शायरी दोस्त के लिए फोटो – Friendship Shayari In Hindi Image

friendship-shayari-in-hindi-image

हैल्लो दोस्तों आज हम अपने दोस्तों के लिए Friendship shayari in Hindi image शेयर कर रहे है जिसे आप अपने प्रिय दोस्तों को WhatsAPP  and Facebook पर भेजकर दोस्ती का एहसास दिला सकते है। मेरे 

दोस्तों दोस्ती एक बहुत अनमोल रिश्ता होता है जिंदगी में।  हमें दोस्ती सच्चे दिल से करनी चाहिए और एक दूसरे को सच्चे दिल से निभाने भी चाहिए। ये रिश्ते खून के तो नही होते है But ये खून से भी बढ़कर होते है , 

दोस्ती कोई भेद -भाव , जात-पात रंग – रूप  नही देखती है ये किसी से भी अपने आप हो जाती है ( जैसे  प्यार हो जाता है )

शायरी दोस्त के लिए फोटो – Friendship Shayari in Hindi image

❝ शराफत से रहोगे तो दोस्ती करेंगे
अकड़ दिखाओगे तो तोड़ 
के रख देंगे ❜❜
 
 
❝ तुम केवल मेरे मित्र नहीं मेरा घर मेरा विश्वास
मेरा हृदय और सबसे सुरक्षित
 स्थान हो ❜❜
 
 
❝ कुछ लोगों की दोस्ती में हम इस कदर खो गए
जब दूर हुए हमसे तो अंदर ही 
अंदर रो गए ❜❜
 
 
❝ ऐ दोस्त जरा संभल कर चलना
तुझे यहां ऐसे बोहोत लोग मिलेंगे 
जो सिर्फ वक्त गुजारना चाहते है ❜❜
 
 
❝ अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार‬‬ की खातिर तो कांटे 
भी कबूल है ❜❜
 
 
❝ लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए
सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे 
जमाने हो गए ❜❜
 
 
❝ नाम की दोस्ती काम की यारी
दूसरों की तरह आदत 
नहीं है हमारी ❜❜
 
 
❝ मांगे जो कुर्बानी वो है मोहब्बत
हो जाए जो बिन मांगे कुर्बान 
वो है दोस्ती ❜❜
 
 
❝ कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई 
बराबरी नही करनी चाहिये ❜❜
 
 
❝ अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त
हजार रिश्तेदारों से बेहतर
 होता है ❜❜
Friendship Shayari In Hindi Image
❝ ज्यादा कुछ नहीं बस EK ऐसा दोस्त हो जो
जेब का वजन देख कर 
ना बदले ❜❜
 
 
❝ वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है
वक़्त आने पर सामने जो मेरे 
आइने रखते है ❜❜
 
 
❝ मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है
मै पत्थर हूं मुझे खुद से भी 
मुहब्बत नहीं है ❜❜
 
 
❝ नहीं चाहिए वो सब जो मेरी किस्मत में नहीं
भीख मांग कर जीना मेरी 
फितरत में नहीं ❜❜
 
 
❝ ना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत है
चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही
 में राहत है ❜❜
 
 
❝ दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान 
लेती है ❜❜
 
 
❝ कुछ दोस्त तो इतने कमीने है कि वे
दोस्त कम और घरवालो के 
खबरी ज्यादा हैं ❜❜
 
 
❝ जिनको पैसों से नहीं मेरे दिल से प्यार है
वो मतलबी नहीं मेरे 
सच्चे यार है ❜❜
 
 
❝ कौन कहता है कि दोस्ती बर्बाद करती है
निभाने वाले मिल जाये तो 
दुनिया याद करती है ❜❜
 
 
❝ दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है जब वो
 जुदा होता है ❜❜
Friendship Shayari In Hindi Image
❝ ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती
 निभाएंगे ❜❜
 
 
❝ दोस्ती शब्द का मतलब बड़ा ही मस्त होता हैं
दों हस्ती जब दों हस्ती मिलती है
तब दोस्ती होती है ❜❜
 
