेशा सच नहीं होता ,
कहीं धोखे में आंखें हैं तो कहीं आंखों में धोखे हैं !!
दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान वो होता है।
जो धोखा खा कर भी दूसरों की मदद करना
कभी नहीं छोड़ता है !!
पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
महसूस भी न कर पाओगे
इतने दूर चलेजायेंगे !!
आज अलफ़ज़ नहीं मिल रहे थे,
दर्द लिख दिया हूँ महसूस कीजिये।
मुझे किसी ने पुछा दर्द की कीमत क्या है
मैंने कहा मुझे नहीं पता लोग तो
 मुझे मुफ्त में दे जाते है !!
किताबों के अलावा जो चीज सबक देती है,
उसका नाम ज़िन्दगी है।
हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें,
मोहब्बत तो हमने की है तुम
तो बेकसूर हो।
धोखा भी बादाम की तरह है,
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है
मुझे छोड़ कर वो खुश है तो शिकायत कैसी
अब उन्हें खुश भी न देखु तो
मोहब्बत कैसी !! 
 
पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफाई
बड़ी शिद्दत से एक शख्स ने
तबाह किया मुझे !!
 
Hindi Dhoka Shayari
Hindi Dhoka Shayari 
 
 
चले जाने दो उस बेवफा  को किसी और की बाँहों में,
जो इतनी चाहत के बाद मेरा ना हुआ वो
किसी और का क्या होगा!!
हम किसी के लिए,ज़रूरी तब तक है,
जब तक उन्हें हमारी जगह
कोई और नहीं मिल जाता !!
बार बार माफ तो कियाजा सकता है
पर भरोसा सिर्फ एक ही बार
किया जा सकता है !!

प्यार में धोखा देने वाली शायरी

प्यार निभाने के लिए,
मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी,
औकात समझ बैठे !!
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है!!
किसी ने मुझे ? ये सिखा दिया कि ?,
हद से ज्यादा किसी को चाहना बुरी बात है!!
 
