प्यार भरी शायरी दो लाइन | 2 Line Love Shayari in Hindi

प्यार भरी शायरी दो लाइन- 2 Line Love Shayari in Hindi : दोस्तों हर कोई अपने जिंदगी में कभी न कभी प्यार करता ही है चाहे वो लड़का हो या लड़की,दोस्तों प्यार एक बहुत ही प्यारा एहसास है, जिसे भी एक बार सच्चा प्यार हो जाता है वो इन्सान अपने आप को बहुत ही खुश महसूस करता है, अगर आप भी किसी से प्यार करते है तो उन्हें हमेशा खुश रखे उनका हमेशा साथ दे जब वो मुसीबत में हो और अपने प्यार का Care भी करे, 

दोस्तों यदि आप भी किसी से सच्ची मोहब्बत करते है और उन्हें एहसास दिलाना चाहते है की आप उनसे कितना प्यार करते है तो आप ये  प्यार भरी शायरी उन्हें भेज सकते है और अपने प्यार का इजहार कर सकते है .

प्यार भरी शायरी दो लाइन- 2 Line Love Shayari in Hindi

❝ तुम मुझे छोड़ नहीं पाओगी
मै तुम्हारी चाय बन
जाऊंगा ❜❜

❝ Tum Mujhe Chor Nahi Paaoge
Mai Tumhari Chai Ban
Jaunga ❜❜

❝ समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो
होनी चाहिए  ❜❜

❝ मुझे अच्छा लगता है तुझसे गुफ्तगू करना
ऐसा लगता है कि लौट आया हो
कोई अपना ❜❜

❝ सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो
जाती है ❜❜

❝ मैं तब भी तेरा रहूंगा
जब मैं नहीं रहूँगा ❜❜

❝ Mai tab Bhi Tere Rahunga
Jab Mai Nahi Rhunga ❜❜

❝ शायद वो अपना वजूद छोड़ गया है मेरी हस्ती में
यूँ सोते-सोते जाग जाना मेरी आदत
पहले कभी न थी ❜❜

2 Line Love Shayari in Hindi

❝ वहां तक चल चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम
भी बदल जाना ❜❜

❝ खींच लेती है हर बार मुझे तेरी मोहब्बत
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ
आखिरी बार तुझसे ❜❜

❝ बदला वफाओं का देंगे बहुत सादगी से हम
तुम हमसे रूठ जाओ और
ज़िंदगी से हम ❜❜

Love Shayari in Hindi 2 Lines

❝ मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी
मोहब्बत से है ❜❜

❝ मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है
जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच
लेता हूँ  ❜❜

❝ मेरे घर की दर-ओ-दीवार पर अब आइना नहीं
तेरी आँखों में ही खुद को पा
लिया मैंने ❜❜

❝ हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत
ही हुई है  ❜❜

❝ दो चार लफ्ज़ प्यार के लेकर हम क्या करेंगे
देनी है तो वफ़ा की मुकम्मल
किताब दे दो ❜❜

❝ अपना तो चाहतों में बस यही उसूल है
जब तू कबूल है तो तेरा सब
कुछ कबूल है ❜❜

❝ उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर
जिनको दिल से निकालो तो जान
निकल जाती है ❜❜

❝ तुम मुझे एक मौका तो दो ऐतबार बनाने का
थक जाओगे मेरी वफाओं के
साथ चलते चलते ❜❜

❝ इसी का नाम मोहब्बत हैं
आँखों में समंदर हो फिर भी
प्यास रहती हैं ❜❜

❝ ​ख्यालों में ​उसके मैंने बिता दी ज़िंदगी सारी
​​इबादत कर नहीं पाया ख़ुदा नाराज़
मत होना​ ❜❜

❝ इंतजार, इज़हार इबादत सब तो किया मैंने
और कैसे बताऊँ कि प्यार की
गहराई क्या है ❜❜