 
❝ वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदले
 पर यार ना बदले ❜❜
 
 
❝ उपर वाले  ने दौलत  भले ही कम दी हो
लेकिन दोस्त  सारे दिलदार
 दिए है ❜❜
 
 
❝ खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा
 नहीं होने देते ❜❜
 
 
❝ ऐ दोस्त हम ने तर्क ए मोहब्बत के बावजूद
महसूस की है तेरी ज़रूरत
 कभी कभी ❜❜
 
 
❝ हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने केलिए
 वक्त रखते है ❜❜
 
 
❝ एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है
पर 50 साल एक ही मित्र होना
 खास बात है ❜❜
 
 
❝ कितना कुछ जानता होगा वो दोस्त मेरे बारे में
जो मेरी मुस्कुराहट देख कर कहता है 
चल बता उदास क्यूँ है ❜❜
 
 
❝ आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से
दोस्त कम ही सही पर लाजवाब
 रखता हूँ ❜❜
Friendship Shayari In Hindi Image
❝ अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ
 कुबूल है ❜❜
 
 
❝ दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त 
बनाने से मिले ❜❜
 
 
❝ दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था
जब बुरे वक़्त पे देखा तो 
कोई यार न था ❜❜
 
 
❝ जिंदगी लंबी है तो दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले हाथ
 मिलाते रहो ❜❜
 
 
❝ अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
जब तू कबूल है तो तेरा 
सबकुछ कबूल है ❜❜
 
 
❝ कौन कहता है मुझमें कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ ही दोस्तों ने
संभाल रखा है ❜❜
 
 
❝ ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है 
मील जाए तो बातें लंबी और बिछड़ जाए तो 
यादें लंबी  ❜❜
 
❝ ख़ुदा ने कहा दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में 
खो जायेगा , मैंने कहा ज़मीन पर आकर 
मेरे दोस्तों से तो मील  तू भी ऊपर 
जाना भूल जायेगा ❜❜
 
 
❝ कुछ रिश्ते  ऊपरवाला बनता है  कुछ रिश्ते लोग  बनाते 
है पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है 
शायद वो ही सच्चे दोस्त कहलाते है ❜❜
Friendship Shayari In Hindi Image
❝ एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता 
जब तक आप ग़लत रास्ते पर ना
 जा रहे हो ❜❜
 
 
❝ जिंदगी के सारे गम क्यों बाँट लेते है दोस्त 
क्यों जिंदगी में साथ देते है दोस्त 
रिश्ता तो सिर्फ़ उनसे दिल का होता है 
फ़िर भी क्यों हमे अपना मान लेते है दोस्त ❜❜
 
 
❝ दोस्ती फूल नही जो मुरझा जाए  दोस्ती मौसम नही 
जो बदल जाए  दोस्ती तो धड़कन है जो चले तो 
सब कुछ है और अगर ना चले तो 
कुछ भी नहीं ❜❜
 

 

❝ तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया  मेरी खामोश 
दुनिया को जैसे हँसा दिया कर्ज़दार हूँ मैं ख़ुदा का 
जिसने  मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया ❜❜
 
 
❝ अच्छे दोस्तों की तलाश तो कमजोर दिल वालो को 
होती है ,बड़े दिल वाले तो हर दोस्त 
को अच्छा बना लेते है ❜❜
 

शायरी दोस्त के लिए फोटो

 
❝ दम नहीं  किसी में जो मिटा सके हमारी दोस्ती को 
जंग तलवारों को लगती है मजबूत 
इरादों को नहीं ❜❜
 
 
❝ प्यार की कमी को पहचानते है हम दुनिया के गमों  
को भी जानते है हम  आप जैसे दोस्त का सहारा 
है तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते है हम ❜❜
 
 
❝ हमने जब कभी ख़ुशी महसूस की हर कदम पर 
आपकी कमी महसूस की  दूर रहकर भी 
आपकी दोस्ती में कमी ना आई  यह 
बात हमने दिल से महसूस की ❜❜
 
 
❝ लोग पूछते है इतने गम में भी ख़ुश क्यों हो  
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा 
दोस्त तो साथ है न ❜❜
 