Hindi Dhoka Shayari
Hindi Dhoka Shayari 
 
बड़ी ज़ालिम है ये रीत धोकेबाज़ी की
इसमें धोका देने की सजा
धोका देने वाले को नहीं
धोका खाने वाले को मिलती है !!
यहाँ पर अब न कर बात तू मोहब्बत कि साहेब,
हर कोई इस रास्ते से गुजरा हुआ है!!
कुछ ने धोखा दिया हुआ है,
तो कुछ ने धोखा खाया हुआ है!!
अक्सर धोखा वही खाते है 
जो जरूरत से ज्यादा किसी पर भरोसा करते है
सब कुछ दिया बस अपना बताना भूल गए,
इस दिल को तेरी जरूरत कितनी है
ये जताना भूल गये।
कितनी ख्वाहिशों के साथ जी रहे थे हम,
उस बेवफा ने धोखा ऐसा दिया प्यार में,
मेरी ज़िंदगी का हर सपना हमसे छीन लिया उसने।
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है !
मेरी तन्हाई  को मेरा शौक  ना समझना ,
बड़े प्यार से दिया है तोहफा  किसी ने !!
यादो का तो अंबार लगा हैं
सच्ची मोहब्बत का व्यापार लगा हैं
जिसके दिल में जो आये वो करे
इश्क के नाम पर तो, बाजार लगा हैं
बिछड़ कर भी बिछड़ा नहीं हु तुमसे
अब तो तभी बिछड़ पाउगा
जब साँसे बिछ्ड़ेगी हमसे .
अपने दिल का दर्द उसे बताना चाहता हु
उसे कितना चाहता हु
उसे महसूस कराना चाहता हु
 कितना रोया हु उसे पाने के लिए
उसकी गोद में सर रखकर
उसे बताना चाहता हु !!
तेरी वो तस्वीर तो दीवार से हटा दी गई है मगर,
नजरे मेरी बार-बार वही जाकर ठहर जाती है।
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया
उसने धोखा भी बहुत मज़े से दिया !
आआ मुझे टूट कर बिखरते देखो
मेरी रगो में जहर उतरते देखो
किस किस अदा से तुझे मांगा है खुदा से
आओ मुझे कभी सजदों मे सिसकते देखो !!
धोखा भी बादाम की तरह है
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है !
वो शख्स बड़ा मासूम था
मोहब्बत से पहले ,
पता नहीं क्यू दिल में बसते ही
धोखेबाज़ हो गया।
खूब देखे होंगे आंसू ख़ुशी के तुमने
कभी मिलो हमसे ,
तुम्हे गम के हसी दिखाएंगे !!
उन्होंने हमे आजमाकर  देख लिया ,
एक धोका  हमने भी खाकर देख लिया
क्या हुआ हम हुए जो उदास ,
उन्होंने तो अपना दिल  बेहलाके देख लिया !!
अब डर नहीं लगता कुछ खोने को
मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते,
ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना,कि वो खुद हम से आकर कहे
कि, हम आपके बिना जी नही सकते!!
मोहब्बत से रिहा होना ज़रूरी हो गया है
मेरा तुझसे जुदा होना ज़रूरी हो गया है
वफ़ा के तजुर्बे करते हुए तो उम्र गुजरी
ज़रा सा बेवफा होना ज़रूरी हो गया है।
मोहब्बत जिंदगी बदल देती है
मिल जाए तो भी और न मिले तो भी !!
धोखा देकर कोई नहीं
बचता इस जिंदगी में
किसी ना किसी की बद्दुआ
जिंदगी तबाह कर ही देती है !
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा,
अरे मैंने तो मज़ाक किया था !!
मोहब्बत वो चीज़ है मेरे दोस्त
जो हस्ते हुए को भी रुला देती है।
प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे..
लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है ,
जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह ,
वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है  ।।
हद से ज्यादा लगाव और मोहब्बत,
दोनों ही जानलेवा हो जाता है अक्सर !!
क्यों बहाने करते हो मुझसे रूठ
 जाने के साफ साफ
 कह देते दिल में जगह नहीं है
हमारे लिए।
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
एक बार किसी के धोखे से दिल टूट जाए तो
शायद ही फिर जुड़ पाता है।
तुम्हारे आँसू मोती हैं।
उन्हें धोखा देने वालों के लिए मत बहाओ।
सही व्यक्ति की प्रतीक्षा करें।
क्योंकि आंसू तो तब भी आते हैं,
जब तुम खुश होते हो।
मुझे छोड़ कर वो खुश है तो शिकायत केसी
अब उन्हें खुश भी न देखु तो
मोहब्बत कैसी।
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग
कहाँ जाकर ढूँढू मैं
उन लोगों को जो
खोए नहीं बदल गए है !!
किसी को इस कदर भी टूट कर मत चाहो की,
एक दिन उसकी चाहत में ही टूट जाओ !!
धोखा देकर ऐसे चले गए
जैसे कभी जानते ही नहीं थी
अब ऐसे नफरत जताते हो
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे
जिसकी गलतियों से भी मैंने
रिश्ते निभाए हैं
उसने बार-बार मुझे फालतू होने का
एहसास दिलाया है !!
उनकी कमी से दिल मेरा उदास है,
पर मुझे तो आज भी उनके मिलने
की आस है,ज़ख़्म नही पर दर्द का
एहसास है,ऐसा लगता है दिल का
एक टुकड़ा आज भी उनके पास है !!
इतना भी नाराज ना हुआ करो हमसे,
हम बदकिसमत जरूर हैं पर Bewafa नही।
जिनकी शायरियो में होती है सिसकिया
वो शायर नहीं,  किसी बेवफा के दीवाने होते है !!
हर भूल तेरी माफ़ की,
हर खता को तेरी भुला दिया
गम ये है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया।
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की,
किसी को तो धोखेबाज़ होना ही पड़ता है।
पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
महसूस भी न कर पाओगे
इतने दूर चले जायेंगे।
रिश्ते ईमानदारी से निभाए जाते हैं
झूठ और चालाकी से नहीं ।
जब ना किसी से मोहब्बत  ना किसी से नफ़रत थी
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई ,
और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी ।।
इस भरी दुनिया में कोई ख़ास ना रहा
गैरों की बात छोड़ो अपनों पर विश्वास ना रहा।
वो भी दिन थे जब तेरी बाहों में बड़े सुकून से सोया करते थे हम।
कुछ भी गम सताता था तो तेरे पास ही आकर रोया करते थे हम।
न जाने किसी नज़र लगी इस बगिया को,
जहाँ हमेशा ही फूल वफ़ा के बोया करते थे हम।
जुदा हमको हालात ने कर दिया है,
ना तू बेवफ़ा है ना मैं बेवफ़ा हूँ।
कोई तुमसा भी काश तुम को मिले
मतलब तो हम को बस इन्तकाम से है!!!
बाते करो मोहब्बत की मगर जरा होश रखना
बड़ा मासूम चेहरा होता है,
इन बेवफ़ाओ का !!
आंखों से आंसू  नहीं रुक रहे ,
और एक तू है के हस  के बात कर रही है
लहजे में माफी  और आंखों में शरम तक नहीं ,
ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है .. ।।
सिर्फ दिल टूटा है,
धड़कनों में रवानी अभी बाकी है
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या हुआ
जिंदगी की कहानी अभी बाकी है !!
रूठ जाने की अदा हम को भी आती है दोस्त
काश होता कोई हम को
भी मनाने वाला !!
वो जो कहते थे तुम से बिछड़ेंगे तो मर जाएंगे,
आज उन्हें गली से बड़े खुश होकर
निकलते देखा !!
वक्त खराब थाया मेरी किस्मत
इतना प्यार देकर भी
मुझे धोखा मिला !!
 
दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको 50+ धोखा शायरी – Hindi Dhoka Shayari पसंद  ज़रूर आयी होगी आपको इनमे से सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी हमे कमेंट करके ज़रूर बताए , आप मेरी ये पोस्ट कहा से पढ़ रहे है ज़रूर बताए अपने जिले और राज्य का भी नाम ज़रूर नीचें Comment box में लिखे , 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top