प्यार भरी शायरी दो लाइन
❝ बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में
न वो खुद क़ैद कर सके न हम
आज़ाद हो सके ❜❜

❝ दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते सनम
एक जान है जब दिल चाहे
माँग लेना  ❜❜

❝ बच जाए जवानी में जो इश्क की हवा से
होता है फ़रिश्ता कोई इंसान
नहीं होता  ❜❜

2 Line Love Shayari in Hindi
 

❝ जब खामोश आँखों से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की
शुरुआत होती है तुम्हारे ही ख्यालों में खोये
रहते हैं पता नहीं कब दिन और
कब रात होती है  ❜❜

❝ तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी
अब हर परेशानी के लिए कसूरवार
इश्क तो नहीं ❜❜

❝ अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे
तो अपने नाम के साथ तुझें
हर बार लिखू ❜❜

❝ ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है  ❜❜

❝ जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का
समंदर तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन
किसी और के अंदर ❜❜

❝ अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा, तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा कसम है
खुदा की खुदा से भी मांगा ❜❜

❝ इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार
हो जाता है  ❜❜

❝ तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही
फिक्र का भी है  ❜❜

2 Line Love Shayari in Hindi
 

❝ मैं खुश हूं की मुझे मेरा प्यार मिल गया करीब घर के ही मुझे मेरा यार
मिल गया क्यों नाज ना करु मैं अपनी किस्मत पर
चांद से भी हसीन मुझको दीदार मिल गया ❜❜

❝ कुछ लम्हे और उसका साथ चाहता थाआँखों में थमी वो बरसात चाहता था
जनता हूँ बहुत चाहती थी वो मगर उसकी जुबान से
एक दफा इजहार चाहता था   ❜❜

❝ मेरी जिंदगी का रखवाला तू फिर क्यों करू मैं फिकर जमाने की
मेरे साथ होता है हरपाल तू फिर क्या मजाल
दुख के पास आने की  ❜❜

❝ कुछ सिमटी हुई छोटी सी दुनिया है मेरी
इस दिल की गहरियों में आपको
ले जाऊं कैसे  ❜❜

❝ चलो मुस्कान की वजह ढूढ़ते है
तुम हमे ढूंढो हम तुम
ढुंढते है  ❜❜

प्यार भरी शायरी

❝ तू है मेरी मन चाही दुआ
और कुछ न माँगू एक
तेरे सिवा  ❜❜

❝ Tu hai meri man chahi dua
Aur kuch na mangu
ek tere siwa ❜❜

❝ सांसे थम गयी उन्हें करीब पाकर शिकायतें
तो बहुत थी लेकिन मोहब्बत
ज्यादा थी ❜❜

❝ फ़र्ज़ करो तुम मेरे हो और
फ़र्ज़ कभी छोड़े
नहीं जाते  ❜❜

❝ Farz karo tum mere ho aur
farz kabhi chhode
nahi jate ❜❜

❝ मैं जप्त कर लूँ सारी थकावटें तेरी
तू एक बार मेरी बाजुओं में
आ तो सही  ❜❜

2 Line Love Shayari in Hindi
 

❝ कितना प्यार करते हैं तुमसे हमें कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिन
रहना नहीं आता  ❜❜