 
❝ बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको पर दुनिया 
का सबसे हँसी यार मिला हमको ना रही
तमन्ना अब किसी जन्नत की  तेरी 
दोस्ती में वो प्यार मिला हमको ❜❜
Friendship Shayari In Hindi Image
 
❝ दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता 
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल 
नहीं होता ❜❜
 
 
❝ हम अपने आप पर गुरुर नहीं करते  किसी को 
प्यार करने पर मजबूर नहीं करते  जिसे एक 
बार दिल से दोस्त बना ले  उसे मरते दम 
तक दिल से दूर नहीं करते ❜❜
 
 
❝ फूलों की महक को चुराया नहीं जाता सूरज की 
किरणों को छुपाया नहीं जाता कितने 
भी दूर रहो ए दोस्त दोस्ती में आप 
जैसे दोस्त को भुलाया 
नहीं जाता ❜❜
❝ दोस्त कभी ख़रीदे नहीं जाते ये तो वो
कमीने होते है  जो आपको कभी
शरीफ़ नही देखना चाहते ❜❜
❝ लोग रूप देखते है  हम दिल देखते है
लोग सपने देखते है  हम हकीकत देखते है
लोग दुनिया में दोस्त देखते है  हम दोस्त
में दुनिया देखते है ❜❜
 
❝ लड़कों की दोस्ती पे कभी शक मत करना 
कमीने होते है लेकिन धोखेबाज नहीं ❜❜
❝ अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल की तरह है 
जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते 
और अकेला छोड़ भी नहीं सकते 
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा 
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा ❜❜
 
 
❝ करो कुछ ऐसा दोस्ती में की  Thanks and Sorry
words बेईमान लगे  निभाओ  यारी ऐसे की 
यार को छोड़ना मुश्किल और दुनिया 
छोड़ना आसान लगे ❜❜
 
 
❝ दिल में एक शोर सा हो रहा है  बिन आप के 
दिल बोर सा हो रहा है  बहुत कम याद 
करते हो आप हमे  कही ऐसा तो 
नहीं की ये दोस्ती का रिश्ता 
कमज़ोर सा हो रहा है ❜❜

Friend Photos

❝ कोई ख़ुशियों की चाह में रोया कोई दुखों की 
पनाह में रोया , अजीब सिलसिला है जिंदगी 
का कोई भरोसे के लिए रोया तो कोई 
भरोसा करके रोया ❜❜
 
 
Friendship Shayari In Hindi Image
❝ वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ 
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ 
वक्त नही बदलता है दोस्तों के साथ 
बस दोस्त बदल जाते है वक्त के साथ ❜❜
 
❝ एक सच्चा दोस्त आपके जीवन के सबसे बुरे 
दिन को आपके जीवन का सबसे अच्छा 
दिन बना सकता हैं ❜❜
❝ दोस्त तो एक झोका है हवा का,दोस्त तो एक
नाम है वफ़ा का औरो के लिए कुछ भी
हो चाहे हमारे लिए तो दोस्त एक
हसीन तोहफा है ख़ुदा का ❜❜
❝ किसने इस दोस्ती को बनाया कहा से दोस्ती
शब्द आया  दोस्ती का सबसे मीठा फल
तो मैंने खाया क्योंकि दुनिया का
सबसे प्यारा दोस्त तो
मैंने पाया ❜❜
❝ कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते है पहले दिल
फ़िर जिंदगी से जुड़ जाते है कहते है उस
दौर को दोस्ती, जिसमे दिल से दिल
न जाने कब मील जाते है ❜❜
 
शायरी दोस्त के लिए फोटो
 

❝ ख़ूबसूरत सा पल एक किस्सा बन जाता है

जाने कौन कब जिंदगी का हिस्सा बन
जाता है ,कुछ दोस्त जिंदगी में मिलते
है ऐसे , जिनसे कभी ना टूटने
वाला रिश्ता बन जाता है ❜❜
❝ दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा के
किसी को धोखा न दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम जिंदा है
फ़िर न कहना चले गए दिल
में यादें बसा के ❜❜
❝ दोस्ती प्यार से भी बड़ी है
क्योंकि  दोस्त कभी बेवफा नहीं होते ❜❜
❝ जिनके पास अपने है वो अपनों से झगड़ते है
जिनका कोई नहीं होता उसके
दोस्त ही सब कुछ होते है ❜❜
❝ दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर बातें रह
जाती है कहानी बन कर पर दोस्त तो
हमेशा दिल के करीब रहते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखों
का पानी बनकर ❜❜
 