❝ जो आँख भी मिलने की इजाज़त नहीं देता
दिल उसको नज़रों में बसने
पे तुला है  ❜❜

❝ मेरे लिए सुकून का मतलब आपका वो थोड़ा
सा वक़्त जो सिर्फ मेरे लिए
होता है  ❜❜

❝ आ बैठ मेरे सामने तुझसे बात करूँ
लफ्ज़ एक न बोलूं ज़िन्दगी तेरे
नाम करूँ   ❜❜

खूबसूरत प्यार भरी शायरी 2 Line

❝ मुस्कुराके ख़िताब करते हो
आदतें क्यों ख़राब
करते हो  ❜❜

❝ Muskurake khitab karte ho
aadaten kyon kharab
Karte ho ❜❜

❝ तेरा जन्नत में साथ माँगा है
ये दुनिया तो महज़
फ़ानी है  ❜❜

❝ Tera zannat me sath manga hai
Ye duniyan to mahaz
Faanee hai ❜❜

❝ मरते तो लाखों होंगे तुझ पर हम तो
बस तुम्हारे साथ जीना
चाहते हैं  ❜❜

❝ भरोसा दुआ वफ़ा ख्वाब मोहब्बत
कितने नामों में सिमटे हो
सिर्फ एक तुम  ❜❜

2 Line Love Shayari in Hindi
 

❝ सुना है बहुत शौक़ है आपको हुक्मरानी का
ये दिल सल्तनत है आपकी बस
राज़ कीजिये  ❜❜

❝ तेरी चाहत का इतना हिस्सा है मेरे वजूद में
तुझे खुद से निकलूं तो बाक़ी
कुछ नहीं बचता  ❜❜

❝ अधूरी बात है लेकिन मेरा कहना जरूरी है
मेरी सांस चलने तक तेरा
होना ज़रूरी है  ❜❜

❝ इश्क़ ही इश्क़ है जहाँ देखो
सारे आलम में भर रहा
है इश्क़  ❜❜

❝ Ishq hee ishq hai jahaan dekho
Saare aalam mein bhar raha
Hai ishq ❜❜

Pyar Shayari Hindi 2 Line

❝ वो जो महफ़िलों के मुर्शिद थे
आज तेरे इश्क़ के मुरीद
कहलाये  ❜❜

❝ Vo jo mahafilon ke murshid the
Aaj tere ishq ke mureed
Kahalaaye ❜❜

❝ आंसू बहा बहा के होते नहीं हैं कम
कितनी अमीर होती हैं
आँखें गरीब की  ❜❜

❝ तुम हजार बार रूठोगे तो मना लूंगा
मगर मोहब्बत में शामिल कोई
दूसरा न होने देना  ❜❜

❝ क्यों डर से बंद करते हो आंखें
यक़ीन करो कोई चूमने से
नहीं मरता ❜❜

2 Line Love Shayari in Hindi
 

❝ तेरे दिल में ठिकाना चाहती हूँ
मैं कुछ लम्हे बिताना
चाहती हूँ  ❜❜

❝ तेरी सादगी तेरी आज़जी तेरी हर अदा कमाल है
मुझे फख्र है मुझे नाज़ है मेरा यार
बे मिसाल है  ❜❜

❝ उठ उठ कर देखेंगे लोग
हम बैठ जाएंगे बराबर
में तुम्हारे  ❜❜

❝ Uth uth kar dekhenge log
Ham baith jaenge baraabar
Mein tumhaare  ❜❜

❝ सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत
देखनेफिर लौटने का इरादा हम तुमपे
छोड़ेंगे ❜❜

Pyar Bhari Shayari in Hindi 2 Lines

❝ हम इतने खूबसूरत नहीं है जानेमन मगर हाँ
आंख भर देख लें उसे उलझन
में डाल देते हैं  ❜❜

❝ क्या हुआ अगर मेरे लब तेरे लब से लग गए
नाराज़ हो रही हो तो बदला
ही ले लो तुम ❜❜

❝ मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं
आधी तुझे सताने से हैं आधी
तुझे मानाने से हैं  ❜❜

❝ हमको मंजूर है क़यामत है
वो जो कह दे अगर
तुम्हारी हूँ  ❜❜

2 Line Love Shayari in Hindi
 

कोई कितना भी खूबसूरत हो
आप जैसा तो हो ही नहीं
सकता ❜❜

❝ इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये इस दिल से
उनकी यादें कैसे मिटाये हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं
इन धड़कनों को उनके बिन
अब कैसे चलाये  ❜❜

❝ तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है क्यों ये दिल सिर्फ तुझ
पे ही मरता हैन जाने कितना नशा है तेरे इश्क में
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है  ❜❜

❝ न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ न जाने क्यों ये दिल
बेकरार हुआ तू कभी मेरे सामने तो आया नही
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना
मुझे प्यार हुआ  ❜❜

Love line in Hindi

❝ मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है मैंने तो हर
दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है ये ज़माना लाख जले हमारी
मोहब्बत से मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत
करने की सजा मांगी है  ❜❜

❝ ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो ज़िन्दगी में
अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो ये रिश्ते बड़े किस्मत
वालों को मिलते हैंज़िन्दगी में रिश्तों को
निभाना सीखो ❜❜

❝ तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है तू ही सादगी तू ही
मुस्कान है जी चाहता है बस यही कहता रहूँ
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है  ❜❜

2 Line Love Shayari in Hindi
 

❝ दिल के कोने से एक आवाज़ आती है हमें हर पल
उनकी याद आती है दिल पूछता है बार बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती है  ❜❜

❝ मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का
कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ❜❜

❝ ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए ना जाने कैसे हम
आपके काबिल हुए ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ❜❜

❝ सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे चाँद वो जो रात
भर तारों का साथ दे प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे  ❜❜

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

❝ ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते  ❜❜

❝ सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना जो दिल में हो वो खवाब
ना तोडना हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको सिर्फ
सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना ❜❜

❝ जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता जाने क्यों हालेदिल बताना
नहीं आता क्यों साथी बिछड़ जाते है मसे शायद
हमें ही साथ निभाना नहीं आता  ❜❜

प्यार भरी शायरी दो लाइन

❝ ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती सादगी भी सिंगार से कम
नहीं होती ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती  ❜❜

❝ एक सपने की तरह सजा कर रखु अपने इस दिल में हमेशा
छुपा कर रखु मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु  ❜❜

❝ मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना एक साथ गुज़ारे
पल को दिल में बसा लेना नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना  ❜❜

❝ तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागाजैसे हर अमावस
में चांद मागा रूठ गया वो खुदा भी हमसे  जब
हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा ❜❜

2 Line Love Shayari in Hindi
 

❝ नज़रों से देखो तो आबाद हम हैं दिल से देखो तो
बर्बाद हम हैं जीवन का हर लम्हा दर्द से भर
गया फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं ❜❜

❝ आँखें तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है सच्ची चाहत तो
सदा बे-ज़ुबान होती है प्यार में दर्द भी मिले तो क्या
घबरानासुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है ❜❜

❝ किसी के साथ दिल लग जाने को प्यार नहीं कहते  जिसके बगैर दिल
न लगे उसे प्यार कहते हैं जो मैं दिन को भी कहूं रात वो
इकरार करे मुझे हसरत है कोई यूँ  भी मुझे प्यार करे ❜❜

❝ रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती
है किस्मत मेरी ❜❜

प्यार भरी शायरी दो लाइन

❝ मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी
तन्हा नहीं रहता ❜❜

❝ वो तो खुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसला फूल का है फूल
किधर जाएगा ❜❜

❝ इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे
तो गुनाह लगता है ❜❜

❝ अगर इश्क करो तो आदाब ए वफ़ा भी सीखो
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत
नहीं होती ❜❜

❝ तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल
तू खुदा तो नहीं फिर हर
जगह क्यों है ❜❜

दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको प्यार भरी शायरी दो लाइन- 2 Line Love Shayari in Hindi  पसंद ज़रूर आया होगा, इनमे से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी हमे कमेंट करके ज़रूर बताए यदि आपके दिल में भी कोई  2 Line Love Shayari  है तो उसे नीचें कमेंट में ज़रूर लिखे हमे बहुत ख़ुशी होगी, आप हमारी शायरी कहा से पढ़ रहे है हमे ज़रूर बताए आप अपने राज्य और जिले का नाम लिख सकते है.

Leave a Comment