 
Friendship Shayari In Hindi Image

 

❝ ख़ुशबू की तरह मेरी सांसों में रहना लहू बन
कर मेरी नस नस में बहना दोस्ती होती
है रिश्तों का अनमोल गहना इसलिए
दोस्त को कभी अलविदा न कहना ❜❜
❝ दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते है
चाँद सितारों से हो तो उसे जन्नत कहते है
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते है
और आपसे हो तो किस्मत कहते है ❜❜
 
शायरी दोस्त के लिए फोटो
❝ एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते कुछ हमारे
होकर भी हमारे नही होते आपसे दोस्ती
करने के बाद महसूस हुआ कौन
कहता है तारे ज़मी पर नही ❜❜
❝ सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते
न किसी की नज़रों में न किसी
 के कदमों में ❜❜
 
❝ कोई दौलत पर नाज़ करते है कोई शोहरत
पर नाज़ करते है  जिसके साथ आप
जैसा दोस्त हो वो अपनी किस्मत
पर नाज़ करते है ❜❜
❝ एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जायेंगे
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नही आएंगे
जब कोई साथ ना दे तो आवाज़
हमे देना ,आसमान पर होंगे
तो भी लौट के आयेंगे ❜❜
❝ गुज़र जाता हैं वक्त कुछ यादें बनकर
महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर
मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है
कभी होठों की मुस्कान बनकर
तो कभी आँखों के आँसू बनकर ❜❜
 
शायरी दोस्त के लिए फोटो
 
❝ दोस्ती का रिश्ता रिश्तेदारी से अच्छा होता है
क्योंकि रिश्तेदारों से रिश्ता खून का होता है
और दोस्तों से रिश्ता दिल का होता है और
दिल वह है जो सारे जिस्म को खून पहुचाता है ❜❜
 
 
❝ दोस्ती कुछ ऐसी हंसी हुआ करती थी
दिन रात खेलते हुए रंगीन हुआ करती थी
कभी दोस्ती रुलाती थी तो कभी हसाती थी
इतनी अनमोल थी कि कभी गिले शिकवे नहीं करती थी ❜❜
 
 
❝ दिल्लगी दोस्तों के नाम नहीं होती
दिलदारी दोस्तों की शान नहीं होती 
कहीं भी रहो पर रहोंगे दिल में मेरे
यही सच्ची दोस्ती की पहचान होती है ❜❜
 
 
Friendship Shayari In Hindi Image
 
❝ दिल की किताब कुछ इस तरह बताई है
हर पन्ने पर आपकी याद समाई है
कहीं फट ना जाए एक भी पन्ना
इसलिए हर पन्नों पर दोस्ती की लेमीनेशन करवाई है ❜❜
 
 
❝ जो पल-पल चलती रहे उसे जिंदगी कहते हैं 
जो हर पल जलती रहे उसे रौशनी कहते हैं 
जो पल पल खिलती रहे उसे मोहब्बत कहते हैं 
और जो साथ न छोड़े उसे दोस्ती कहते हैं ❜❜
 
 
❝ कितना कुछ जानता होगा वो दोस्त मेरे बारे में
जो मेरी मुस्कुराहट देख कर कहता है
चल बता उदास क्यों है ❜❜
 
हैल्लो दोस्तों कैसा लगा सायरी दोस्त के लिए फोटो Friendship shayari in Hindi image शायरी दोस्त के लिए फोटो हमें Comment  करके ज़रूर बताए ,यदि आपके दिल में भी कोई Dosti shayari है तो उसे नीचें ज़रूर लिखे, और इस पोस्ट को अपने प्यारे दोस्तों को भेजना ना भूले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top